Benefits And Advantages Of Aadhaar Card | आधार कार्ड होने के फायदे |

Benefits And Advantages Of Aadhaar Card | आधार कार्ड होने के फायदे |

आज के इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड से होने वाले फायदों के बारे में बताएँगे, जो आप सभी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि वर्तमान में अगर आपके पास अपना आधार कार्ड नहीं है तो आप कुछ नहीं सकते | वैसे तो दोस्तों हम सभी आधार कार्ड होने के बहुत से फायदों के बारे में पहले से ही जानते हैं | लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड होने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताएँगे | जिनके बारे में शायद आपको पता ना हो |

इसलिए दोस्तों आपसे यह निवेदन है की हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको Aadhaar-Mobile Number Linking Status के बारे में पता करना और घर बैठे नज़दीकी आधार सेंटर के बारे में पता करना भी सिखाया था | अब उसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आपको आधार से संबंधित सारी जानकारी मिल सके |

वैसे तो Aadhaar Card होने के बहुत से फायदे हैं, लेकिन यहाँ आज आप Aadhaar Card होने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में जानेंगे, जिनके बारे में शायद आपको पता ना हो | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम शुरू करते हैं |

Benefits / Advantages Of Aadhaar Card | आधार कार्ड के फायदे -

जब से आधार कार्ड को भारत सरकार ने एक ज़रूरी दस्तावेज़ बनाया है, तब से हमारे पास आधार कार्ड का होना ज़रूरी हो गया है | Aadhaar Card का फायदा सबसे ज़्यादा गरीब लोगों का मिला है क्योंकि इससे वो सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं | 



Aadhaar Card से केवल गरीबों को ही फायदा नहीं मिला है बल्कि इससे अन्य जनता को भी बहुत फायदा मिला है | यदि आपने अभी तक अपना Aadhaar Card नहीं बनवाया है, तो जल्द से जल्द बना लें | क्योंकि भविष्य में Aadhaar Card ना होने पर आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है |

तो चलिए दोस्तों अब आधार कार्ड होने के फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं -

1.) अब आधार की मदद से कहीं भी अपना बैंक अकाउंट खोलें -

अब सिर्फ Aadhaar Card के ज़रिए ही आप कहीं पर भी और किसी भी Bank में अपना Account खुलवा सकते हैं | जबकि कुछ समय पहले बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए बहुत ही जटिल प्रक्रिया हुआ करती थी | साथ ही साथ इसके लिए कई दुसरे दस्तावेजों की भी जरूरत होती थी |

इसके साथ-साथ सभी Bank Account में Aadhaar Card का Link होना भी ज़रूरी कर दिया गया है | बैंक अकाउंट में आधार कार्ड को लिंक करने की अंतिम तारीख 31/March/2018 है |

2.) अब Aadhaar Card के ज़रिए बनाएँ PAN Card -

पहले के मुकाबले अब Pan Card बनाना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि अब Aadhaar Card के ज़रिए PAN Card आसानी से बनाया जा सकता है | इसके अलावा अपने Aadhaar Card को PAN Card के साथ Link करना भी ज़रूरी कर दिया गया है |

इसके साथ साथ अपने Aadhaar Card को अपने PAN Card के साथ लिंक करने की अंतिम तारीख 31/March/2018 तय की गई है |

3.) LPG Gas Subsidy पाने के लिए ज़रूरी हुआ आधार - 

Aadhaar Card के ज़रिए अब अपने बैंक अकाउंट में LPG Gas Subsidy पाना बहुत ही आसान है | लेकिन इसके लिए आपके Gas Connection में आपका Aadhaar Card Link होना ज़रूरी है |


भारत सरकार ने और दूसरी चीज़ों की तरह ही LPG Gas Connection में भी Aadhaar Card को Link करना अनिवार्य कर दिया है | यदि कोई व्यक्ति किसी कारण से ऐसा नहीं कर पाता है तो उसे सरकार द्वारा दी जाने वाली Subsidy नहीं मिलेगी |

4.) आधार कार्ड के ज़रिए अब नया मोबाइल नंबर लें -

अब आप Aadhaar Card के ज़रिए ही नया Mobile SIM(Number) भी ले सकते हैं | साथ ही Mobile Number को Aadhaar Card से Link करना भी ज़रूरी कर दिया गया है |

भारत सरकार ने 31 March 2018 से पहले-पहले सभी उपभोगताओं को अपने Mobile Number को Aadhaar Card से Link करने को कहा है | यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसका मोबाइल नंबर बंद किया जा सकता है |

इसके अलावा भी Aadhaar Card होने के बहुत से फायदे हैं, जैसे - 

1.) Aadhaar Card का इस्तेमाल कहीं पर भी सत्यापन करने के लिए किया जा सकता है |

2.) इसके अलावा Aadhaar Card की मदद से अब Passport बनाना भी बहुत ही आसान हो गया है |

साथ ही साथ अपने आधार कार्ड को अपनी LIC Policy में Link करना भी अनिवार्य कर दिया है | जिसकी अंतिम तारीख 31 March 2018 तय की गई है |

इसलिए दोस्तों जितना जल्दी हो सके अपने नज़दीकी आधार सेंटर में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा लें | क्योंकि वर्तमान में ज़्यादातर सेवाओं और सुविधाओं को इस्तेमाल करने के लिए आधार कार्ड ज़रूरी कर दिया गया है |

इसी के साथ दोस्तों हमारी यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है की आपको यह बहुत पसंद आई होगी |

यदि आपको यह पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 

1.) अब आधार कार्ड की जगह देनी होगी वर्चुअल आईडी, ऐसे खुद ही कर सकेंगे जेनरेट !

2.) इन 5 चीज़ों में आधार कार्ड को लिंक करना हुआ अनिवार्य, जानें क्या हैं वो 5 चीज़ें !

3.) अब आपका आधार कार्ड आपके अलावा कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकेगा, जानें कैसे !

4.) इस कोड से पता करें की आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हुआ है या नहीं !

5.) आपके आधार कार्ड का कब और कहाँ हुआ है इस्तेमाल, इस तरीके से जानें !
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here