How To Link Aadhaar Card With Canara Bank Account Online Step By Step in Hindi ?

How To Link Aadhaar Card With Canara Bank Account Online in Hindi ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Online Canara Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आपका Bank Account Canara Bank में है और आप अपने Account में Aadhaar Card को Link करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | क्योंकि आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से Step By Step Canara Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | जिससे की आप घर बैठे-बैठे यह काम आसानी से कर सकें | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि 31 मार्च 2018 से पहले-पहले सभी Bank Account Holders को अपने Bank Account में Aadhaar Card को Link करना अनिवार्य है | यदि आप किसी कारण से 31 मार्च 2018 तक यह काम नहीं कर पाते हैं, तो आपका Bank Account बंद भी हो सकता है और तब आप कोई लेन देन नहीं कर पाएँगे | ज्यादातर बैंकों में Aadhaar को Link करना बहुत ही आसान है और ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को यह आसान सी सुविधा प्रदान की है |

जिन बैंकों ने अपने ग्राहकों को यह आसान सी सुविधा प्रदान की है, उनमें से एक बैंक Canara Bank भी है |  जिसमें आप Net Banking के ज़रिए अपने Canara Bank Account में अपना Aadhaar Card Link कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपके पास Canara Bank की Internet Banking का होना बहुत ज़रूरी है अन्यथा आप यह काम नहीं कर पाएँगे |


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने Canara Bank Account में Online Aadhaar Card को Link करना सिखाते हैं |

How To Link Aadhaar Card With Canara Bank Account Online -

Step 1. सबसे पहले आपको User ID और Password डालकर Canara Bank की Net Banking में Login करना होगा |

how to link my aadhaar to canara bank account online


Step 2. Internet Banking में Successfully Login करने के बाद आपको Services Option पर Click करना होगा |

how to link aadhaar with canara bank account online

Step 3. Services Option पर Click करने के बाद आपको Left Side में लिखे OTHERS Option पर Click करना होगा |

how to link aadhaar to canara bank account online



Step 4. इसके बाद Update Aadhaar Number पर Click करके अपना Aadhaar Number डालें और अपना Account Select करें |

how to link aadhaar card with canara bank account

Aadhaar Number और Account Select करने के बाद I Agree That.... को Mark करें और Update Button पर Click करें |

Step 5. अब अगली स्क्रीन में आपको Submit Button पर Click करना होगा, जैसा की आप निचे दी गई फोटो में देख सकते हैं |

how to link aadhaar number with canara bank account

Submit Button पर Click करने के बाद आपका Aadhaar Card आपके Canara Bank Account के साथ Link हो जाएगा |

तो इस तरह से आप Net Banking का इस्तेमाल करके अपने Canara Bank Account में Aadhaar को Link कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं की आप समझ गए होंगे - How To Link Aadhaar Card With Canara Bank Account Online in Hindi.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here