How To Deactivate Your Truecaller Account Permanently From Your Android Phone ?
How To Deactivate Your Truecaller Account Permanently ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Truecaller Account को Permanently Deactivate करना सिखाएँगे | जिससे की आपका नाम और मोबाइल नंबर दोनों Truecaller App से हमेशा के लिए हट जाए | तो दोस्तों यदि आप अपना Account Truecaller से हमेशा के लिए हटाना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Truecaller Account को Step By Step आसानी से Deactivate करना सिखाएँगे |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि Truecaller App द्वारा Unknown Mobile Numbers की जानकारी प्राप्त करी जाती है | ज़्यादातर लोग इसे अपने Smartphone पर इस्तेमाल करते हैं और इसके द्वारा Unknown Numbers को आसानी से Block भी करते हैं | वैसे तो Truecaller App पर बहुत से लोग आसानी से अपना Account बना लेते हैं | लेकिन बाद में उस अकाउंट को Deactivate करने में उन्हें दिक्कत आती है |
जिस वजह से हमनें सोचा कि क्यों ना हम आपको Truecaller Account को Deactivate करना सिखाएँ | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Truecaller Account को Permanently Deactivate करना सिखाते हैं |
लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Block a Number in Android Mobile ?
How To Deactivate Your Truecaller Account Permanently -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में Truecaller App को Open करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको सबसे ऊपर Top Left Side में बनी 3 Lines पर Click करना होगा |
Step 3. 3 Lines पर Click करने के बाद आपको Settings Open पर Click करना होगा |
Step 4. Settings Option पर Click करने के बाद अगले पेज में सबसे निचे लिखे About पर Click करना होगा |
Step 5. इसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Deactivate Account पर Click करना होगा |
Step 6. अब आपके सामने एक Popup Message आएगा, जिसमें आपको YES पर Click करना होगा |
जैसे ही दोस्तों आप YES पर Click करते हैं, वैसे ही आपका Account Truecaller App से हमेशा के लिए हट जाता है |
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Truecaller Account को बड़ी ही आसानी से Permanently Deactivate कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Deactivate Your Truecaller Account Permanently From Your Android Phone.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here