Top 7 Most Useful Computer Keyboard Shortcuts That You Should Know !
Top 7 Most Useful Computer Keyboard Shortcuts That You Should Know !
आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 7 Computer Keyboard Shortcuts के बारे में बताएँगे | जो आप सभी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है | इन 7 Keyboard Shortcuts से आप बड़ी ही आसानी से अपने Keyboard द्वारा बहुत से काम कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप उन 7 Computer Keyboard Shortcuts के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आपको कुछ नए Keyboard Shortcuts के बारे में पता चलेगा |
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की इससे पहले हमने आपको Top 10 Keyboard Shortcut Keys For Google Chrome Browser के बारे में बताया था | फिर उसके बाद हमने आपको Top 10 Keyboard Shortcut Keys For Mozilla Firefox Browser के बारे में भी बताया था | ताकि आपको Google Chrome और Mozilla Firefox Browser के Shortcut Keys के बारे में पता चल जाए |
जिसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | जिससे की आपको Computer Keyboard Shortcuts के बारे में भी पता चल जाए |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन 7 Keyboard Shortcuts के बारे में बताना शुरू करते हैं |
Top 7 Most Useful Computer Keyboard Shortcuts That You Should Know -
Shortcut Key 1#
WINDOWS + D
Windows + D Keys को एक साथ दबाकर आप कभी भी सीधे अपने Desktop पर पहुँच सकते हैं | यह ज्यादातर इस्तेमाल होने वाला Keyboard Shortcut है |
Shortcut Key 2#
CTRL + HOME & CTRL + END
Ctrl + Home Keys को एक साथ दबाकर आप किसी भी Document की शुरुवात में पहुँच सकते हैं | वहीँ Ctrl + End Keys को एक साथ दबाकर आप किसी भी Document के अंत में पहुँच सकते हैं |
इन दोनों Shorcut Keys की सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसे आप Webpages पर भी ऐसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं |
Shortcut Key 3#
ALT + TAB
Alt + Tab Keys को एक साथ दबाकर आप किसी भी Tab में बड़ी ही आसानी से जा सकते हैं | यदि आपने बहुत सारे प्रोग्राम चला रखे हैं, तो आप बिना माउस को छुए हर एक Tab को देख सकते हैं |
Alt + Tab Keys को एक साथ दबाते ही आपको सभी Tab एक साथ दिख जाएँगे |
Shortcut Key 4#
CTRL + INSERT
जिस तरह से दोस्तों Ctrl + C Keys को एक साथ दबाकर किसी भी Text को Copy किया जाता है | ठीक उसी तरह से Ctrl + Insert Keys को एक साथ दबाकर आप कोई भी Text Copy कर सकते हैं |
फिलहाल के लिए दोस्तों ज़्यादातर लोग इस Computer Shortcut Key के बारे में नहीं जानते हैं |
Shortcut Key 5#
SHIFT + INSERT
जिस तरह से दोस्तों Ctrl + V Keys को एक साथ दबाकर किसी भी Copy किए हुए Text को Paste किया जाता है | ठीक उसी तरह से आप Shift + Insert Keys को एक साथ दबाकर भी Copy किए हुए Text को Paste कर सकते हैं |
इस Computer Shortcut Key के बारे में भी ज्यदातर लोग नहीं जानते हैं |
Shortcut Key 6#
WINDOWS + L
Windows + L Keys को एक साथ दबाकर अपने Computer या Laptop को बड़ी ही आसानी से Lock किया जा सकता है |
इस Computer Keyboard Shortcut को भी ज्यादातर लोग इस्तेमाल करते हैं |
Shortcut Key 7#
ALT + F4
Alt + F4 Keys को एक साथ दबाकर आप किसी भी प्रोग्राम को आसानी से बंद कर सकते हैं | साथ ही साथ सारे प्रोग्राम बंद करने के बाद आप इससे अपने Computer या Laptop को Shutdown भी कर सकते हैं |
यहाँ पर दोस्तों आपको एक बात बता दें कि ऊपर दिए गए सारे Shortcut केवल Windows के लिए हैं | इसे आप केवल Windows में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, Apple के Mac में नहीं |
तो दोस्तों ऊपर दी गई Shortcut Keys से आप बड़ी ही आसानी से अपने Computer या Laptop में बहुत से काम कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की आप समझ गए होंगे - Top 7 Most Useful Computer Keyboard Shortcuts That You Should Know !
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here