सवाल: क्या रात भर फोन चार्ज करने से खराब हो जाएगा ? जानें इस प्रश्न का उत्तर !
सवाल: क्या रात भर फोन चार्ज करने से खराब हो जाएगा ? जानें इस प्रश्न का उत्तर !
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि टेक्नोलॉजी में कितनी तेज़ी से विकास हो रहा है | जिसके चलते हमें रोज़ाना कुछ ना कुछ नया देखने को मिल रहा है | अब ऐसे में यदि आप लोग सोचते हैं कि फ़ोन रात भर चार्ज करने से ख़राब हो जाता है, तो इसका जवाब है "नहीं" | लेकिन यही प्रश्न यदि आप 5-6 साल पहले पूछते तो इसका जवाब शायद हाँ हो सकता था | क्योंकि उस समय टेक्नोलॉजी में इतना विकास नहीं हुआ था, जितना की आज के समय में हुआ है |
पहले जो फ़ोन हम लोग इस्तेमाल करते थे वो आज की तरह स्मार्ट नहीं होते थे | मतलब कि उन्हें केवल कॉल करने या कॉल रिसीव करने के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता था | लेकिन आज हम फ़ोन द्वारा वो सब काम कर सकते हैं जो कि कंप्यूटर में करा करते था | क्योंकि अब हमारा फ़ोन केवल फ़ोन नहीं रहा बल्कि अब वो Smartphone बन चुका है | जिसमें की हम बहुत से काम बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं और वो भी बहुत ही कम समय में |
पहले के समय में फ़ोन में ऑटो कट ऑफ चार्जिंग जैसा कोई सिस्टम मौजूद नहीं होता था लेकिन अब सभी Smartphones में यह System आता है | जिसकी वजह से फ़ोन अगर Full Charge हो जाता है तो उसकी Charging अपने आप बंद हो जाती है | कई लोगों के मन में यह सवाल भी आता है कि फ़ोन को रात भर चार्ज करने से उसकी बैटरी फट जाती है या ख़राब हो जाती है | जबकि इस प्रश्न का उत्तर भी "नहीं" ही है |
कई लोगों का तो यह भी कहना है कि फ़ोन चार्ज करते समय कभी बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे फ़ोन बहुत गरम हो जाता है | जबकि ऐसा कुछ नहीं होता है, अगर फ़ोन को चार्ज करते समय बात करने पर आपका फ़ोन गरम होता है | तो मतलब की यह आपके फ़ोन के Hardware या Software की दिक्कत है और इससे ज़्यादा कुछ नहीं | इसलिए अपने दिमाग से ऐसे फ़ालतू प्रश्नों को निकाल दें |
दोस्तों आपने देखा होगा कि जब आप अपना फ़ोन चार्जिंग में लगाते हैं तो उसमें एक लाइट जलती है | जो कि फ़ोन के Full Charge होने पर अपना रंग बदल देती है या फिर बंद हो जाती है | इसका मतलब यह है कि जैसे ही आपका फ़ोन Full Charge हो जाता है तो उसकी चार्जिंग अपने आप बंद हो जाती है | यह सब इसलिए होता है क्योंकि फ़ोन में एक सेंसर लगा होता है जो कि फ़ोन के Full Charge होने पर चार्जिंग बंद कर देता है | इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) गूगल मैप्स बाइकर्स के लिए लाया नया मोटरसाइकिल मोड, जानें क्या है खास !
2.) How To Register For e-Statement For SBI Account Online Step By Step ?
3.) How To Register / Update Email ID in SBI Account Online Step By Step ?
4.) How To Link Aadhaar Card With Bank Of India Account Online in Hindi ?
5.) मोबाइल डेटा को बचाने के लिए गूगल ने लॉन्च की Datally App, जानें क्या है ख़ास !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here