अब बिना केवाईसी के भी बंद नहीं होगा आपका डिजिटल वॉलेट, जानें क्यों !

अब बिना केवाईसी के भी बंद नहीं होगा आपका डिजिटल वॉलेट, जानें क्यों !

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार सभी e-Wallets में KYC को Complete करना अनिवार्य कर दिया गया था | जिसके चलते 28 Feb 2018 तक सभी e-Wallets में KYC Complete करना ज़रूरी था | क्योंकि उसके बाद कोई भी ग्राहक बिना KYC के अपने e-Wallet को इस्तेमाल नहीं कर सकता था | लेकिन अब आरबीआई ने ग्राहकों को बिना KYC के भी e-Wallet का इस्तेमाल करने की खुली छूट दे दी है |

जिसके चलते अब ग्राहक बिना KYC के भी अपने e-Wallet को इस्तेमाल कर पाएँगे | आरबीआई द्वारा कहा गया है कि अब ग्राहक मिनिमम KYC करके भी अपने e-Wallet को चला सकते हैं | लेकिन ऐसा करने पर उन्हें केवल सीमित सुविधाएँ ही दी जाएँगी | साथ ही साथ ग्राहकों को यह भी कहा गया है कि उन्हें घबराने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि उनके e-Wallet में मौजूद पैसा नहीं जाएगा | 

ग्राहक जब चाहे तब अपने e-Wallet में मौजूद पैसों से वस्तुओं और सेवाओं को खरीद पाएँगे | लेकिन अपने e-Wallet में दोबारा से पैसे डालने के लिए उन्हें पूरी KYC Complete करना अनिवार्य है |

e-Wallet में मिनिमम KYC क्या है

अपने e-Wallet में मिनिमम KYC करने के लिए ग्राहकों को अपना नाम और मोबाइल नंबर के साथ एक OTP से सत्यापन करना ज़रूरी होगा | साथ ही साथ एक वैध पहचान पत्र का नंबर भी देना होगा | वैध पहचान पत्र में ग्राहक अपने ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आदि का नंबर दे सकता है |


कोई भी ग्राहक अपने e-Wallet में मिनिमम KYC करके केवल दस हज़ार रूपए तक का ही लेन-देन कर पाएगा | साथ ही साथ मिनिमम KYC करने पर उसे केवल सीमित सुविधाएँ ही मिलेंगी |

e-Wallet से पैसे भेजने के लिए पूरी KYC करनी है ज़रूरी - 

किसी भी व्यक्ति को अपने e-Wallet से पैसा भेजने के लिए पूरी KYC करना ज़रूरी है अन्यथा वह पैसे ट्रान्सफर नहीं कर सकता | साथ सी साथ एक खाते से दुसरे खाते में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए भी पूरी KYC करना ज़रूरी है |

तो दोस्तों यदि आप किसी डिजिटल वॉलेट को पूरी तरह से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जल्द से जल्द अपनी KYC को पूरी करें | अन्यथा आप केवल सीमित सुविधाओं का ही लाभ उठा पाएँगे |

इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आई होगी |

अगर आपको यह ख़बर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम ऐसी ख़बरें लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारी निचे दिए गई पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here