आधार वर्चुअल आईडी क्या है , Virtual ID ऐसे खुद ही कर सकेंगे जेनरेट !
आधार वर्चुअल आईडी क्या है (VID), ऐसे खुद ही कर सकेंगे जेनरेट !
आज के पोस्ट में हम आपको आधार कार्ड से संबंधित एक ऐसी ख़बर बताने वाले हैं, जो आप सभी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है | क्योंकि वर्तमान में आधार कार्ड को लेकर ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहाँ लोगों के आधार का गलत इस्तेमाल हुआ है | इसके अलावा कई ऐसे मामले भी सामने आए है जहाँ लोगों की जानकारी के बिना ही उनके आधार का इस्तेमाल किया गया है | जिसके चलते आधार कार्ड धारकों के लिए UIDAI ने हाल ही में एक नई सेवा शुरू की, जिसमें वो ये जान सकते थे की उनके आधार का कब और कहाँ इस्तेमाल हुआ है |
Note :- अपने आधार कार्ड में अपना नया मोबाइल नंबर /Email Link या Update करें आसानी से
अपनी इस सेवा के बाद अब फिर से UIDAI एक नई सेवा लाने जा रहा है | जिससे Aadhaar Card के Data की सुरक्षा को और भी ज़्यादा मजबूत किया जाएगा | साथ ही UIDAI का यह भी कहना है की उन्होंने इसका पुख्ता इंतजाम कर लिया है | इस सेवा के आने के बाद आपको कहीं भी अपने Aadhaar Card की Detail नहीं देनी होगी | क्योंकि इसकी जगह आपको अपनी Virtual ID देनी होगी, जो आप खुद Generate कर सकेंगे |
जिसके बाद ही आप Aadhaar Card की जगह पर Virtual ID का इस्तेमाल कर पाएँगे | तो चलिए दोस्तों आगे हम आपको यह बताते हैं की Virtual ID कैसे काम करेगी और इसे आप कैसे Generate कर पाएँगे | जिस प्रकार आधार नंबर 12 अंकों का होता है, ठीक उसी प्रकार वर्चुअल आईडी 16 अंको की होती है | यह केवल कुछ समय तक ही मान्य होगी और उसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाएगी |
केवल कुछ ही देर के लिए वैध होने की वजह से इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा और इससे आपके आधार की डिटेल्स सुरक्षित रहेगी | आधार कार्ड से जुड़े हर काम के लिए आपको एक नई Virtual ID Generate करनी होगी | फिर इसका इस्तेमाल आप अपने Aadhaar Card की Details की जगह आसानी से कर पाएँगे |
इसके आने के बाद Aadhaar Verification का काम बहुत ही आसानी से और Paperless तरीके से हो पाएगा | UIDAI द्वारा सभी एजेंसियों को 2 Categories में बाँट दिया जाएगा, जिसमें से पहली स्थानीय (Local) होगी और दूसरी Global (विश्वीय) | यहाँ Aadhaar Number के साथ EKYC करने का Access केवल Global एजेंसियों को ही दिया जाएगा |
जबकि स्थानीय एजेंसियों को सिर्फ सीमित EKYC करने की सुविधा मिलेगी | ऐसा भी सुनने में आ रहा है की UIDAI द्वारा हर Aadhaar Number के लिए एक अलग Token जारी किया जाएगा | जिसकी मदद से एजंसियाँ Aadhaar Details को Verify कर पाएँगी | Aadhaar Details को Verify करने के लिए दिया जाने वाला यह Token केवल स्थानीय एजेंसियों को ही दिया जाएगा |
UIDAI की इस सुविधा के आने के बाद Aadhaar Card से जुड़ें Fraud के मामले शायद कम हो जाएँ |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यही पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है की आपको यह ख़बर बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको यह पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How to Link Aadhaar Card With Mobile Number (SIM) Online (IVRS) ?
2.) How To Check Your Aadhaar - Mobile Number Linking Status Online ?
