All Banks Missed Call Numbers To Check Mini Statement / Last 5 Transactions ?

All Banks Missed Call Numbers To Check Mini Statement/  Last 5 Transactions ?

दोस्तों अब वो ज़माना गया, जब आपको अपने Bank Account का Mini Statement देखने के लिए बैंक या एटीएम जाना पड़ता था | क्योंकि अब आप घर बैठे बैठे अपने मोबाइल नंबर से केवल एक मिस्ड कॉल देकर अपना Mini Statement देख सकते हैं | ज़्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान की है | जिसमें मिस्ड कॉल के ज़रिए अपनी Last 5 Transactions आसानी से देखी जा सकती है | यह सुविधा आमतौर पर Missed Call Banking नाम से जानी जाती है |

इस सुविधा की मदद से आप घर बैठे बैठे अपने बैंक अकाउंट का Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त कर सकते हैं | इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होता है | मतलब की सभी बैंकों में यह सुविधा फ्री में मुहैया कराई जाती है | जिसे हम सभी लोग घर बैठे-बैठे बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं | अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर आप अपना Mini Statement देख सकते हैं |

यह अपना Mini Statement चेक करने का सबसे तेज़ और आसान तरीका है, जिसे आप कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं | अपना Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त करने के लिए आपको बस निचे दिए गए Numbers पर एक मिस्ड कॉल देनी होगी |


हर बैंक का Missed Call Number अलग होता है, इसलिए आपका अकाउंट जिस बैंक में है केवल उसी के नंबर पर मिस्ड कॉल दें |

All Banks Missed Call Numbers To Check Mini Statement / Last 5 Transactions - 

मिस्ड कॉल सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका Mobile Number आपके Bank Account में Registered होना ज़रूरी है, अन्यथा आप मिस्ड कॉल सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएँगे |

Banks
 Missed Call Numbers
HDFC Bank
 1800-270-3355
DENA Bank
09278656677
Bank Of Baroda 
8468001122
UCO Bank
 09213125125
Central Bank of India
95551-44441
Vijaya Bank
 1800-103-5535
Indian Bank
 09289592895
Canara Bank
 09015734734 (in English), 09015613613 (in Hindi)
IDBI Bank
 1800-843-1133
ICICI Bank
 02230256868
AXIS Bank
 1800-419-6969

इन बैंकों के अलावा दोस्तों यदि आप किसी और बैंक का Mini Statement Missed Call के ज़रिए प्राप्त करना चाहते हैं | तो उसके लिए आपको अपने Registered Mobile Number से एक Message भेजना होगा |

For Bandhan Bank

1.) सबसे पहले अपने RMN से यह Message Send करें - SETPRIME<space>Account Number & Send it to - 9223011000.


2.) उसके बाद Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त करने के लिए यह नंबर Dial करें - 9223008777.

For Federal Bank -

1.) सबसे पहले अपने RMN से यह Message Send करें - ACTBAL<space>Account Number & Send it to - 9895088888.

2.) उसके बाद Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त करने के लिए यह नंबर Dial करें - 8431600600.

For Yes Bank -

1.) सबसे पहले अपने RMN से यह Message Send करें - YESREG <space> Customer ID & Send it to +91-9840909000.

2.) उसके बाद Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त करने के लिए यह नंबर Dial करें - 09223921111.

For Allahabad Bank -

1.) सबसे पहले अपने RMN से यह Message Send करें - REG<space>Account Number & Send it to - 9223150150.

2.) उसके बाद Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त करने के लिए यह नंबर Dial करें - 9224150150.

3.) Allahabad Bank Account के Balance और Mini Statement को देखने के लिए आपको एक ही नंबर Dial करना है |

For State Bank of India (SBI) -

1.) सबसे पहले अपने RMN से यह Message Send करें - REG<space>Account Number & Send it to - 0922348888.

2.) उसके बाद Mini Statement SMS के ज़रिए प्राप्त करने के लिए यह नंबर Dial करें - 09223866666.

3.) इसके अलावा ज़्यादा जानकारी जानने के लिए “HELP” लिखकर “09223588888” पर भेजें |

तो दोस्तों ये थी All Banks Missed Call Numbers To Check Mini Statement / Last 5 Transactions की List |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - All Banks Missed Call Numbers To Check Mini Statement / Last 5 Transactions.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) How To Activate/ Register For State Bank Rewardz (SBI Rewardz) Online ?

2.) All Banks Missed Call Numbers To Check Your Account Balance.

3.) How To Register/ Activate Bank of Baroda Internet Banking Online ?

4.) SBI अकाउंट से बिना नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के आधार कार्ड लिंक करें !

5.) How To Register And Activate Bank of Baroda M Connect Plus Mobile Banking ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here