How to Get e-Aadhaar Card PDF Password ? | Open Password Protected e-Aadhaar.

How to Get eAadhaar Card PDF File Password Online ? | Open eAadhaar |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि वर्तमान में Aadhaar Card कितना ज़रूरी दस्तावेज बन गया है | अब हर किसी व्यक्ति के लिए Aadhaar Card बनाना ज़रूरी हो गया है | ऐसे में यदि आपने अभी तक Aadhaar Card नहीं बनावाया है, तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है | इसलिए जितना जल्दी हो सके अपने नज़दीकी आधार सेंटर में जाकर अपना आधार कार्ड बनवा लें | क्योंकि ज़्यादातर सेवाओं और सुविधाओं को इस्तेमाल करने के लिए आधार ज़रूरी है |

आमतौर पर दोस्तों आपने देखा होगा की जब हम UIDAI की Website से Aadhaar Download करके Open करते हैं तो वो बिना Password डाले Open नहीं होता है | क्योंकि Aadhaar Card को Password Protected बनाया जाता है, ताकि कोई व्यक्ति हमारे Aadhar Card का Misuse ना कर सके |

My Aadhar Card is Asking Password -

अगर आपके Aadhaar Card को Open करने पर Password डालने को कहा जा रहा है तो यह आम बात है | क्योंकि आपके Aadhaar Card को सुरक्षित रखने के लिए उसमें Password लगा होता है |


दोस्तों यदि आप अपने Aadhaar Card की PDF File के Password के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

What is Aadhaar Card Password ?

आपके Aadhaar Card को सुरक्षित रखने के लिए Aadhaar की PDF File को Protected बनाया जाता है | जिससे की आपके Aadhaar Card का कोई Misuse ना कर सके | अभी कुछ समय पहले तक e-Aadhaar का Password 6 डिजिट का हुआ करता था लेकिन अब इसे 8 डिजिट कर दिया गया है |

आप अपने Aadhaar Card को आसानी से UIDAI की Official Website से Download कर सकते हैं | जैसे ही आप e-Aadhaar Download करेंगे, तो आपको एक Password Protected PDF File दिखेगी | अब इस Password Protected PDF File को Open करने के लिए आपको Password की ज़रुरत होगी |

How To Open Password Protected Aadhar Card PDF File -

अपने e-Aadhaar की Password Protected PDF File को Open करने के लिए पहले हमें अपने Area का Pincode डालना पड़ता था | लेकिन अब इसकी जगह हमें अपने नाम और जन्मतिथि के Combination को डालना होगा |


अभी कुछ समय पहले ही Aadhaar Card को Open करने के Password को बदला गया है | अब आपको अपना Aadhaar Card Open करने के लिए 8 Digit का Password डालना होगा | जो की आपके नाम और D.O.B के Combination से बना है |

What is The Password To Open e Aadhaar Card -

अपने e Aadhaar Card की Password Protected PDF File को खोलने के लिए आपको 8 डिजिट का Password डालना होगा | जो की आपके Name और Year of Birth के Combination से बना है और फिर आप अपने Aadhaar Card को खोल पाएँगे |
 Name और Year of Birth के Combination से बने Aadhaar Card के Password को निचे दिए Steps के अनुसार इस्तेमाल करें |

Method To Open e-Aadhar PDF File after Downloading -

Step 1. सबसे पहले आपको UIDAI की Official Website से अपना e-Aadhar Card Download करके Open करना होगा |

what is the password to open e aadhaar card

Step 2. अब आपको अपने नाम के शुरुवाती 4 अक्षर (as in Aadhaar in Capital Letters) और Year of Birth के Combination को डालना होगा |

aadhaar card pdf password format

उदाहरण - यदि आपका नाम KAMAL है और आपकी Date of Birth 06/07/1993 है, तो आपको KAMA1993 डालना होगा |

Examples of Aadhaar Card PDF Password Format -

Example 1: यदि आपका नाम MAHESH KUMAR है और Year of Birth 1989 है तो E-Aadhaar Password में MAHE1989 डालें |

Example 2: यदि आपका नाम NAVEEN GOSWAMI है और Year of Birth 1992 है तो E-Aadhaar Password में NAVE1992 डालें |


Example 3: यदि आपका नाम G. KUMAR है और Year of Birth 1986 है तो E-Aadhaar Password में G.KU1986 डालें |

Example 4: यदि आपका नाम SAI है और Year of Birth 1978 है तो E-Aadhaar Password में SAI1978 डालें |

Why Password is Required in Aadhaar Card -

आपके Aadhaar Card की सुरक्षा को और ज़्यादा मजबूत करने के लिए आपके e-Aadhaar Card में Password लगाया जाता है | ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके Aadhaar Card का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सकें |

UIDAI आपकी e-Aadhaar File को Password Protected PDF File इसलिए बनाता है क्योंकि PDF को आमतौर पर एक सुरक्षित डिजिटल फाइल स्वरूप माना जाता है | यदि PDF File को Password से सुरक्षित कर दिया जाए तो उसका सुरक्षा कवर और ज़्यादा बढ़ जाता है |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप अपने Aadhar Card को और ज़्यादा सुरक्षित करना सीखना चाहते हैं, तो हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How to Lock / UnLock Aadhaar Biometric Data Online ?

तो इस तरह से दोस्तों आप बड़ी ही आसानी से अपने Password Protected e-Aadhar Card PDF File को Open कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How to Get e-Aadhaar Card PDF Password ? | Open Password Protected e-Aadhaar.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) I Lost My Aadhaar Card, Now What To Do ? | आधार कार्ड खोने पर करें यह काम !

2.) How to Download Lost/ Duplicate Aadhar Card Online Without Any Details ?

3.) How To Check Your Aadhaar Card Update Request Status Online in Hindi ?

4.) Benefits And Advantages Of Having Aadhaar Card | आधार कार्ड होने के फायदे हैं |

5.) How To Get Forgotten Aadhaar Number and Aadhaar Enrollment Number Online ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here