अब सिर्फ 4 रूपए में पोर्ट होगा आपका मोबाइल नंबर, जानें क्या है पूरी ख़बर !
अब सिर्फ 4 रूपए में पोर्ट होगा आपका मोबाइल नंबर, जानें क्या है पूरी ख़बर !
नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप Mobile Number Portability से जुड़ी एक ताज़ा ख़बर के बारे में जानेंगे, जो की आप सभी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है | यदि आप भी उस खबर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि वर्तमान में Mobile Number Port कराने के लिए हमसे 19 रूपए शुल्क के रूप में लिए जाते हैं |
लेकिन अब जल्द ही आपको अपना Mobile Number Port कराने के लिए 19 रूपए नहीं देने होंगे | क्योंकि TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने सभी Telecom Companies को यह प्रस्ताव दिया है की वे इस शुल्क को कम करके 4 रूपए करें | नवम्बर 2009 में जब MNP शुरू हुई थी, तब TRAI ने 19 रूपए Porting Charge तय किया था |
केंद्र सरकार ने पूरे देश में MNP की सुविधा 3 जुलाई 2015 को शुरू की थी लेकिन यह पहले केवल एक सर्किल में ही लागू थी | इस सुविधा से लोग अपने मोबाइल नंबर को किसी भी दुसरे मोबाइल ऑपरेटर में बदल सकते हैं | वर्तमान में सभी Telecom Companies द्वारा यह सुविधा अपने ग्राहकों को मुहैया कराई जाती है | जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता हैं |
TRAI के मुताबिक Mobile Number Port कराने के लिए लोगों से 19 रूपए परामर्श शुल्क लिया जाता है | लेकिन अब इस शुल्क को TRAI ने 80 फीसदी तक कम करने लिए कहा है | जिससे की लोगों को कम दाम में यह सुविधा मुहैया कराई जा सके | क्योंकि Mobile Number Port करवाने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है | ऐसे में लोगों के लिए 19 रूपए परामर्श शुल्क बहुत ज़्यादा है |
साथ ही साथ TRAI का यह भी कहना है कि वास्तव में Mobile Number Port कराने में जो लागत आती है, वो इस दौरान कम हुई है | जिस वजह से सभी Telecom Companies को यह परामर्श शुल्क घटाना चाहिए | फिलहाल के लिए MNP से जुड़े Draft में 4 रूपए शुल्क तय किया गया है | लेकिन इस शुल्क को सही मायने में कम करने के लिए लोगों से 29 दिसम्बर 2017 तक उनकी प्रतिक्रियाएँ माँगी गई है |
अब बस देखना यह है कि भविष्य में लोगों को Mobile Number Port करवाने के लिए कितना शुल्क देना पड़ता है | मतलब की सच में क्या यह शुल्क 19 रूपए से घटकर 4 रूपए होता है या नहीं | इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |
दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे Like Share और Comment करना ना भूलें |
इसके अलावा यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) एसबीआई की "रिवॉर्ड स्कीम" देगी हर खरीदारी पर कुछ "रिवॉर्ड प्वाइंट", ऐसे उठाएँ फायदा !
2.) अब फेसबुक के ज़रिए ऑनलाइन बुक कर पाएँगे गैस सिलेंडर, जानें क्या है बुकिंग की प्रोसेस !
3.) अब घर बैठे पता करें अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी, बस फॉलो करें यह तरीका !
4.) अपने एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ ज़रूरी, ऐसे करें लिंक !
5.) काउंटर पर BHIM App से लें रेल टिकट, Free सफ़र समेत मिलेंगे यह 5 फायदे !
1.) एसबीआई की "रिवॉर्ड स्कीम" देगी हर खरीदारी पर कुछ "रिवॉर्ड प्वाइंट", ऐसे उठाएँ फायदा !
2.) अब फेसबुक के ज़रिए ऑनलाइन बुक कर पाएँगे गैस सिलेंडर, जानें क्या है बुकिंग की प्रोसेस !
3.) अब घर बैठे पता करें अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी, बस फॉलो करें यह तरीका !
4.) अपने एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार कार्ड से लिंक करना हुआ ज़रूरी, ऐसे करें लिंक !
5.) काउंटर पर BHIM App से लें रेल टिकट, Free सफ़र समेत मिलेंगे यह 5 फायदे !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here