अपनी इस सेवा के बाद अब फिर से UIDAI एक नई सेवा लाने जा रहा है | जिससे Aadhaar Card के Data की सुरक्षा को और भी ज़्यादा मजबूत किया जाएगा | साथ ही UIDAI का यह भी कहना है की उन्होंने इसका पुख्ता इंतजाम कर लिया है | इस सेवा के आने के बाद आपको कहीं भी अपने Aadhaar Card की Detail नहीं देनी होगी | क्योंकि इसकी जगह आपको अपनी Virtual ID देनी होगी, जो आप खुद Generate कर सकेंगे |
इस तारीख से शुरू होगी आधार वर्चुअल आईडी की सेवा -
ऐसा मानना है की इससे आपके Aadhaar Card की Detail कहीं भी लीक नहीं होगी और हमेशा सुरक्षित रहेगी | UIDAI द्वारा दी जाने वाली यह सुविधा 1 मार्च 2018 से लोगों को मिलने लग जाएगी, लेकिन इसका इस्तेमाल आप 1 जून से कर पाएँगे | क्योंकि 1 जून से सभी एजेसियों को Aadhaar Card की जगह Virtual ID को Accept करना अनिवार्य हो जाएगा |जिसके बाद ही आप Aadhaar Card की जगह पर Virtual ID का इस्तेमाल कर पाएँगे | तो चलिए दोस्तों आगे हम आपको यह बताते हैं की Virtual ID कैसे काम करेगी और इसे आप कैसे Generate कर पाएँगे | जिस प्रकार आधार नंबर 12 अंकों का होता है, ठीक उसी प्रकार वर्चुअल आईडी 16 अंको की होती है | यह केवल कुछ समय तक ही मान्य होगी और उसके बाद यह अपने आप डिलीट हो जाएगी |
जानें आधार कार्ड Virtual ID क्या है -
इसे आप Aadhaar Card का एक Clone भी कह सकते हैं, जिसमें किसी यूजर की सिर्फ कुछ ज़रूरी डिटेल्स ही मौजूद होंगी | जैसे - उसका नाम, पता, फोटो आदि और फिर आप चाहें तो उसे शेयर भी कर सकेंगे | इससे होगा ये कि आपके आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी को कोई दूसरा व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर पाएगा | अपनी आधार वर्चुअल आईडी को जनरेट करने के लिए आपको UIDAI की Website पर जाना होगा |
इसके अलावा दोस्तों आप चाहें तो m-Aadhaar App या Aadhaar Center के माध्यम से भी अपने आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी को जनरेट कर सकते हैं | इसे आप अनगिनत बार Generate कर पाएँगे, लेकिन यह केवल कुछ ही समय के लिए मान्य होगी | जिसके बाद आपको दोबारा से इसे Generate करना होगा |
केवल कुछ ही देर के लिए वैध होने की वजह से इसका गलत इस्तेमाल नहीं हो सकेगा और इससे आपके आधार की डिटेल्स सुरक्षित रहेगी | आधार कार्ड से जुड़े हर काम के लिए आपको एक नई Virtual ID Generate करनी होगी | फिर इसका इस्तेमाल आप अपने Aadhaar Card की Details की जगह आसानी से कर पाएँगे |
आधार वर्चुअल आईडी की विशेषताएँ -
1.) इससे करीब 119 करोड़ आधार कार्ड धारकों को लाभ पहुँचेगा और वह अपनी 16 अंकों की वर्चुअल आईडी को आसानी से जनरेट कर पाएँगे |
2.) Aadhaar Virtual ID को आधार नंबर की जगह इस्तेमाल करके अपने आधार कार्ड को सुरक्षित ढंग से इस्तेमाल किया जा सकेगा |
3.) इससे कोई दूसरा व्यक्ति किसी के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और आपके आधार की डिटेल्स सुरक्षित रहेगी |
4.) Aadhaar Virtual ID को आप अनगिनत बार Generate कर सकते हैं और यह केवल थोड़े समय के लिए ही वैध होती है |
आखिर कितनी सुरक्षित है आधार वर्चुअल आईडी -
कुछ समय के लिए वैध होने के कारण इसे काफी ज़्यादा सुरक्षित बताया गया है | कोई भी व्यक्ति जितनी बार चाहे उतनी बार अपनी आधार वर्चुअल आईडी को जनरेट कर सकता है | इसके अलावा दूसरी बार आधार वर्चुअल आईडी जनरेट करते ही पहली वाली Invalid हो जाती है |
UIDAI के मुताबिक इससे यूजर की आधार कार्ड की डिटेल्स चोरी होने से बचेंगी और उसका कोई और व्यक्ति इस्तेमाल नहीं कर पाएगा |
