बीएसएनएल यूजर्स अब घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं आधार वेरिफिकेशन, जानें पूरी प्रकिया !
BSNL यूजर्स अब घर बैठे ऑनलाइन करा सकते हैं आधार वेरिफिकेशन, जानें पूरी प्रकिया !
जैसा की आप जानते हैं कि 31 March 2018 से पहले-पहले सभी उपभोगताओं को अपने Mobile Number को Aadhaar Card से Link करना ज़रूरी कर दिया गया है | जिसके चलते अब BSNL Users भी अपने Mobile Number को Aadhaar से Link कर पाएँगे | इसके लिए BSNL ने Online Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया को शुरू किया है | जिसमें BSNL Users Online अपने Mobile Number को आसानी से अपने Aadhaar Card से Link कर सकते हैं |
इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से BSNL Users आसानी से घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल नंबर में आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं | Online अपने SIM में Aadhaar Card को Link करने के लिए Users को BSNL की Official Website पर जाना होगा | फिर वहाँ Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया को पूरा करना होगा | लेकिन BSNL ने फ़िलहाल इसका पहला चरण शुरू किया है, जिसमें एनआरआई, वरिष्ठ नागरिक और Physically Challenged लोग शामिल हैं |
मतलब की अभी इस चरण में केवल यही लोग Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं | यदि आप भी इनमें से किसी कैटेगरी में आते हैं, तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं |
यहाँ BSNL के केवल उन्हीं लोगों को वरिष्ठ नागरिक माना है, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2018 तक 70 साल हो चुकी है | BSNL ने Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया को बेहद ही आसान बनाया है |
Step 2. उसके बाद आपको SIGNUP पर Click करके Aadhaar Reverification के लिए Signup करना होगा |
Step 3. अब आपको अपनी कुछ Details को भरकर Create Account Button पर Click करना होगा |

आपको जो Details भरनी है, वो ये हैं -
1.) Name - यहाँ अपना नाम Type करें |
2.) E-Mail Id - यहाँ अपनी ईमेल आईडी Type करें |
3.) Mobile No. - यहाँ अपना BSNL का मोबाइल नंबर डालकर GET OTP पर Click करें |
4.) OTP - यहाँ अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को Enter करें |
5.) Circle - यहाँ अपना Circle यानी जगह Select करें |
6.) Password - यहाँ Login करने के लिए Password Set करें |
7.) Confirm Password - यहाँ अपने उस Login Password को Type करके Confirm करें |
8.) Captcha Code - यहाँ Captcha Code Enter करें |
Step 4. Account Create करने के बाद आपको अपनी E-Mail ID और Password डालकर इसमें Sign In करना होगा |
Step 5. Sign In करने के बाद आपको Top Right Side में लिखे Mobile Verification पर Click करना होगा |
Step 6. इसके बाद आपको अपनी Category को Select करके आगे की प्रक्रिया को Complete करना होगा |
1.) यदि आप भारतीय होने के साथ साथ एनआरआई हैं तो पहले Option को Mark करें |
2.) यदि आप भारतीय होने के साथ-साथ एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो दुसरे Option को Mark करें |
3.) यदि आप भारतीय होने के साथ-साथ Physically Challenged हैं तो तीसरे Option को Mark करें |
BSNL SIM Aadhaar Re-Verification प्रक्रिया पूरी होने के बाद BSNL आपको SMS भेजकर इसकी पूरी जानकारी देगा |
इस तरह से NRI, Sr. Citizens और Physically Challenged लोग अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और उम्मीद करते हैं की आपको यह बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें |
इसके अलावा यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Check Your Aadhaar-Mobile Number Linking Status Online ?
2.) घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से करें लिंक, ये है तरीका !
3.) ऐसे पता करें आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हुआ है या नहीं !
4.) घर बैठे पता करें नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी, फॉलो करें यह तरीका !
5.) आपके आधार कार्ड का कब और कहाँ हुआ है इस्तेमाल, ऐसे जानें !
इस ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से BSNL Users आसानी से घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल नंबर में आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं | Online अपने SIM में Aadhaar Card को Link करने के लिए Users को BSNL की Official Website पर जाना होगा | फिर वहाँ Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया को पूरा करना होगा | लेकिन BSNL ने फ़िलहाल इसका पहला चरण शुरू किया है, जिसमें एनआरआई, वरिष्ठ नागरिक और Physically Challenged लोग शामिल हैं |
मतलब की अभी इस चरण में केवल यही लोग Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं | यदि आप भी इनमें से किसी कैटेगरी में आते हैं, तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं |
यहाँ BSNL के केवल उन्हीं लोगों को वरिष्ठ नागरिक माना है, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2018 तक 70 साल हो चुकी है | BSNL ने Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया को बेहद ही आसान बनाया है |
ऑनलाइन ऐसे पूरी करें Aadhaar Re-Verification की प्रक्रिया -
Step 1. सबसे पहले आपको BSNL की Official Website पर जाकर Reverification Tab पर Click करना होगा |Step 2. उसके बाद आपको SIGNUP पर Click करके Aadhaar Reverification के लिए Signup करना होगा |
Step 3. अब आपको अपनी कुछ Details को भरकर Create Account Button पर Click करना होगा |

आपको जो Details भरनी है, वो ये हैं -
1.) Name - यहाँ अपना नाम Type करें |
2.) E-Mail Id - यहाँ अपनी ईमेल आईडी Type करें |
3.) Mobile No. - यहाँ अपना BSNL का मोबाइल नंबर डालकर GET OTP पर Click करें |
4.) OTP - यहाँ अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को Enter करें |
5.) Circle - यहाँ अपना Circle यानी जगह Select करें |
6.) Password - यहाँ Login करने के लिए Password Set करें |
7.) Confirm Password - यहाँ अपने उस Login Password को Type करके Confirm करें |
8.) Captcha Code - यहाँ Captcha Code Enter करें |
Step 4. Account Create करने के बाद आपको अपनी E-Mail ID और Password डालकर इसमें Sign In करना होगा |
Step 5. Sign In करने के बाद आपको Top Right Side में लिखे Mobile Verification पर Click करना होगा |
Step 6. इसके बाद आपको अपनी Category को Select करके आगे की प्रक्रिया को Complete करना होगा |
1.) यदि आप भारतीय होने के साथ साथ एनआरआई हैं तो पहले Option को Mark करें |
2.) यदि आप भारतीय होने के साथ-साथ एक वरिष्ठ नागरिक हैं तो दुसरे Option को Mark करें |
3.) यदि आप भारतीय होने के साथ-साथ Physically Challenged हैं तो तीसरे Option को Mark करें |
BSNL SIM Aadhaar Re-Verification प्रक्रिया पूरी होने के बाद BSNL आपको SMS भेजकर इसकी पूरी जानकारी देगा |
इस तरह से NRI, Sr. Citizens और Physically Challenged लोग अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कर सकते हैं |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और उम्मीद करते हैं की आपको यह बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी पसंद आई हो तो इसको Like, Share और Comment करना ना भूलें |
इसके अलावा यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How To Check Your Aadhaar-Mobile Number Linking Status Online ?
2.) घर बैठे ही अपने मोबाइल नंबर को अपने आधार कार्ड से करें लिंक, ये है तरीका !
3.) ऐसे पता करें आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक हुआ है या नहीं !
4.) घर बैठे पता करें नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी, फॉलो करें यह तरीका !
5.) आपके आधार कार्ड का कब और कहाँ हुआ है इस्तेमाल, ऐसे जानें !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here