How To Remove Shot On OnePlus Watermark From OnePlus Photos in Hindi ?
How To Remove Shot On OnePlus Watermark From OnePlus Photos ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको OnePlus Photos से OnePlus Watermark को हटाना सिखाएँगे | इससे होगा ये कि जब भी आप अपने OnePlus Phone से कोई Photo खीचेंगे को तो उसमें Shot on OnePlus Watermark नहीं आएगा | आमतौर पर OnePlus Phone से खींची गई Photos में By Default Shot on OnePlus Watermark आता है | अगर आपके पास OnePlus का कोई Phone होगा तो आपने भी अपनी Photos में इस Shot On OnePlus Watermark को देखा ही होगा | क्योंकि यह By Default OnePlus Phone द्वारा खीचीं गई सभी Photos में आता है |
अब कई लोगों को तो यह Watermark बहुत ही पसंद आता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह बिलकुल भी पसंद नहीं आता | यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें OnePlus का Watermark अपनी Photos में पसंद नहीं है | तो फिर आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ना बहुत ही ज़रूरी है | क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको Step By Step OnePlus Watermark को Remove करना सिखाएँगे | जिससे की आप बिना किसी Watermark के Photo खींच सकें |
तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें और निचे दिए गए कुछ आसान से Steps को Follow करें | चलिए अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Shot on OnePlus Watermark को Remove करना सिखाते हैं |
लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - What is Airplane Mode in Hindi & Why it is Used ?
How To Remove Shot On OnePlus Watermark From OnePlus Photos -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने OnePlus Phone का Camera On करके Settings Option पर Click करना होगा |
यहाँ पर दोस्तों एक बात का ध्यान रहे कि, आपके Camera में Left Side में Photo Option Selected होना ज़रूरी है |
Step 2. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Shot on OnePlus Watermark Option पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद यदि आप अपनी Photos में Watermark और Name को रखना चाहते हैं तो Watermark, Name को Mark करें |
OnePlus Phone की Photos में आप Watermark के अलावा अपना Name भी Watermark की तरह ही Set कर सकते हैं |
Step 4. अगर आप Click की जाने वाली Photos में Watermark नहीं लगाना चाहते हैं तो Watermark Option को Uncheck करें |
Step 5. यदि आप खींची जाने वाली Photos में केवल Watermark चाहते हैं तो Watermark को Select करें और Name को Uncheck.
तो इस तरह से आप OnePlus Watermark को आसानी से Photos से Remove करके बिना Watermark की Photos खींच सकते हैं |
उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Remove Shot On OnePlus Watermark From OnePlus Photos.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here