बिना UserName & Password के DigiLocker में ऐसे Login करें | (Recover DigiLocker UserName)

बिना UserName और Password के Digi-Locker में ऐसे Login करें !

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बिना Username और Password के अपने Digi Locker Account में आसानी से Login करना सिखाएँगे | अगर आप अपने Digi Locker Account के Username और Password को भूल गए हैं, तो आपको हमारा यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए | क्योंकि आज इसमें हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे, जिससे की आप बिना Username और Password डाले ही अपने Digital Locker में Login कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

दोस्तों अगर आपने पहले अपने आधार कार्ड को Digital Locker से Link किया होगा, तो ही आप बिना Username और Password के अपने Digi Locker Account में Login कर पाएँगे | क्योंकि इसमें Login करने के लिए आपका Aadhaar Card ही इस्तेमाल किया जाएगा | अपने Digi Locker Account में एक बार Login करने के बाद आप अपने Username को आसानी से Recover भी कर पाएँगे |

तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको बिना Username और Password के अपने Digi Locker Account में Login करना सिखाते हैं |


लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Download Digital Copy of PAN Card in DigiLocker App ?

बिना UserName & Password के DigiLocker में ऐसे Login करें -

Step 1. सबसे पहले आपको DigiLocker की Official Website पर जाकर Sign in Button पर Click करना होगा |

how to recover digilocker password

Step 2. उसके बाद अगले पेज में आपको अपना Aadhaar Number डालकर Verify Button पर Click करना होगा |

login in digilocker without username and password

Verify Button पर Click करते ही आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |

Step 3. अब आपको उस OTP को Enter OTP के आगे Type करके Verify OTP Button पर Click करना होगा |



Step 4. OTP Verify करते ही आप अपने Digi Locker Account में Successfully Login हो जाएँगे |

how to login in digilocker without username and password

अब यदि आप अपने Username को Recover करना चाहते हैं तो Top Right Side में बने Down Arrow Icon पर Click करें |

Step 5. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Account Settings पर Click करना होगा |

how to login in digilocker without userid and password

Step 6. Account Settings पर Click करने के बाद अगले पेज में आपको Username के आगे अपनी Userid दिख जाएगी |

how to recover digilocker userid

इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Digital Locker And How To Use Digital Locker in Hindi ?

तो इस तरह से आप बिना Userid और Password के DigiLocker में Login कर पाएँगे और अपनी Userid को भी देख पाएँगे |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप बिना UserName & Password के अपने DigiLocker Account में Login कर पाएँगे |

इसके अलावा दोस्तों इससे संबंधित ज़्यादा जानकारी पाने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को भी देख सकते हैं -

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here