How To Pay Water Bill Online Through PAYTM App Step By Step in Hindi ?

How To Pay Water Bill Online Through PAYTM Mobile App in Hindi ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको Paytm App द्वारा ऑनलाइन पानी के बिल का भुगतान करना सिखाएँगे | जिससे की आप ऑनलाइन घर बैठे-बैठे बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल द्वारा पानी के बिल का भुगतान कर सकेंगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों आमतौर पर पानी के बिल का भुगतान करने के लिए हमें घंटों तक लम्बी कतारों में खड़े रहना  पड़ता है |

लेकिन अब आपको अपना कीमती समय बर्बाद करने और घंटों तक लम्बी कतार में खड़े रहने की कोई ज़रुरत नहीं है | क्योंकि अब आप Paytm App का इस्तेमाल करके घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल से पानी के बिल का भुगतान कर सकते हैं | साथ ही साथ Payment के वक़्त Paytm में Promo Code लगाकर थोड़ा Cashback भी पा सकते हैं | काफी लोगों को ऑफलाइन पानी के बिल का भुगतान करने में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |

जिस वजह से हमनें सोचा की क्यों ना हम आपको Paytm App द्वारा अपने मोबाइल से पानी के बिल का भुगतान करना सिखाएँ | ताकि आपको भविष्य में पानी के बिल का भुगतान करने में कोई परेशानी ना हो | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Paytm App द्वारा पानी के बिल का भुगतान करना सिखाते हैं |


इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Open Paytm Payment Bank Saving Account Online ?

How To Pay Water Bill Online Through PAYTM App Step By Step in Hindi -

उदहारण के लिए हमनें यहाँ Uttarakhand Jal Sansthan Board के पानी के बिल का ऑनलाइन भुगतान करके दिखाया है |

Step 1. सबसे पहले आपको Paytm App में Login करके Pay For Water Bill Icon पर Click करना होगा |

how to pay water bill in paytm

Step 2. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Uttarakhand Jal Sansthan Board के Logo पर Click करना होगा |

how to pay water bill through paytm

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Change / Reset Paytm Account Password (Forget Paytm Password) ?


Step 3. अब आपको अपने Consumer Number के Last 7 Digits Enter करके Proceed Button पर Click करना होगा |

how to pay water bill using paytm

Consumer Number सही होने पर आपको अपना Bill Number, Due Date, Bill Date और Amount दिख जाएगी |

Step 4. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Proceed To Pay Button पर Click करना होगा |

how to pay water bill from paytm

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Change/ Update Registered Mobile Number in Paytm App ?

Step 5. अगली स्क्रीन में आपको फिर से एक बार Proceed To Pay Button पर Click करना होगा |

how to pay water bill by paytm

यहाँ आप चाहें तो Have a Promocode? Option पर Click करके Cashback Promocode भी Apply कर सकते हैं |


Step 6. अब अगली स्क्रीन में आपको अपना Payment Option Choose करके Pay Now Button पर Click करना होगा |

how to pay water bill on paytm
यहाँ आप Payment करने के लिए Net Banking, Credit Card, Debit Card, आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं |

Important Note :- Bill Number, Bill Amount, आदि Details Check करने के बाद ही Bill Pay करें |

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Paytm App द्वारा ऑनलाइन अपने पानी के बिल का भुगतान कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Pay Water Bill Online Through PAYTM App Step By Step.

Paytm App द्वारा Online Water Bill Payment  से संबंधित ज़्यादा जानकारी के लिए निचे दिए गए विडियो को ज़रूर देखें - 

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here