How to Link Aadhaar Card With Mobile Number (SIM) Online (IVRS) in Hindi ?

How to Link Aadhaar Card With Mobile Number (SIM) Online (IVRS) ?

दोस्तों आज हम सीखेंगे - How to Link Aadhaar Card With Mobile Number (SIM) Online (IVRS) | क्योंकि 31 March 2018 से पहले-पहले सभी उपभोगताओं को अपने Mobile Number को Aadhaar Card से Link करना ज़रूरी है | अगर आप किसी वजह से यह काम नहीं कर पाते हैं तो आपका मोबाइल नंबर बंद हो सकता है | इसलिए जितना जल्दी हो सके अपने Mobile Number को अपने Aadhaar Card से Link करें | क्योंकि सभी Telecom Companies ने इसे Mandatory कर दिया है | 

कुछ समय पहले तक अपने Mobile Number को Aadhaar से Link करने के लिए हमें किसी मोबाइल स्टोर पर जाना पड़ता था | लेकिन अब आपको किसी मोबाइल स्टोर पर जाने या फिंगरप्रिंट देने की कोई ज़रुरत नहीं है | क्योंकि अब Mobile Number को Aadhaar Card से Link करना बहुत ही आसान हो गया है | यह काम आप घर बैठे-बैठे IVRS की मदद से कर सकते हैं | भारत सरकार ने Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया को बेहद ही आसान बनाया है |


अपने Mobile Number को Aadhaar Card से Link करने के लिए आपके पास दो चीज़ों का होना बहुत ज़रूरी है | पहला आपका Aadhaar Card और दूसरा आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number | दोस्तों यदि आपके Aadhaar Card में कोई Mobile Number Register नहीं है, तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएँगे | Aadhaar Card में Mobile Number Register करने के लिए जल्द से जल्द अपने नज़दीकी आधार सेंटर में जाएँ |

How to Link Aadhaar Card With Mobile Number (SIM) Online (IVRS) -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल नंबर से 14546 नंबर पर कॉल करनी होगी और अपनी भाषा को चुनना होगा |

how to link aadhaar with mobile number online

Step 2. इसके बाद आपको अपना Aadhaar Number डालकर, आगे की प्रक्रिया को पूरा करना होगा |

Step 3. अब आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |


Step 4. फिर आपको उस One Time Password Enter करना होगा |

Step 5. यह IVRS प्रक्रिया पूरी करते ही आपका Mobile Number आपके Aadhaar Card से Link हो जाएगा |

Important Note :- सत्यापन के लिए OTP आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर ही भेजा जाएगा |

Aadhaar Card को अपने Mobile Number से Link करने की अंतिम तारीख 31-March-2018 है | इसलिए जितना जल्दी हो सके इससे पहले-पहले अपने Mobile Number को अपने Aadhaar Card से Link कर लें |

तो इस तरह से आप घर बैठे-बैठे IVRS की मदद से अपने Mobile Number को अपने Aadhaar Card से Link कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How to Link Aadhaar Card With Mobile Number Online (IVRS).

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) अब घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से लिंक करें !

2.) अब आपका आधार कार्ड कोई और इस्तेमाल नहीं कर सकेगा, जानें कैसे !

3.) आपके आधार कार्ड का कब और कहाँ हुआ है इस्तेमाल, इस तरह से जानें !

How to Link Aadhaar Card With Mobile Number Online (IVRS) -

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here