How To Check Your Bharat Gas New Connection Status Online in Hindi ?

How To Check My Bharat Gas New Connection Status Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको नए Bharat Gas Connection के Status को Online Check करना सिखाएँगे | जिससे की आप यह पता लगा सकें कि आपके New Gas Connection का Status कहाँ तक पहुँचा है | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों यदि आपने New Bharat Gas Connection के लिए Online Apply किया है, तो फिर आपको हमारा यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए | क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आप अपने Bharat Gas Connection का Status Online Check कर पाएँगे | 

आमतौर पर दोस्तों नए Bharat Gas Connection का Status पता करने के लिए हमें Bharat Gas के Office में जाना पड़ता हैं | जिससे हमारा काफी कीमती समय बर्बाद होता है, लेकिन अब आपको अपना समय बर्बाद करने की कोई ज़रुरत नहीं है | क्योंकि अब आप घर बैठे-बैठे ही अपने नए Bharat Gas Connection का Status Online Check कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं कि आपके Bharat Gas Connection का Status कहाँ तक पहुँचा है |

अपने New Bharat Gas Connection का Status Check करने के लिए आपके पास आपकी Request ID का होना ज़रूरी है | यह Request ID आपको तब मिली होगी, जब आपने New Bharat Gas Connection के लिए Apply किया होगा |


इसे भी ज़रूर पढ़ें - How to Book Bharat Gas Cylinder Online / Offline ?

How To Check My Bharat Gas New Connection Status Online -

Step 1. सबसे पहले दोस्तों आपको यहाँ पर Click करके Bharat Gas के Check Status Page पर जाना होगा |
और अगर आपको पेमेंट करनी हैं तो यहाँ Click करें Make Payment For New Bharat Gas Connection

Step 2. उसके बाद आपको Request ID, DOB और Mother's Name Type करके Generate OTP Button पर Click करना होगा |

how to check bharat gas new connection status online

Generate OTP Button पर Click करते ही आपके Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |


Step 3. इसके बाद आपके Browser में एक Popup Message खुलेगा, जिसमें आपको OK Button पर Click करना होगा |

how to check my bharat gas connection status

Step 4. अब आपको अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को Type करके Check Status Button पर Click करना होगा |

how to check bharat gas connection status online

सही OTP Submit करते ही आपको अपने New Bharat Gas Connection का Status Online दिख जाएगा |

तो इस तरह से दोस्तों आप अपने New Bharat Gas Connection के Status को Online घर बैठे-बैठे Check कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Check Your Bharat Gas New Connection Status Online.

How to Check Bharat Gas New Connection Booking Status & Complete Online Process Of New Booking -


यदि आप New Bharat Gas Connection के लिए Online Apply करना सीखना चाहते हैं तो निचे दी गई विडियो को ज़रूर देखें -

2 comments :

2 comments :

  1. This unique seems to be thoroughly ideally suited. Each one of minor essentials are produced alongside large amount of story knowledge. I’m a for the considerably. How To Become a Filer In Pakistan?

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here