How To Link Aadhaar Card With Central Bank Of India Account Online in Hindi ?

How To Link Aadhaar Card With Central Bank Of India Account Online ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको Central Bank Of India Bank Account में Aadhaar Card को Online Link करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आपका Bank Account Central Bank of India में है और आप अपने अकाउंट में Aadhaar Card को Link करना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह आएँ हैं | क्योंकि आज हम आपको अपनी इस पोस्ट में Step By Step Central Bank of India Account के साथ Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि 31 मार्च 2018 से पहले-पहले सभी Bank Account Holders को अपने Bank Account के साथ Aadhaar Card को Link करना अनिवार्य है | यदि आप किसी कारण से 31 मार्च तक यह काम नहीं कर पाते हैं, तो आपका Bank Account बंद भी हो सकता है और तब आप कोई लेन देन नहीं कर पाएँगे | वैसे ज़्यादातर बैंकों में Aadhaar Card Link करना बहुत ही आसान है और ज़्यादातर बैंकों ने यह सुविधा अपने ग्राहकों को दी है |

उन बैंकों में से Central Bank Of India भी एक बैंक है, जो अपने ग्राहकों को ये आसान सी सुविधा प्रदान करता है | Central Bank Of India Bank के Account Holders बिना Net Banking के अपने Account में Aadhaar Card को Link कर सकते हैं | लेकिन इसके लिए उनका मोबाइल नंबर उनके Central Bank Of India के Bank Account में Registered होना ज़रूरी है, अन्यथा वह Aadhaar Card Link नहीं कर पाएँगे |


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको अपने Central Bank Of India Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाते हैं |

How To Link Aadhaar Card With Central Bank Of India Account Online -

Step 1. सबसे पहले आपको CBI Bank के Personal Banking वाले Page पर जाकर Aadhaar Linking पर Click करना होगा |

how to link aadhaar card with central bank of india account online

Step 2. अगले पेज में अपना Account Number, Aadhaar Number और Mobile Number डालकर Submit पर Click करें |

how to link aadhaar card with central bank of india account

Submit Button पर Click करते ही आपके Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |


Step 3. अब अपने Registered Mobile Number पर आए हुए OTP को डालें और फिर Submit Button पर Click करें |

linking aadhaar card to central bank of india

सही One Time Password को Submit करते ही आपका Aadhaar Card आपके Bank Account के साथ Link हो जाएगा |

Important Note :- यहाँ आपके Bank Account में Aadhaar Card को Link होने में कुछ दिनों का समय लग सकता है |

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Central Bank Of India के Bank Account में Aadhaar Card को Link कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - How To Link Aadhaar Card With Central Bank Of India Account Online.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -






No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here