How To Track Your Xiaomi Device Repair/ Service Order Status Online in Hindi ?

How To Track Xiaomi Device Repair/ Service Order Status Online ?

नमस्कार दोस्तों आज का यह पोस्ट उन सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है, जो की Xiaomi के Device इस्तेमाल कर रहें हैं | क्योंकि इसमें हम आपको घर बैठे-बैठे Service Center में गए अपने Xiaomi Device का Repair Status Track करना सिखाएँगे | जिससे की आपको बार-बार Xiaomi Service Centre के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे | भारत में अपने Users को बेहतर सेवा देने के लिए Xiaomi ने इस सुविधा को शुरू किया है |

जिसके चलते कोई भी Xiaomi User अपने Device का Repair Status Online घर बैठे-बैठे पता कर सकता है | आमतौर पर दोस्तों आपने देखा होगा की जब भी हम अपना कोई Device, Service Center में छोड़ के आते हैं | तो उसका Repair Status जानने के लिए हमें बार-बार Service Center के चक्कर लगाने पड़ते हैं | या फिर बार बार Service Centre में Call करके पता करना पड़ता है |

लेकिन अब आपको इन फालतू के झंझटों में पड़ने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं | जिससे आप घर बैठे-बैठे अपने किसी भी Xiaomi Device का Repair Status पता कर पाएँगे |


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने Xiaomi Device का Repair Status पता करना सिखाते हैं |

इसे भी ज़रूर पढ़ें - How To Delete/ Remove Xiaomi MI Account Permanently in Hindi ?

How To Track Your Xiaomi Device Repair/ Service Order Status Online -

Step 1. सबसे पहले आपको MI के Service Order Status Page पर जाना होगा - Click Here To Track Repair Status.

how to track repair status of your xiaomi device online

Step 2. उसके बाद अपना Contact/ Order/ Service/ IMEI No./ S.No. Enter करके Confirm Button पर Click करें |

how to track repair status of Xiaomi device online

Step 3. Confirm Button पर Click करते ही आपके Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |


Step 4. अब आपको उस One Time Password को Enter करके Submit Button पर Click करना होगा |

how to track xiaomi device service order status online

Step 5. इसके बाद अगली स्क्रीन आपको अपने Xiaomi Mobile का Service Order/ Repair Status दिख जाएगा |

आपको अपने Xiaomi Device (Mobile) के Repair/ Service Order Status में इनमें से कोई एक चीज़ लिखी दिख सकती है - 

Under Inspection - Your Device is Under Inspection.
Work in Progress - Your Device is Getting Repaired.
Ready For Delivery - Your Device is Repaired And is Ready To Be Delivered.
Delivered - You Have Accepted The Delivery Of Your Device.
Cancelled - Your Service Order is Cancelled.

तो इस तरह से आप घर बैठे-बैठे अपने Xiaomi Devices का Repair/ Service Order Status को आसानी से देख सकते हैं |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है की आपको यह बहुत पसंद आया होगा |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे कि - How To Track Repair Status Of Your Xiaomi Device On Mi.com.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here