Aadhaar Virtual ID के कुछ Safety Features -
यदि इसके दुसरे Safety Features के बारे में बात की जाए तो उसमें Limited Information Sharing को प्रमुख बताया गया है | क्योंकि इसमें आपके आधार कार्ड की केवल उसी जानकारी को इस्तेमाल किया जाएगा जोकि ऑथेंटिकेशन के लिए ज़रूरी होगी |
इससे आपके आधार कार्ड की अन्य ज़रूरी जानकारी शेयर नहीं होगी और आपके Aadhaar Card के Data का Misuse भी नहीं हो पाएगा |
ऐसे जनरेट करें अपनी आधार वर्चुअल आईडी -
अपनी Aadhaar Virtual ID Generate करने के लिए आपको UIDAI की Official Website पर जाना होगा और निचे दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा |Steps To Generate Aadhaar Card Virtual ID -
Step 1. सबसे पहले UIDAI की Website पर जाकर अपना Aadhaar No. और Security Code डालकर Send OTP पर Click करें |
Send OTP Button पर Click करते ही आपके Aadhaar Card के Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा |
Step 2. अब उस OTP को डालकर Generate / Retrieve VID Option को Mark करके Submit Button पर Click करें |
Step 3. अब आपके आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगी और फिर आप उसे इस्तेमाल भी कर सकेंगे |
Step 4. आपके आधार कार्ड के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपके आधार कार्ड की 16 अंको की वर्चुअल आईडी आ जाएगी |
अपनी आधार वर्चुअल आईडी को ऐसे करें इस्तेमाल -
जहाँ भी आपको अपने Aadhaar Card की Detail देनी हो, वहाँ आपको अपनी Virtual ID Generate करके देनी होगी | फिर उसके बाद सामने वाला इसकी मदद से आधार कार्ड से जुड़ा काम आसानी से कर पाएगा | Virtual ID की वजह से एजेंसियों को आपके Aadhaar Card से जुड़ी उतनी ही Details पर Access मिलता है, जितने की उन्हें ज़रुरत होती है |इसके आने के बाद Aadhaar Verification का काम बहुत ही आसानी से और Paperless तरीके से हो पाएगा | UIDAI द्वारा सभी एजेंसियों को 2 Categories में बाँट दिया जाएगा, जिसमें से पहली स्थानीय (Local) होगी और दूसरी Global (विश्वीय) | यहाँ Aadhaar Number के साथ EKYC करने का Access केवल Global एजेंसियों को ही दिया जाएगा |
जबकि स्थानीय एजेंसियों को सिर्फ सीमित EKYC करने की सुविधा मिलेगी | ऐसा भी सुनने में आ रहा है की UIDAI द्वारा हर Aadhaar Number के लिए एक अलग Token जारी किया जाएगा | जिसकी मदद से एजंसियाँ Aadhaar Details को Verify कर पाएँगी | Aadhaar Details को Verify करने के लिए दिया जाने वाला यह Token केवल स्थानीय एजेंसियों को ही दिया जाएगा |
UIDAI की इस सुविधा के आने के बाद Aadhaar Card से जुड़ें Fraud के मामले शायद कम हो जाएँ |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यही पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है की आपको यह ख़बर बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको यह पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) How to Link Aadhaar Card With Mobile Number (SIM) Online (IVRS) ?
2.) How To Check Your Aadhaar - Mobile Number Linking Status Online ?
3.) अब घर बैठे पता करें अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी, फॉलो करें यह तरीका !
How to Create UIDAI Aadhaar virtual ID Or VID (ऐसे बनाएं अपने आधार कार्ड के लिए वर्चुअल आईडी) -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
play hai tera
ReplyDelete