How to Download Digital Driving License (DL) & RC Copy On Your Mobile Using DigiLocker ?

How to Download Driving License And RC Copy in DigiLocker App ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको DigiLocker App में अपना Driving License और RC की Copy को Download करना सिखाएँगे | यदि कभी आप जल्दबाज़ी में अपने DL या RC की Hard-copy को ले जाना भूल जाते हैं, तो ऐसे में आप DigiLocker में अपने DL और RC की Digital Copy को रख सकते हैं | इसमें आप आसानी से अपने DL और RC की Digital Copy को Download करके Save रख सकते हैं | साथ ही साथ चालान कटने की स्थिति में अपने उन Digital Documents (DL & RC) को दिखाकर अपना चालान होने से बच सकते हैं |

दोस्तों यदि कभी आपका चालान कटने वाला हो और आपके पास आपके DL और RC की Hard-copy मौजूद ना हो | तो ऐसे में आप पुलिस वालों को DigiLocker App में मौजूद अपना DL और RC दिखाकर अपना चालान होने से रोक सकते हैं | क्योंकि DigiLocker App में मौजूद आपका DL और RC, Ministry of Road Transport And Highways द्वारा Digitally Sign किया गया होता है | लेकिन ऐसा हो सकता है कि अभी भी कई पुलिस वालों को इसके बारे में जानकारी ना हो |

तो ऐसे में आप अपना चालान कटते वक़्त उनसे एक एप्लीकेशन में Sign करवा लें कि आपने उन्हें चालान कटते वक़्त अपने DL और RC की Digital Copy दिखाई थी, जोकि उन्होंने Accept नहीं करी | बाद में आप उनके सीनियर अधिकारी को वो एप्लीकेशन दिखा सकते हैं और फिर क्या पता आपका चालान माफ़ भी हो जाए | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको DigiLocker App में DL और RC की Copy को Download करना सिखाते हैं |


लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - What is Digital Locker And How To Use Digital Locker in Hindi ?

How to Download Digital Driving License (DL) & RC Copy in DigiLocker App -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में DigiLocker App को Open करके Issued Tab पर Click करना होगा |

how to download driving license in digilocker
Step 2. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको सबसे निचे Right Side में बने Search Icon पर  Click करना होगा |

how to download rc from digilocker



Step 3. अब अगली स्क्रीन में आपको Ministry of Road Transport and Highways, All States पर  Click करना होगा |

how to download rc in digilocker

इस पोस्ट को भी ज़रूर पढ़ें - How to Register in Digital Locker Without Aadhar Card & How To Use It ?

Step 4. अब आपके सामने यहाँ दो Option आ जाएँगे, जिसमें से पहला Driving License होगा और दूसरा Registration of Vehicle.

how to download dl in digilocker

अब आप दोनों में से जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर Click करें, यहाँ हम आपको DL Download करके दिखाएँगे |


Step 5. अब अपने Driving License(DL) से संबंधित जानकारी को डालें और Get Document Button पर Click करें |

how to download driving licence in mobile

सही जानकारी Submit करने के बाद DigiLocker App में आपका Driving License Download हो जाएगा |

इसी तरह से आप अपनी गाड़ी की Digital RC की Copy को भी DigiLocker App में आसानी से Download कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How to Download Driving License (DL) & RC Copy On Your Mobile Using DigiLocker.

Digital DL और RC को Download करने से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए विडियो को ज़रूर देखें -

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here