LPG गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ ज़रूरी, ऐसे करें लिंक !

LPG गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ ज़रूरी, ऐसे करें लिंक !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने LPG Gas Connection को Aadhaar से Link कर सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि आय दिन हमें Bank Account, Mobile Number, Pan Card को Aadhaar से Link करने की ख़बरें मिल रही है | जिसके बीच अब एक और नई ख़बर सामने आई है, जिसमें कि LPG Gas Connection को Aadhaar के साथ Link करना ज़रूरी बताया गया है |

इसलिए दोस्तों अब आपको अपने LPG Gas Connection को भी Aadhaar से Link करना ही होगा ताकि आप गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्स‍िडी का फायदा उठा सकें | यदि आप अपने LPG Gas Connection को Aadhaar से Link नहीं करते हैं तो आपको गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्स‍िडी नहीं मिलेगी | आप अपने LPG Gas Connection को निचे दिए गए कुछ आसान तरीकों से अपने Aadhaar Card से Link कर सकते हैं |


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन तरीकों के बारे में बताना शुरू करते हैं -

ऐसे करें LPG गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक -

1. Through Distributor -

अपने LPG Gas Connection को अपने Aadhaar Card से Link करने के लिए आपको अपने Gas Providers की Official Website पर जाना होगा | और फिर वहाँ से Aadhaar Link करने का एक Form Download करना होगा | फिर उस Form को भरकर अपने LPG Distributor के पास Submit करना होगा |

Successfully Form Distributor के पास Submit करने के बाद आपका LPG Gas Connection आपके Aadhaar Card से Link हो जाएगा |

2. Through IVRS (Interactive Voice Response System) -

आप चाहें तो दोस्तों अपने जिले के IVRS नंबर पर फ़ोन करके भी अपने LPG Gas Connection को अपने Aadhaar से Link कर सकते हैं | जिसके लिए आपको बस IVRS पर बताई जाने वाले दिशा निर्देशों का पालन करना होगा | फिर उसके बाद आपका LPG Gas Connection आपके Aadhaar से Link हो जाएगा |


लेकिन यहाँ पर दोस्तों एक बात का ध्यान रखें कि हर जिले का अलग IVRS Number होता है | जिसका पता करने के लिए आप Gas Provider की Website पर जा सकते हैं | या फिर अपने LPG Distributor से अपने जिले का IVRS Number ले सकते है |

3. By Sending a SMS -

आप चाहें तो एक Message भेजकर भी अपने LPG Gas Connection को अपने Aadhaar से Link कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपना Mobile Number अपने LPG Distributor के साथ Link करना होगा | फिर उसके बाद अपने Mobile Number से Gas Provider Company को एक Message भेजना होगा | फिर उसके बाद आपका LPG Gas Connection आपके Aadhaar Card से Link हो जाएगा |

4. By Post -

आप चाहें तो दोस्तों पोस्ट के ज़रिए भी अपने LPG Gas Connection को अपने Aadhaar से Link कर सकते हैं | जिसके लिए आपको Gas Providers की Official Website पर जाकर एक  Form Download करना होगा | फिर उस Form को भरकर दिए गए पाते पर By Post भेजना होगा |


यदि आप वर्तमान समय में किसी और शहर में मौजूद हैं, तो आप इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने LPG Connection को अपने Aadhaar से Link कर सकते हैं |

5. Through Call Center -

आप चाहें तो अपने LPG Gas Connection के Call Center पर Call करके भी अपने LPG Gas Connection को अपने Aadhaar से Link कर सकते हैं | जिसके लिए आपको बस Call Center में एक फ़ोन करना होगा और बताए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा |

6. Online -

आप चाहें तो दोस्तों अपने LPG Gas Connection को ऑनलाइन भी अपने Aadhaar Card से Link कर सकते हैं | जिसके लिए आपको निचे दिए गए Link पर Click करना होगा -

Click Here To Link LPG Gas Connection With Aadhaar

इस Link पर Click करने के बाद आप एक Web Page पर पहुँच जाएँगे, जहाँ आपको कुछ ज़रूरी जानकारी दर्ज करनी होगी | फिर उसके बाद Aadhaar Number को Link करने की Process को Follow करना होगा | Linking Process को पूरा करते ही आपका LPG Gas Connection आपके Aadhaar Card से Link हो जाएगा |

फिलहाल दोस्तों यह Link अभी काम नहीं कर रहा है लेकिन जल्द ही आप इस Link द्वारा अपने LPG Gas Connection को अपने Aadhaar Card से Link कर पाएँगे |

इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और उम्मीद करते हैं कि आपको यह ख़बर बहुत पसंद आई होगी |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here