How To Link Your LPG Customer ID With Your SBI Account Online in Hindi ?
How To Link LPG Customer ID To SBI Bank Account Online in Hindi ?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Online LPG ID को अपने SBI Account के साथ Link करना सिखाएँगे | क्योंकि भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सीमित सब्सिडी वाले LPG Cylinders प्रदान कर रही है | जो कि Direct Benefits Transfer (DBTL) Scheme (योजना) के अंदर आता है | भारत सरकार की इस DBTL Scheme का लाभ लेने के लिए आपके Bank Account में आपकी LPG ID का Link होना ज़रूरी है | अन्यथा आप भारत सरकार की DBTL Scheme का फायदा नहीं उठा पाएँगे |
DBTL Scheme के तहत Gas Cylinder भरवाने पर लोगों के Bank Account में कुछ पैसा Subsidy के रूप में भारत सरकार द्वारा Deposit किया जाता है | वर्तमान में बहुत से एलपीजी उपभोक्ताओं को अपने बैंक खातों में एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी नहीं मिल रही है | ज़्यादातर एलपीजी उपभोक्ताओं को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके Bank Account में उनकी LPG ID Link नहीं हैं |
वर्तमान में LPG Subsidy पाने के लिए ग्राहकों को अपनी LPG ID के साथ अपने Bank Account को Link करना ज़रूरी है | इसी वजह से दोस्तों आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आप आसानी से अपने Bank Account में अपनी LPG ID को Link कर सकें | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
अपने Bank Account के साथ LPG ID को Link करने के लिए आपको अपनी 17 Digits की LPG ID पता होनी ज़रूरी है |
How To Get Your LPG Consumer ID -
सामान्य रूप से हर Gas Connection की अपनी अलग LPG ID होती है, फिर चाहे वो Indane हो, Bharat हो या फिर HP. अपनी LPG ID पता करने के लिए आप निचे दिए गए Link पर जा सकते हैं |
1.) For Indane Gas - http://indane.co.in/findlpgid.php
3.) For Bharat Gas - http://my.ebharatgas.com/bharatgas/main.jsp?opt=aboutx
अपने Gas Connection की Website में जाकर कुछ Details को भरें और फिर उन्हें Submit करके आपको अपनी LPG ID पता चल जाएगी | अपनी LPG ID पता करने के बाद निचे दिए Steps को Follow करें |
How To Link Your LPG Customer ID With Your SBI Account Online -
Step 1. सबसे पहले आपको अपना Username और Password डालकर SBI Internet Banking में Login करना होगा |
Step 2. SBI Net Banking में Login करने के बाद आपको e-Services Option पर Click करना होगा |
Step 3. e-Services Option पर Click करने के बाद आपको अगले पेज में Link Your LPG ID पर Click करना होगा |
Step 4. अगले पेज में आपको अपनी कुछ Details को भरकर Submit Button पर Click करना होगा |
जो Details आपको यहाँ भरनी है वो इस प्रकार हैं -
- 1.) Transaction Account - यहाँ अपने उस Account Number को Select करें, जिसके साथ आप अपनी LPG ID को Link करना चाहते हैं |
- 2.) Mobile Number - यहाँ आपको अपना Bank Account में Registered Mobile Number दिखेगा |
- 3.) LPG Consumer ID - यहाँ अपनी 17 Digits की LPG Consumer ID को Enter करें |
- 4.) Confirm LPG Consumer ID - यहाँ अपनी 17 Digits की LPG Consumer ID को Enter करके Confirm करें |
Step 5. अब अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को Enter करके Confirm Button पर Click करें |
Step 6. इसके बाद आपके SBI Account में आपकी LPG Consumer ID Link हो जाएगी |
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने SBI Bank Account में अपनी LPG Consumer ID को Link कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Link Your LPG Customer ID With Your SBI Account Online.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here