Fix : “Voice Search Has Been Turned Off” Error - ऐसे करें Turn ON !
Fix : “Voice Search Has Been Turned Off” Error - ऐसे करें ON !
दोस्तों यदि आपके Computer में Google पर Voice Search करते समय “Voice Search Has Been Turned Off” लिखा आ रहा है | तो आपको चिंता करने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आप इस Error को खुद बड़ी ही आसानी से Fix कर सकते हैं | यह दिक्कत आमतौर पर बहुत से लोगों आती है, लेकिन इसका हल बहुत कम लोग जानते हैं | जिस वजह से हमनें सोचा की क्यों ना हम आपको इस Error का Solution अपनी इस पोस्ट के माध्यम से दें |
ताकि भविष्य में आपको या किसी कोई भी ऐसी किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े | “Voice Search Has Been Turned Off” Error को Fix करने के 2 Methods है | पहला Browser में URL Address Bar के Through और दूसरा Browser की Setting के Through. आज की इस पोस्ट में हम आपको दोनों ही Methods से इस Error को Fix करना सिखाएँगे |
तो दोस्तों यदि आप इस “Voice Search Has Been Turned Off” Error को खुद Fix करना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको "Voice Search Has Been Turned Off" Error को Fix करना सिखाते हैं |
First Method To Fix "Voice Search Has Been Turned Off" -
How To Turn Back On Voice Search On Google - Enable It From Address Bar -
Google Page पर रहते हुए जहाँ आपको “Voice Search Has Been Turned Off” Message मिला था, वहाँ URL Address Bar पर Bookmark Star से पहले आपको एक Icon दिखेगा | जिस पर Mouse का Cursor ले जाने पर आपको “This Page Has Been Blocked From Accessing Your Microphone“ Message दिखेगा |
फिर उसे Fix करने के लिए आपको निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करना होगा |
Step 2. फिर Always Allow http://google.co.in To Access Your Microphone को Select करके Done पर Click करें |
इससे केवल Google की Voice Search ही नहीं बल्कि और भी Websites में आने वाली इस Error को Fix किया जा सकता है |
Second Method To Fix "Voice Search Has Been Turned Off" -
How To Turn Back On Voice Search On Google - Enable It From Browser Settings -
Step 1. सबसे पहले आपको Chrome Browser Open करके Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |
Step 2. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Settings Option पर Click करना होगा |
Step 3. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Left Side में बनें Settings पर Click करना होगा |
Step 4. Settings पर Click करने के बाद आपको Advanced पर Click करना होगा |
Step 5. Advanced पर Click करने के बाद आपको Privacy & Security पर Click करना होगा |
Step 6. इसके बाद अगली स्क्रीन आपको Content Settings Option पर Click करना होगा |
Step 7. Content Settings पर Click करने के बाद आपको Microphone Option पर Click करना होगा |
Step 8. अब आपको Block में http://google.co.in:443 दिखेगा, जिसे हटाने के लिए आपको Delete Icon पर Click करना होगा |
http://google.co.in:443 को Block से हटाते ही Google Voice Search फिर से Enable हो जाएगी |
तो इस तरह से आप “Voice Search Has Been Turned Off” Error को Fix करके इसे Turn ON कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि - Fix : “Voice Search Has Been Turned Off” Error.
इसके अलावा यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
3.) How To Check/ View Saved Passwords in Google Chrome Browser in Hindi ?
Fix : Google Chrome Voice search Has Been Turned off (Unable to do a voice search on Your PC?)
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here