How to View Watch Time and Subscribers on Youtube (youtube policy 2018)


यूट्यूब में watch time और Subscribers कैसे देखते हैं

नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते ही हैं यूट्यूब ने 2018 के लिए अपनी पालिसी को और सख्त कर दिया है जिससे जो लोग यूट्यूब  में नये creators आ रहे थे या जो लोग पहले से ही यूट्यूब  पर थे और Videos बना कर यूट्यूब  पर अपलोड करके advertisement  से पैसे कमाते थे अब उन सही के लिए यूट्यूब  ने नयी पालिसी को लांच कर दिया हैं जिसमे ये है की अगर बीते 12 महीने यानि पिछले 1 साल में यदि आपके यौतुबे चैनल के सभी वीडियोस को मिलाकर उनमे 40000 घंटे या उस से ज्यादा watch time नहीं हुआ और पिछले 1 साल में आपके यूट्यूब चैनल में 1000 subscribers नहीं हुए तो आप अपने चैनल के वीडियोस को monetize नहीं कर सकते | 



मतलब ये हुआ की आप अपने यूट्यूब वीडियोस में  advertisement  नहीं लगा सकते और न ही उन वीडियोस से पैसा कमा सकते हैं |

तो आजके इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप अपने यूट्यूब चैनल में अपना watch time और subscribers कैसे देख सकते हैं ताकि आपको पता चल पाए की आपका चैनल यूट्यूब की 2018 की पालिसी को फॉलो करता हैं या नहीं ?

Steps to  view watch time on your youtube channel 

Step 1.) सबसे पहले आप https://youtube.com को अपने browser में खोल लें और उसमे login कर लें और अपने उस चैनल को सेलेक्ट कर ले जिसका आप watch time और subscribers देखना चाहते हैं |

Step 2.) जैसे ही आप login हो जाएंगे फिर आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा (Watch Time Of Youtube Channel )जिस से आप अपने Youtube channel का पिछले 28 दिन का watch time देख सकते हैं जैसा की आपको नीचे फोटो में देखने को मिलेगा  :- 


Step 3.) तो इस से तो आपको पिछले 28 दिन का ही watch time देखने को मिलेगा और यदि आप पिछले 1 साल यानि 365 दिन का देखना चाहते हैं तो आपको लास्ट 365 days drop डाउन से सेलेक्ट करना होगा जैसा की नेचे फोटो में दिखाया गया हैं:- 
Step 4. जैसा की आपने उपर फोटो में देखा होगा की आपको watch time मिनट्स में दिखा रहा हैं और यूट्यूब की पालिसी के हिसाब से आपका watch time पिछले 1 साल में 4000 मिनट्स या उस से ज्यादा होना चाहए तो आपको टोटल minutes को 60 से divide  यानि भागा देना होगा तभी आपको अपने यूट्यूब चैनल का पिछले 1 साल का watch time घंटे में मिल जायेगा :- 
Example :- हमारा 365 दिनों का टोटल watch time मिनट्स में हैं :- 3229 मिनट्स 
अब यदि हम इसको घंटो में कन्वर्ट करें तो ये होगा 3229\60= 53.81 घंटे |

तो अब हम उम्मीद करते हैं की आपको पता चल गया होगा की आप अपने यूट्यूब चैनल का watch time कैसे देख सकते हैं | और अब हम आपको बताते हैं की आप अपने यौतुबे चैनल में ये कैसे दीक सकते हैं की पिछले 1 साल में आपके यूट्यूब चैनल में कितने subscribers हुए हैं  :- 

How to check subscribers on youtube  channel 



 अपने यूट्यूब चैनल में पिछले एक साल में कितने subscribers आये हैं ये देखने क लिए आपको पिछले 3 स्टेप्स को फॉलो करना होगा और फिर उसके बाद आपको बायीं साइड में subscribers का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा (या फिर आप यहाँ पर भी क्लिक कर सकते हैं {View Youtube Subscribers })जैसा की आपको नीचे फोटो में देखने को मिल जायेगा :- 
तो जैसा की आप देख सकते हैं की पिछले 1 साल में हमने मात्र 25 subscribers gain किये हैं | 

नोट :- यदि आपके चैनल में पिछले 1 साल में 1000 + subscribers और 4000+ घंटे का watch time हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है फिर चाहे आप नए youtuber हो या फिर पुराने |

यदि आप लोगो क इस बारे में कोई सवाल हैं तो आप नीचे दिए फेसबुक कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

 
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here