What is Airplane Mode/ Flight Mode in Hindi & Why Airplane Mode is Used ?
What is Airplane Mode/ Flight Mode in Hindi & Why it is Used ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Airplane Mode से संबंधित सारी जानकारी देंगे, कि क्या यह क्या होता है और इसे क्यों इस्तेमाल करते हैं | तो दोस्तों यदि आप Airplane Mode से संबंधित सारी जानकारी पाना चाहते हैं, तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे आपने कभी ना कभी या कहीं ना कहीं, Airplane Mode के बारे में तो सुना ही होगा | क्योंकि यह ज़्यादातर Devices जैसे - Smartphones, Cellphone, Laptops, आदि में मौजूद होता है |
आमतौर पर ज़्यादातर लोग Airplane Mode के बारे में नहीं जानते और इसी वजह से आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आपको Airplane Mode से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें | अगर आपने कभी किसी विमान में सफ़र किया होगा तो आपने विमान के Takeoff करने से पहले इस घोषणा को तो अवश्य ही सुना होगा - "कृप्या अपने मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, टेबलेट आदि को "Flight Mode" पर डाल लें या बंद कर लें |
लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपसे ऐसा क्यों कहा जाता है ? यदि नहीं, तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
What is Airplane Mode/ Flight Mode in Hindi -
दोस्तों Airplane Mode को ही Flight Mode नाम से भी जाना जाता है | यह Mode उन सभी Devices में दिया जाता है, जिनमें Network Signals आते हों | आमतौर पर आप इस Mode को अपने Mobile, Laptop, Tablet आदि में देख सकते हैं | अपने किसी भी Device में Airplane Mode को On करने से उसके सारे Network Signals गायब हो जाते हैं |
लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप अपने उस Device में कोई और काम नहीं कर सकते हैं | उदहारण के लिए आप फ़ोन को ही ले लीजिए, जिसमे Flight Mode On करने पर भी WiFi, Music, Videos आदि का मज़ा लिया जा सकता है | आसान से शब्दों में यदि कहा जाए तो Airplane Mode आपके Device के Signals को बंद करने के लिए दिया जाता है |
अब यहाँ पर आपके मन में यह सवाल ज़रूर आ रहा होगा कि आखिर इसे यात्रा के दौरान क्यों इस्तेमाल किया जाता है ? तो आइये दोस्तों यह भी जान लेते हैं कि इसे Flight में यात्रा के दौरान ही इस्तेमाल क्यों करते हैं ?
Why Airplane Mode is Used -
जिस तरह से दोस्तों ज़मीन पर चलने वाली गाड़ियों को सही रास्ता और किलोमीटर बताने के लिए जगह-जगह Hoardings और Boards का इस्तेमाल किया जाता है | ठीक उसी तरह से हवा में चलने वाले विमानों को सही रास्ता और किलोमीटर बताने के लिए Radio Signals, Radar, आदि का इस्तेमाल किया जाता है |
जिससे की विमान को उस जगह का आसानी से पता चल सके, जहाँ वो विमान जाना चाहता है | विमान को सही रास्ता बताने के लिए Air Traffic Control द्वारा निर्देश भी भेजे जाते हैं | साथ ही साथ विमान को अपने Electronic System पर भी निर्भर रहना पड़ता है |
यह सभी Signals विमान को एक ख़ास Frequency (Radio Frequency System) मे भेजे जाते हैं | लेकिन Mobile, Tablet, आदि में मौजूद Network Signals इस Frequency को रास्ते में ही रोक देते हैं | जिस वजह से Mobile, Tablet, आदि को Airplane Mode पर डालने को कहा जाता है |
दोस्तों आपने देखा होगा की यदि कभी कोई कॉल आते समय हमारा स्मार्ट फ़ोन किसी स्पीकर के पास होता है, तो उसमें से अजीब सी आवाज़ आती हैं | जिससे आप यह अंदाज़ा लगा सकते हैं की सभी Network Signals वाली Devices में Airplane Mode क्यों दिया जाता है |
Smartphones में Airplane Mode को ऐसे करें ON -
सभी Smartphones में Flight Mode को On करने का तरीका अलग-अलग होता है, लेकिन सभी में यह Option Settings के अंदर ही मिलता है | आमतौर पर किसी भी फ़ोन में Flight Mode को On करने के लिए हमें Settings में ही जाना पड़ता है |
इसके अलावा दोस्तों कुछ Smart Phones में तो आप Airplane Mode को Notification Bar के ज़रिए भी On या Off कर सकते हैं | निचे दी गई फोटो में आप Airplane Mode Button को आसानी से देख सकते हैं -
इस Aeroplane Button को दबाकर आप आसानी से अपने मोबाइल में Flight Mode को On या Off कर सकते हैं | हवाई यात्रा के दौरान Flight Mode On करने पर मोबाइल के नेटवर्क पूरी तरह से बंद हो जाते हैं |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा |
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आपको Airplane Mode/ Flight Mode से संबंधित सारी जानकारी यहाँ मिल गई होगी |
इसके अलावा यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here