How To Update Google Chrome Browser On Computer/ Laptop in Hindi ?

How To Update Google Chrome Browser On Computer/ Laptop ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने Computer/ Laptop में Google Chrome Browser को Update करना सिखाएँगे | दोस्तों हमें अपने Computer/ Laptop में मौजूद Software's को हमेशा Up to Date रखना चाहिए | ताकि हम उन Software's में आने वाली दिक्कतों से बच सकें और उन्हें अच्छे से इस्तेमाल कर सकें | आमतौर पर किसी भी Software का Update तब आता है, जब उसके पुराने वाले Version में किसी तरह की कोई Problem हो या फिर उसमें कोई Bugs वगरह हों |

जब भी किसी Software का Update आता है तो उसके पुराने Version में मौजूद Bugs को उस Update की मदद से Remove कर दिया जाता है | यहीं नहीं दोस्तों Update की मदद से हमें अच्छी से अच्छी Service भी Provide कराई जाती है | इसलिए आपको हमेशा अपने Computer/ Laptop में मौजूद Software's को Updated रखना चाहिए | यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं |

वैसे तो इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास बहुत सारे Web Browsers हैं लेकिन उन सब में से Google Chrome Browser सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है | क्योंकि इसे और दुसरे Web Browsers के मुकाबले ज्यादा Secure माना जाता है | इस Browser को ज्यादा Secure मानने का एक कारण यह भी है की यह Google द्वारा बनाया गया है |


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने Computer/ Laptop में Google Chrome Browser को Update करना सिखाते हैं |

How To Update Google Chrome Browser On Computer/ Laptop -

Step 1. सबसे पहले आपको Google Chrome Browser को Open करके Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |

how to update google chrome in laptop
Step 2. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Settings Option पर Click करना होगा |

how to update google chrome manually

Step 3. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में Left Side में बनें Settings पर Click करना होगा |

how to update google chrome to latest version



Step 4. Settings पर Click करने के बाद आपको सबसे निचे लिखे About Chrome पर Click करना होगा |

how to update google chrome browser

Step 5. About Chrome पर Click करते ही आपका Google Chrome Browser Update होना शुरू हो जाएगा |

how to update google chrome browser on laptop

Step 6. Google Chrome Browser Update होने के बाद आपको RELAUNCH पर Click करना होगा |

how to update google chrome step by step

Step 7. अब आपका Browser Close होकर दोबारा से Open होगा और फिर Google Chrome Browser Update हो जाएगा |

how to update google chrome software

तो इस तरह से आप Computer/ Laptop में मौजूद Google Chrome Browser को बड़ी ही आसानी से Update कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Update Google Chrome Browser On Computer/ Laptop.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here