How To Download Digital Copy Of PAN Card in Mobile Using Digi Locker App in Hindi ?
How To Download Digital Copy of PAN Card in DigiLocker App ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको DigiLocker App में अपने PAN Card को आसानी से Download करना सिखाएँगे | जिससे की आप आसानी से अपने PAN Card को कहीं भी इस्तेमाल कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे दोस्तों DigiLocker App भारत सरकार द्वारा बनाई गई एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है, जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है | आमतौर पर जब भी हमें अपने दस्तावेजों की कहीं पर ज़रुरत पड़ती है तो हमें अपने दस्तावेजों को वहाँ ले जाना पड़ता है | लेकिन Digi Locker App की मदद से अब यह काम करना बहुत ही आसान हो गया है |
अब आप अपने ज़रूरी दस्तावेजों को अपने मोबाइल पर कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं तथा ज़रुरत पड़ने पर उन्हें कभी भी, कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं | अपने Digital Locker में आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, आदि जैसे ज़रूरी दस्तावेजों को रख सकते हैं | अभी कुछ समय पहले तक DigiLocker App में PAN Card को Download करने का आप्शन मौजूद नहीं था |
मगर अब Digi Locker App के नए Update में PAN Card को DigiLocker App में Download करने का आप्शन दिया गया है | लेकिन इसके लिए आपको अपनी Digi Locker App को Update करना होगा क्योंकि उसके बिना आपको Digi Locker App में PAN Card का आप्शन नहीं दिखेगा | इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो Digi Locker App में अपने DL और RC की Copy को भी Download करके भी रख सकते हैं | और चालान कटने की स्थिति में उन्हें दिखाकर अपना चालान होने से रोक सकते हैं |
Digi-Locker App के बारे में और अधिक जानने के लिए इस पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - What is Digital Locker And How To Use Digital Locker in Hindi ?
How To Download Digital Copy Of PAN Card in Mobile Using Digi Locker App -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में DigiLocker App को Open करके Issued Tab पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको सबसे निचे Right Side में बने Search Icon पर Click करना होगा |
Step 3. अब अगली स्क्रीन में आपको Income Tax Department, Govt of India, All States Option पर Click करना होगा |
Step 4. इसके बाद आपको उसके निचे PAN Verification Record Option दिखेगा, जिस पर आपको Click करना होगा |
Step 5. अब आपको अपना PAN No. डालकर, Gender Select करना होगा और Get Document Button पर Click करना होगा |
Step 6. इसके बाद आपका PAN Card Digi Locker में Download होकर issued Documents की List में आ जाएगा |
तो इस तरह से आप Digi Locker App में बड़ी ही आसानी से अपने PAN Card की Digital Copy को Download कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Download Digital Copy Of PAN Card in Mobile Using Digi Locker App.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
1.) सिम की तरह ही राशनकार्ड भी होगा पोर्ट, कहीं से भी ले पाएँगे राशन, जानें-कैसे होगी पोर्टेबिलिटी !
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here