How To Complete Your KYC For Paytm Account Online Using OTP Method ?
How To Complete Your KYC For Paytm Account Online Using OTP Method ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि Paytm Account KYC को घर बैठे-बैठे कैसे Complete किया जाता है | दोस्तों यदि आपका अकाउंट Paytm में है और आप Paytm KYC को Complete करना सीखना चाहते हैं, तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि सभी e-Wallets में अब KYC को Complete करना Mandatory कर दिया गया है | फिर चाहे वो PhonePe हो, Mobikwik हो या फिर कोई और e-Wallet | सभी में 28 Feb 2018 तक KYC Complete करनी ज़रूरी कर दी गई है |
अब ऐसे में दोस्तों हर Paytm User को अपने Account में Aadhaar Card Link करना होगा अन्यथा उसका Account बंद भी किया जा सकता है | यदि कोई व्यक्ति अपने Paytm Account में KYC को Complete नहीं करता है तो फिर वो अपने Account से किसी भी प्रकार की Transaction नहीं कर पाएगा | इसलिए दोस्तों जितना जल्दी हो सके Paytm KYC को Complete करें | क्योंकि यह RBI (Reserve Bank of India) द्वारा सभी UPI App में Mandatory कर दिया गया है |
जिस तरह से दोस्तों PhonePe App में KYC को Complete किया जाता है, ठीक वैसे ही आप Paytm App में भी KYC Complete कर सकते हैं | Paytm App में Full KYC Complete करना बहुत ही आसान है और यह काम कोई भी Paytm User आसानी से कर सकता है | आज के इस पोस्ट में हम आपको घर बैठे-बैठे OTP का इस्तेमाल करके Paytm KYC को Complete करना सिखाएँगे |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Paytm App में OTP का इस्तेमाल करते हुए KYC को Complete करना सिखाते हैं |
Steps To Complete Your KYC For Paytm Account Online Using OTP -
Step 1. सबसे पहले आपको Paytm App में Login करके Aadhaar KYC Icon पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको अगली स्क्रीन में सबसे निचे बनें Proceed Button पर Click करना होगा |
Step 3. अब आपको अपना Aadhaar Number और Name डालकर दोबारा से Proceed Button पर Click करना होगा |
Proceed Button पर Click करते ही आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा |
Step 4. अब आपको अपने Mobile Number पर आए हुए OTP को Enter करके Verify Button पर Click करना होगा |
Step 5. अब आपको अपने Aadhar Card की Details को Verify करके Yes! It's me Button पर Click करना होगा |
Step 6. अगली स्क्रीन में आपको अपनी कुछ Additional Details को Enter करना होगा |
Additional Details में आपको जो Details Enter करनी है, वो कुछ इस प्रकार से है -
1.) Marital Status.
2.) Profession.
3.) Father's Name.
4.) Mother's Name.
5.) PAN Card Number.
6.) Correspondence Address.
सारी Details Enter करने के बाद आपको I Declare That... को Mark करके Submit Button पर Click करना होगा |
Step 7. Submit Button पर Click करने के बाद आपके Paytm Account की KYC Complete हो जाएगी |
अब आप चाहें तो अपने Paytm Account में Bank Account भी Link कर सकते हैं और BHIM UPI Address पा सकते हैं |
तो इस तरह आप Paytm App में OTP का इस्तेमाल करते हुए Paytm KYC को आसानी से Complete कर सकते है |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - How To Complete Your KYC For Paytm Account Online Using OTP.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
5.) How To Generate/ Set New Paytm ATM/ Debit Card Pin Online Using Paytm App ?
How to Do PayTm KYC Online in 5 Min Using Mobile Easily (Paytm Wallet को बंद होने से ऐसे बचाएँ )
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here