How To Change Your Name On Facebook On Computer Step By Step in Hindi ?

How To Change Name On Facebook On Computer ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको Step By Step Facebook में अपना नाम Change करना सिखाएँगे | जिससे आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे-बैठे Facebook में अपना नाम बदल पाएँगे | वैसे दोस्तों Facebook पर अपना नाम बदलने के कई कारण हो सकते हैं | शायद आप चाहते हों की आपको लोग आपके उपनाम से पहचानें या फिर जिस नाम से आपके दोस्त आपको बुलाते हैं, आप उस नाम को ही अपना Facebook Name बनाना चाहते हों | कभी-कभी जल्दबाज़ी में भी हम अपना नाम गलत लिख देते हैं, जिस वजह से हमें बाद में अपना नाम बदलने की ज़रुरत पड़ती है |

दोस्तों Facebook में अपना नाम बदलने का चाहे कोई भी कारण हो, हम आपको अपने इस पोस्ट में Facebook Name Change करना सिखाएँगे ही | तो दोस्तों यदि आप Facebook में अपना नाम बदलना सीखना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें और निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें | Facebook में आप अपने नाम को बड़ी ही आसानी से कुछ स्टेप्स द्वारा आसानी से Change कर सकते हैं |

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में उन्हीं कुछ आसान स्टेप्स से Facebook में अपने नाम को Change करना सिखाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Step By Step Facebook में अपना नाम Change करना सिखाते हैं |


लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Logout Your Facebook Account From Other Devices in Hindi ?

How To Change Your Name On Facebook On Computer Step By Step in Hindi -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Userid और Password डालकर Facebook Account में Login करना होगा |

show me how to change my name on facebook

Step 2. Login करने के बाद आपको सबसे ऊपर Top Right Side में बने Down Arrow पर Click करना होगा |

how to change name on facebook in hindi

Step 3. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Settings Option पर Click करना होगा |

how to change name on your facebook account



Step 4. अब आपको General Account Settings में अपने Name के आगे लिखे Edit Option पर Click करना होगा |

how to change your name on facebook step by step

Step 5. अब आप Facebook पर जो भी नाम रखना चाहते हैं उसे Type करें और Review Change Button पर Click करें |

how do i change my name on facebook

यहाँ आप अपने नाम के First और Last Name के अलावा Middle Name को भी आसानी से Change कर सकते हैं |

Step 6. इसके बाद आपको Facebook में कुछ Option दिखाई देंगे कि आपका नाम Facebook में किस तरह Show होगा |

how to change name on facebook profile

यहाँ आप जैसा नाम फेसबुक पर दिखाना चाहते हैं उसे Select करें और अपना पासवर्ड डालकर Save Changes पर Click करें |

Important Note :- Facebook में 60 दिनों में केवल एक बार ही नाम Change किया जा सकता है |

तो इस तरह से दोस्तों आप अपने Computer में बड़ी ही आसानी से Facebook पर अपना नाम Change कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Change Your Name On Facebook On Computer Step By Step.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here