स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का रखें ख्याल, डाटा को इस तरह करें परमानेंट डिलीट !
स्मार्टफोन बेचने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, डाटा को इस तरह करें परमानेंट डिलीट !
दोस्तों अक्सर लोग नया Smartphone खरीदने के लिए अपने पुराने Smartphone को बेचने की सोचते हैं | जिससे की उन्हें कुछ पैसे मिल जाएँ और वह आसानी से नए Smartphone को खरीद पाएँ | वैसे बाज़ार में कई दुकानों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर पुराने Smartphone खरीदे व बेचें जाते हैं | जिसके बदले ग्राहकों को एक तय राशि या नए Smartphone पर कुछ Discount दिया जाता है |
ऐसे में कई यूजर्स जल्दबाज़ी में उन बातों को भूल जातें हैं, जो उन्हें नहीं भूलनी चाहिए थी | आज के इस पोस्ट में हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताएँगे | कई लोगों को ऐसा लगता है कि Smartphone को फॉर्मेट कर देने से ही उसका सारा Data Delete हो जाता है | लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि बाज़ार में ऐसे कई सॉफ्टवेर मौजूद हैं, जिनसे Data को आसानी से रिस्टोर किया जा सकता है |
ऐसे में हैकर्स उन्हीं सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके यूजर्स के Data को रिस्टोर कर सकते हैं | ऐसे में आपको उन तरीकों के बारे में पता होना चाहिए, जिससे की आपकी प्राइवेसी खतरे ना पड़े | बस इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ है | ताकि आप अपने Smartphone के Data को अच्छे से Delete करना सीख सकें |
वैसे तो Android 6.0 (Marshmallow) या उससे ऊपर के सभी Version में By Default Encryption लगा होता है | लेकिन यदि आपने Smartphone का Android Version 5.1 (Lollipop) या उससे निचे का है, तो आपको उसे Encrypt करना होगा | हर Smartphone को Encrypt करने का एक अलग तरीका होता है, जिनमें से कुछ को आप ऐसे Encrypt कर सकते हैं |
2.) ऐसे ही Samsung में Settings में जाकर, फिर Lockscreen में जाकर Security Encrypt Phone पर Click करना होता है |
जिस तरह से हर फ़ोन को Encrypt करने का तरीका अलग होता है, ठीक उसी तरह से हर फ़ोन को Reset करने का तरीका भी अलग-अलग होता है | यहाँ हम आपको कुछ Smartphones को Reset करने का तरीका बताने वाले हैं |
3.) Samsung के Smartphones को Reset करने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाएँ -
सबसे पहले Settings, फिर General Management, फिर Reset में जाकर Factory Data Reset पर Tap करें |
4.) Xiaomi के Smartphones को Reset करने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाएँ -
सबसे पहले Settings, फिर Additional Settings, फिर Backup & Reset में जाकर Factory Data Reset पर Tap करें |
5.) Honor के Smartphones को Reset करने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाएँ -
सबसे पहले Settings, फिर System, फिर Reset में जाकर Factory Data Reset पर Tap करें |
तो इस तरह से आप अपने किसी भी कंपनी के Smartphone को बड़ी ही आसानी से Reset कर सकते हैं |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है की आपको यह बहुत पसंद आया होगा |
इसके अलावा यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Change Google Search Language To Any Language (Hindi, Gujarati, Etc.) ?
2.) How To Change SBI SMS Alert Language From English To Hindi Online ?
3.) Benefits And Advantages Of Aadhaar Card | आधार कार्ड होने के फायदे |
4.) अब आधार कार्ड की जगह देनी होगी वर्चुअल आईडी, ऐसे खुद ही कर सकेंगे जेनरेट !
5.) Fix : “Voice Search Has Been Turned Off” Error - ऐसे करें Turn ON !
