How To Activate/ Register For State Bank Rewardz (SBI Rewardz) Online in Hindi ?
How To Activate/ Register For State Bank Rewardz (SBI Rewardz) Online ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको Online State Bank Rewardz Account को Activate करना यानि उसमें Register करना सिखाएँगे | जिससे की आप SBI के इस Loyalty Program में शामिल हो सकें और ढेर सारे Reward Points Earn कर सकें | State Bank Rewardz SBI द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा "Loyalty Program" है, जिसका लाभ एसबीआई के सभी ग्राहक उठा सकते हैं | यदि आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक हैं तो आपको यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए |
क्योंकि इसमें आज हम आपको State Bank Rewardz में Online Register करके अपने Account को Activate करना सिखाएँगे | अगर आपको Shopping करने का शौक है तो आपको SBI की इस स्कीम में ज़रूर रजिस्टर करना चाहिए | State Bank Rewardz Points के बारे में और अधिक जानने के लिए हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ें - What is State Bank Rewardz Point And How To Use It in Hindi ?
साथ ही साथ इसे भी ज़रूर पढ़ें - SBI की रिवॉर्ड स्कीम देगी हर खरीदारी पर रिवॉर्ड प्वाइंट, ऐसे उठाएँ फायदा !
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको State Bank Rewardz में Online Register करना और अपने Account को Activate करना सिखाते हैं |
How To Activate/ Register For State Bank Rewardz (SBI Rewardz) Online -
Step 1. सबसे पहले Google पर State Bank Rewardz लिखकर Search करें और सबसे पहले आए Search Result पर Click करें |
Step 2. उसके बाद State Bank Rewardz में Online Register करने के लिए आपको Register पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपको अपने SBI ATM/ Debit Card का Number Enter करके GO Button पर Click करना होगा |
Step 4. अब आपको अपने ATM/ Debit Card के Last Five 5 Digits Enter करके GO Button पर Click करना होगा |
Step 5. अब अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डालें और Submit Button पर Click करें |
Step 6. अब अपनी Personal और Account Info डालकर I Accept को Mark करें और Activate Button पर Click करें |
Account Info में आपको जो Details डालनी है, वो इस प्रकार हैं -
1.) Select Custom Userid - इसकी मदद से आप अपने अकाउंट के लिए Custom Id Select कर सकते हैं |
2.) Password - यहाँ आपको State Bank Rewardz में Login करने का Password Set करना होगा |
3.) Confirm Password - यहाँ अपना Set करा हुआ Login Password डालें |
4.) Choose a Security Question में एक Security Question Choose करें |
5.) Answer* में उस Security Question का Answer लिखें |
Step 7. अब आपका SBI State Bank Rewardz Membership Account Activate हो जाएगा |
उसके बाद आप State Bank Rewardz में Sign in करके अपने SBI Reward Points का Balance भी देख सकते हैं |
तो इस तरह से आप Online State Bank Rewardz में Register करके अपना Reward Account Activate कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की आप समझ गए होंगे - How To Activate/ Register For State Bank Rewardz (SBI Rewardz) Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) All Banks Missed Call Numbers To Check Account Balance - Balance Enquiry.
2.) How To Temporary Block SBI ATM/ Debit Card in SBI Anywhere App ?
3.) एसबीआई अकाउंट से बिना नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के आधार कार्ड लिंक करें !
4.) How To Add Beneficiary Account in SBI Anywhere Personal App in Hindi ?
5.) How To View SBI Account Passbook in SBI Anywhere Personal App ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here