UIDAI ने आधार ऑथेंटिकेशन के लिए फेस रिकग्निशन को दी अनुमति, जानें क्या है पूरी ख़बर !
UIDAI ने आधार ऑथेंटिकेशन के लिए फेस रिकग्निशन को दी अनुमति !
आज का यह पोस्ट आप सभी के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है क्योंकि इसमें हम आपको आधार कार्ड से संबंधित एक ताज़ा ख़बर बताने वाले हैं | तो दोस्तों यदि आप उस ख़बर के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि कुछ समय पहले आधार कार्ड की जगह वर्चुअल आईडी देने की ख़बर सामने आई थी | जिसे आधार कार्ड की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाए जाने की बात कही जा रही है |
अब इसके बाद एक और ख़बर सामने आई है, जिसमें यह कहा जा रहा है की UIDAI ने अब Aadhaar Authentication के लिए Face Recognition को अनुमति दे दी है | इसका मतलब यह है की दोस्तों जल्द ही आप अपने Face के ज़रिए अपने Aadhaar Card को Authenticate कर पाएँगे | वर्तमान में Aadhaar Authentication के लिए Fingerprint और Iris इस्तेमाल होते हैं |
लेकिन जल्द ही Aadhaar Authentication के लिए Fingerprint और Iris के साथ-साथ Face Recognition को भी इस्तेमाल किया जाएगा | इस सुविधा से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिन्हें Fingerprint या Iris के ज़रिए Biometric Authentication कराने में दिक्कत आती है | ऐसी दिकत्तें खासतौर पर उन लोगों को आती है, जिनके Fingerprint ख़राब हो जाते हैं या फिर जिनकी उम्र बहुत ज़्यादा होती है |
अब इसके बाद एक और ख़बर सामने आई है, जिसमें यह कहा जा रहा है की UIDAI ने अब Aadhaar Authentication के लिए Face Recognition को अनुमति दे दी है | इसका मतलब यह है की दोस्तों जल्द ही आप अपने Face के ज़रिए अपने Aadhaar Card को Authenticate कर पाएँगे | वर्तमान में Aadhaar Authentication के लिए Fingerprint और Iris इस्तेमाल होते हैं |
लेकिन जल्द ही Aadhaar Authentication के लिए Fingerprint और Iris के साथ-साथ Face Recognition को भी इस्तेमाल किया जाएगा | इस सुविधा से उन लोगों को काफी राहत मिलेगी, जिन्हें Fingerprint या Iris के ज़रिए Biometric Authentication कराने में दिक्कत आती है | ऐसी दिकत्तें खासतौर पर उन लोगों को आती है, जिनके Fingerprint ख़राब हो जाते हैं या फिर जिनकी उम्र बहुत ज़्यादा होती है |
कब से शुरू होगी यह सुविधा -
यह सुविधा 1/July/2018 से शुरू कर दी जाएगी और इसके आने के बाद Aadhaar Authentication की प्रक्रिया और भी आसान हो जाएगी | UIDAI के मुताबिक Face Authentication को Fusion Mode में ही स्वीकार किया जाएगा | मतलब की इसके साथ आपको Fingerprint, Iris या OTP में से किसी एक के साथ अपना Aadhaar Number Authenticate करना ज़रूरी होगा |
दोस्तों अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में UIDAI, आधार कार्ड की सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए कौन-कौन सी सेवाएँ सामने लाता है | देश में 119 करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड हैं, जिनकी निजता को लेकर रोज़ाना कई सवाल उठते हैं | ऐसे में आधार कार्ड की सुरक्षा को और ज़्यादा मजबूत करने के लिए UIDAI बहुत से पुख्ता इंतज़ाम करेगा |
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है की आपको यह बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारी यह ख़बर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम ऐसी ख़बरें लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here