ऐसे में कई यूजर्स जल्दबाज़ी में उन बातों को भूल जातें हैं, जो उन्हें नहीं भूलनी चाहिए थी | आज के इस पोस्ट में हम आपको उन्हीं बातों के बारे में बताएँगे | कई लोगों को ऐसा लगता है कि Smartphone को फॉर्मेट कर देने से ही उसका सारा Data Delete हो जाता है | लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि बाज़ार में ऐसे कई सॉफ्टवेर मौजूद हैं, जिनसे Data को आसानी से रिस्टोर किया जा सकता है |
ऐसे में हैकर्स उन्हीं सॉफ्टवेर का इस्तेमाल करके यूजर्स के Data को रिस्टोर कर सकते हैं | ऐसे में आपको उन तरीकों के बारे में पता होना चाहिए, जिससे की आपकी प्राइवेसी खतरे ना पड़े | बस इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ है | ताकि आप अपने Smartphone के Data को अच्छे से Delete करना सीख सकें |
वैसे तो Android 6.0 (Marshmallow) या उससे ऊपर के सभी Version में By Default Encryption लगा होता है | लेकिन यदि आपने Smartphone का Android Version 5.1 (Lollipop) या उससे निचे का है, तो आपको उसे Encrypt करना होगा | हर Smartphone को Encrypt करने का एक अलग तरीका होता है, जिनमें से कुछ को आप ऐसे Encrypt कर सकते हैं |
अपने स्मार्ट फ़ोन को ऐसे करें Encrypt -
1.) Google के Smartphones को Encrypt करने के लिए आपको Settings में जाकर Security & Location में जाना होता है |2.) ऐसे ही Samsung में Settings में जाकर, फिर Lockscreen में जाकर Security Encrypt Phone पर Click करना होता है |
फ़ोन को Encrypt करने के बाद करें यह काम -
अपने Smartphone को Encrypt करने के बाद आपको अपने सभी Social Media Accounts में जाकर Manually Sign Out करना होगा | साथ ही साथ Settings में जाकर अपने अन्य Accounts से भी Sign Out करना होगा | फिर आप अपने Smartphone को Reset यानी Format कर सकते हैं |जिस तरह से हर फ़ोन को Encrypt करने का तरीका अलग होता है, ठीक उसी तरह से हर फ़ोन को Reset करने का तरीका भी अलग-अलग होता है | यहाँ हम आपको कुछ Smartphones को Reset करने का तरीका बताने वाले हैं |
अपने Smartphone को इस तरह से करें Reset -
1.) Google के Smartphones को Reset करने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाएँ -
सबसे पहले Settings, फिर System, फिर Security & Location में जाकर Erase All Data पर Tap करें |
2.) Coolpad के Smartphones को Reset करने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाएँ -
सबसे पहले Setting, फिर Backup & Reset, फिर Factory Data Reset में जाकर Reset Phone पर Tap करें |
3.) Samsung के Smartphones को Reset करने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाएँ -
सबसे पहले Settings, फिर General Management, फिर Reset में जाकर Factory Data Reset पर Tap करें |
4.) Xiaomi के Smartphones को Reset करने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाएँ -
सबसे पहले Settings, फिर Additional Settings, फिर Backup & Reset में जाकर Factory Data Reset पर Tap करें |
5.) Honor के Smartphones को Reset करने के लिए निचे दिया गया तरीका अपनाएँ -
सबसे पहले Settings, फिर System, फिर Reset में जाकर Factory Data Reset पर Tap करें |
तो इस तरह से आप अपने किसी भी कंपनी के Smartphone को बड़ी ही आसानी से Reset कर सकते हैं |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है की आपको यह बहुत पसंद आया होगा |
इसके अलावा यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Change Google Search Language To Any Language (Hindi, Gujarati, Etc.) ?
2.) How To Change SBI SMS Alert Language From English To Hindi Online ?
3.) Benefits And Advantages Of Aadhaar Card | आधार कार्ड होने के फायदे |
4.) अब आधार कार्ड की जगह देनी होगी वर्चुअल आईडी, ऐसे खुद ही कर सकेंगे जेनरेट !
5.) Fix : “Voice Search Has Been Turned Off” Error - ऐसे करें Turn ON !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here