अब फेसबुक के ज़रिए ऑनलाइन बुक कर पाएँगे गैस सिलेंडर, जानें क्या है बुकिंग की प्रोसेस !

अब फेसबुक के ज़रिए ऑनलाइन बुक कर पाएँगे गैस सिलेंडर, जानें बुकिंग प्रोसेस !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी ख़बर लेकर आएँ हैं, जिसे जानकर आपको बहुत खुश होगी | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि Facebook ऑनलाइन चैट करने का एक सबसे अच्छा माध्यम है | जहाँ पर हम अपने दोस्तों, परिवार वालों, आदि से ऑनलाइन चैट कर सकते हैं | तथा उन्हें फोटो और विडियो अपलोड करके भेज सकते हैं |

लेकिन अब Facebook केवल चैट और फोटो, विडियो के लिए ही नहीं रह गया है | बल्कि अब आप इससे ऑनलाइन गैस बुकिंग करके अपने घर की ज़रूरतों को भी पूरा कर सकते हैं | Facebook की इस सुविधा का लाभ आप सभी लोग फ्री में उठा सकते हैं | IOC (Indian Oil Corporation) द्वारा इस सुविधा की शुरुवात की गई है, जिसका लाभ आप सभी IOC उपभोगताओं को मिलेगा |


इस सुविधा को लाने का कारण बुकिंग और डिलीवरी की पारदर्शिता को बढ़ाना है | ऐसा करके आम जनता के लिए IOC ने एक बहुत ही अच्छा काम किया है | तो चलिए दोस्तों अब हम आपको Facebook पर ऑनलाइन गैस बुकिंग करना सिखाते हैं -

फेसबुक पर ऑनलाइन ऐसे बुक करें गैस सिलेंडर -

Facebook पर ऑनलाइन सिलेंडर बुक करने के लिए आपको निचे दिए Steps को Follow करना होगा |

Step 1. सबसे पहले आपको Facebook पर Search Box में IOC (Indian Oil Corporation) लिखकर Search करना होगा |




Step 2. उसके बाद आपको Search Result में सबसे पहले आए Page पर Click करके IOC का Facebook Page खोलना होगा |



Step 3. IOC का Official Facebook Page खोलने के बाद आपको Book Now Button पर Click करना होगा |


Step 4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपका नाम और आपकी Email ID पहले से दर्ज होगी |

Step 5. फिर उसके बाद आपको अपनी LPG ID Type करके Continue Button पर Click करना होगा |


Step 6. LPG ID Submit करते ही आपकी Email ID Gas Agency में अपने आप Registered हो जाएगी |

Step 7. इसके बाद फिर से आपके सामने Book Now का Option आएगा, जिस पर आपको Click करना होगा |

Step 8. फिर आपको अपना नाम और Gas Agency का नाम दिखेगा और फिर एक Click करते ही आपकी गैस बुक हो जाएगी | 

Step 9. साथ ही साथ Gas Agency में Registered आपके मोबाइल नंबर और Email ID पर भी बुकिंग का मैसेज आ जाएगा |

तो दोस्तों इस तरह से आप Facebook पर बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन Gas Cylinder Book कर सकते हैं |

दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इस पर Like, Share और Comment करना ना भूलें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) अब घर बैठे पता करें अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी, बस फॉलो करें यह तरीका !

2.) एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ ज़रूरी, ऐसे करें लिंक !

3.) आपके आधार कार्ड का कब और कहाँ हुआ है इस्तेमाल, ऑनलाइन ऐसे जानें !

4.) गूगल मैप्स बाइकर्स के लिए लाया नया मोटरसाइकिल मोड, जानें क्या है खास ! 

5.) सवाल: क्या रात भर फोन चार्ज करने से खराब हो जाएगा ? जानें इस प्रश्न का उत्तर !
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here