How To Disable Automatic Media Download in Whatsapp Step By Step in Hindi ?
How To Disable Auto Media Download On Whatsapp in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Whatsapp में Media Auto Download को Disable करना सिखाएँगे | ताकि आप अपने Mobile Data को आसानी से बचा सकें और आपका Data ज़्यादा से ज़्यादा चले | दोस्तों यदि आप Whatsapp का इस्तेमाल करते हैं और आपका Mobile Data बहुत ही जल्दी खत्म हो जाता है, तो फिर आपके लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ना और भी ज़्यादा ज़रूरी है | क्योंकि इसमें हम आज आपको Whatsapp Auto Media Download को Disable करके अपना Mobile Data बचाना सिखाएँगे |
Whatsapp में Auto Media Downloading को बंद करके आप अनावश्यक विडियो और फोटो को अपने आप डाउनलोड होने से रोक सकते हैं | वर्तमान में भले ही जियो के आने से सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने Mobile Data के Rate घटा दिया हों | लेकिन फिर भी अभी भी ऐसे कई लोग हैं जो कम Mobile Data को ज़्यादा से ज़्यादा दिन चलाने की कोशिश करते हैं | यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जो अपने मोबाइल डाटा को बचाना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
वैसे दोस्तों इससे पहले हमने आपको Whatsapp की Images और Videos को Hide/ Unhide करना और बिना रूट के एक फ़ोन में दो Whatsapp Account को चलाना सिखाया था | फिर उसके बाद हमने आपको Whatsapp में गलती से भेजे गए Message, Photo, Video, आदि को Delete करना भी सिखाया था | अब उसके बाद आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आपको Whatsapp से संबंधित सारी जानकारी मिल सके और आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Whatsapp में Auto Media Downloading को Disable करना सिखाते हैं |
How To Disable Auto Media Download Step By Step in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Whatsapp को Open करके Top Right Side में बने 3 Dots पर Click करना होगा |
Step 2. अब आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Settings Option पर Click करना होगा |
Step 3. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Data and Storage Usage Option पर Click करना होगा |
Step 4. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको When Using Mobile Data वाले Option पर Click करना होगा |
Step 5. अब आपको Photos, Audio, Videos और Documents को Uncheck करके OK Button पर Click करना होगा |
सभी चीज़ों को Uncheck करने से Photos, Audio, Videos और Documents अपने आप Whatsapp पर Download नहीं होंगे |
Step 6. इसके अलावा यदि आप Whatsapp Call में भी कम डाटा खर्च करना चाहते हैं तो Low Data Usage को Mark करें |
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Whatsapp में Photos, Videos, आदि को Auto Download होने से रोक सकते हैं |
उम्मीद करते हैं की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे - How To Disable Automatic Media Download in Whatsapp in Hindi.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
this number 7357891609 pin not update please help
ReplyDeleteok
ReplyDelete