How To Block a Series Of Phone Numbers On Mobile in Truecaller App in Hindi ?

How To Block a Series Of Phone Numbers in Truecaller App ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Truecaller App में एक Series वाले Phone Numbers को Block करना सिखाएँगे | जिससे की आप आसानी से किसी एक Number Series से आने वाली Calls को Block कर पाएँगे | वर्तमान समय में बहुत से लोगों को Unwanted Calls और Spam Calls का सामना करना पड़ता है | जिससे वे बहुत परेशान हो जाते हैं और ऐसे में Truecaller का ये फीचर उनके बहुत काम आ सकता है | लेकिन इसके लिए उन्हें इसका इस्तेमाल करना आना चाहिए, तभी वो इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं |

वैसे आपने कभी ना कभी तो गौर किया ही होगा कि ज़्यादातर Spam Calls एक ही Series के Phone Numbers से आती हैं | उन नंबर्स में पहले के कुछ नंबर्स तो एक से होते हैं लेकिन बाद के अलग-अलग, ताकि यदि आप किसी एक नंबर को ब्लॉक भी कर दें तो भी आपको दुसरे नंबर से कॉल की जा सके | अब ऐसे में आप Truecaller App द्वारा एक ही Series के Phone Numbers को आसानी से Block कर सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

दोस्तों अगर आपको भी Telemarketing, Sim Company, आदि से तरह-तरह के ऑफर्स से संबंधित कॉल्स आती हैं और आप उनसे परेशान हैं | तो फिर हमारा यह पोस्ट आपके लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है, क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी भी नंबर को ब्लॉक कर पाएँगे | लेकिन उससे पहले यदि आप चाहे तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Deactivate Your Truecaller Account Permanently in Hindi ?


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Truecaller App में एक Series के Phone Numbers को आसानी से Block करना सिखाते हैं |

How To Block a Series Of Phone Numbers On Mobile in Truecaller App -

Step 1. सबसे पहले आपको Truecaller App को Open करके Top Left Side में बनी 3 Lines पर Click करना होगा |

how to block number series in truecaller

Step 2. उसके बाद आपके सामने एक Menu खुलेगा, जिसमें आपको Settings Option पर Click करना होगा |

how to block a series of phone numbers on android

Step 3. Settings Option पर Click करने के बाद आपको अगली स्क्रीन में Block Option पर Click करना होगा |

how to block a series of phone numbers



Step 4. Block Option पर Click करने के बाद आपको View My Block List Option पर Click करना होगा |

how to block a series of phone numbers in truecaller app

Step 5. अब इसके बाद आपको सबसे निचे बने Add (+) Icon पर Click करना होगा, जैसा की आप निचे देख सकते हैं |

how to block number series in truecaller app

Step 6. Add Icon पर Click करने के बाद आपको Block a Number Series Option पर Click करना होगा |

how to block number series in mobile

Step 7. अगली स्क्रीन में आपको Truecaller App में किसी भी Phone Number को Block करने के 3 Options दिखेंगे |

how to block number in truecaller android

जो 3 Options आपको यहाँ दिखाई देंगे वह इस प्रकार हैं -

1.) Numbers That Start With - मान लीजिए यदि आपके पास किसी ऐसी Number Series से कॉल आती है जिसमें शुरुवात के नंबर्स एक जैसे ही हैं | तो ऐसे में आप इस आप्शन को सलेक्ट करके उन शुरूवाती नंबर्स को डालकर, उन सभी नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं जिनके शुरुवाती नंबर एक जैसे हैं |

2.) Numbers That Contain - मान लीजिए यदि आपके पास किसी ऐसी Number Series से कॉल आती है जिनमें कुछ नंबर्स Common है | तो ऐसे में आप इस आप्शन को सलेक्ट करके उन Common नंबर्स को डालकर उन सभी नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं जिसमें एक जैसे नंबर्स शामिल है |

3.) Numbers That End With - मान लीजिए यदि आपके पास किसी ऐसी Number Series से कॉल आती है जिसमें अंत के नंबर्स एक जैसे ही हैं | तो ऐसे में आप इस आप्शन को सलेक्ट करके उन अंत के नंबर्स को डालकर, उन सभी नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं जिनके अंत के नंबर्स एक जैसे हैं |

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Truecaller App की मदद से एक ही Series के Phone Numbers को Block कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की आप समझ गए होंगे - How To Block a Series Of Phone Numbers On Android in Truecaller App.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -



No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here