यदि हटाना है अपने फोन का कचरा तो डाउनलोड करें गूगल की यह ऐप, जानें क्या है खास !
यदि हटाना है फोन का कचरा तो अभी डाउनलोड करें गूगल की यह ऐप !
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Google की एक ऐसी App के बारे में बताएँगे | जिससे आप अपने Android Phone की Storage को आसानी से Manage कर पाएँगे | साथ ही साथ आप इस App की मदद से किसी को भी बड़ी से बड़ी फाइल शेयर भी कर सकेंगे | केवल यही नहीं दोस्तों, इसकी मदद से आप अपने Android Phone में मौजूद Duplicate Files, यूज ना होने वाले Apps और कम Resolution वाले Videos को भी डिलीट कर पाएँगे |
वर्तमान में ज़्यादातर लोग एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और उसमे तरह-तरह की Apps को डाउनलोड और इनस्टॉल करके चलाते हैं | ऐसे में कई बार Users अनजाने में बहुत सी ऐसी Apps को भी इनस्टॉल कर लेते हैं, जो की बहुत हैवी होती है | उन Heavy Apps की वजह से उनका फ़ोन बहुत ही Slow हो जाता है और बार-बार Hang होने लगता है |
केवल Heavy Apps के कारण ही Android Phone Hang नहीं होता, बल्कि फ़ोन की मेमोरी पूरी भरने पर भी फ़ोन Hang होने लग जाता है | इसलिए आपके लिए यह ज़रूरी है की आप अपने फ़ोन में बेकार की चीज़ों को ना रखें और फालतू Apps को इस्तेमाल ना करें | क्योंकि इससे आपके फ़ोन को बहुत नुक्सान पहुँचता है और वर्तमान में ज़्यादातर Users इससे परेशान है |
आपकी इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए Google ने हाल ही में अपनी Files Go App को लॉन्च किया | जिससे की Users आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन की स्टोरेज को मैनेज कर पाएँ | गूगल की यह ऐप Apple की File Sharing App "AirDrop" की तरह ही काम करती है | जिसकी मदद से आप बड़ी से बड़ी फाइलों को बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं |
Google की Files Go App को कोई भी User अपने Android Phone में आसानी से इस्तेमाल कर सकता है | लेकिन इसके लिए उसके Android Phone का Version 5.0 (Lollipop) या उससे ऊपर का होना ज़रूरी है | Google की इस App की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसका साइज़ केवल 4 MB है, जो की दुसरी Apps के मुकाबले बहुत ही कम है |
जो लोग अपने एंड्राइड फ़ोन की Storage को और ज़्यादा बेहतर तरीके से Manage करना चाहते हैं, उन्हें इस एप्प का इस्तेमाल करना चाहिए |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूले ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) अब घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आसानी से वोटर लिस्ट में ऐसे दर्ज कराएँ अपना नाम !
2.) How To Track Your Xiaomi Device Repair/ Service Order Status Online ?
3.) How To Pay Water Bill Online Through PhonePe UPI App in Hindi ?
4.) How To Pay Electricity Bill Online Through PhonePe UPI App in Hindi ?
5.) How To Pay Water Bill Online Through PAYTM Mobile App in Hindi ?
वर्तमान में ज़्यादातर लोग एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं और उसमे तरह-तरह की Apps को डाउनलोड और इनस्टॉल करके चलाते हैं | ऐसे में कई बार Users अनजाने में बहुत सी ऐसी Apps को भी इनस्टॉल कर लेते हैं, जो की बहुत हैवी होती है | उन Heavy Apps की वजह से उनका फ़ोन बहुत ही Slow हो जाता है और बार-बार Hang होने लगता है |
केवल Heavy Apps के कारण ही Android Phone Hang नहीं होता, बल्कि फ़ोन की मेमोरी पूरी भरने पर भी फ़ोन Hang होने लग जाता है | इसलिए आपके लिए यह ज़रूरी है की आप अपने फ़ोन में बेकार की चीज़ों को ना रखें और फालतू Apps को इस्तेमाल ना करें | क्योंकि इससे आपके फ़ोन को बहुत नुक्सान पहुँचता है और वर्तमान में ज़्यादातर Users इससे परेशान है |
आपकी इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए Google ने हाल ही में अपनी Files Go App को लॉन्च किया | जिससे की Users आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन की स्टोरेज को मैनेज कर पाएँ | गूगल की यह ऐप Apple की File Sharing App "AirDrop" की तरह ही काम करती है | जिसकी मदद से आप बड़ी से बड़ी फाइलों को बड़ी ही आसानी से शेयर कर सकते हैं |
Google की Files Go App को कोई भी User अपने Android Phone में आसानी से इस्तेमाल कर सकता है | लेकिन इसके लिए उसके Android Phone का Version 5.0 (Lollipop) या उससे ऊपर का होना ज़रूरी है | Google की इस App की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसका साइज़ केवल 4 MB है, जो की दुसरी Apps के मुकाबले बहुत ही कम है |
Benefits of Using Files Go App (ये है ख़ास) -
1.) FREE UP MORE SPACE - इस एप्प की मदद से आप कहीं ज्यादा जल्दी और आसानी से अपने फ़ोन का स्पेस खाली कर सकते हैं |
2.) CHECK YOUR STORAGE - इसकी मदद से आप पता कर सकते हैं कि आपके फ़ोन और एसडी कार्ड में कितना स्पेस खाली है |
3.) SMART RECOMMENDATIONS - जैसे ही आपके फ़ोन का स्पेस ख़त्म होने वाले होता है तो यह आप आपको इसकी जानकारी दे देती है |
4.) FIND FILES FASTER - इस एप्प की मदद से आप अपने फ़ोन में मौजूद किसी भी फाइल को बड़ी ही आसानी और तेज़ी से ढूँढ सकते हैं |
5.) SHARE FILES OFFLINE - इसकी मदद से आप ऑफलाइन किसी को भी बड़ी से बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए दुसरे के पास भी यही एप्प होनी चाहिए |
6.) ENCRYPTED FILE SHARING - इस एप्प में File Sharing के लिए WPA2 Encryption का इस्तेमाल होता है और यह शेयरिंग का सबसे सुरक्षित तरीका है |
7.) BACKUP FILES TO THE CLOUD - इस एप्प के ज़रिए आप अपनी फाइल्स को क्लाउड पर भी स्टोर कर सकते हैं |
8.) EFFICIENT, EFFECTIVE STORAGE MANAGEMENT - एप्प का साइज़ बेहद कम होने की वजह से आपके फ़ोन की परफॉरमेंस पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता है |
जो लोग अपने एंड्राइड फ़ोन की Storage को और ज़्यादा बेहतर तरीके से Manage करना चाहते हैं, उन्हें इस एप्प का इस्तेमाल करना चाहिए |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |
यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूले ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) अब घर बैठे-बैठे ऑनलाइन आसानी से वोटर लिस्ट में ऐसे दर्ज कराएँ अपना नाम !
2.) How To Track Your Xiaomi Device Repair/ Service Order Status Online ?
3.) How To Pay Water Bill Online Through PhonePe UPI App in Hindi ?
4.) How To Pay Electricity Bill Online Through PhonePe UPI App in Hindi ?
5.) How To Pay Water Bill Online Through PAYTM Mobile App in Hindi ?
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here