बिना UserName & Password के DigiLocker में ऐसे Login करें | (Recover DigiLocker UserName)
बिना UserName और Password के Digi-Locker में ऐसे Login करें !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बिना Username और Password के अपने Digi Locker Account में आसानी से Login करना सिखाएँगे | अगर आप अपने Digi Locker Account के Username और Password को भूल गए हैं, तो आपको हमारा यह पोस्ट ज़रूर पढ़ना चाहिए | क्योंकि आज इसमें हम आपको एक ऐसा तरीका बताएँगे, जिससे की आप बिना Username और Password डाले ही अपने Digital Locker में Login कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |
दोस्तों अगर आपने पहले अपने आधार कार्ड को Digital Locker से Link किया होगा, तो ही आप बिना Username और Password के अपने Digi Locker Account में Login कर पाएँगे | क्योंकि इसमें Login करने के लिए आपका Aadhaar Card ही इस्तेमाल किया जाएगा | अपने Digi Locker Account में एक बार Login करने के बाद आप अपने Username को आसानी से Recover भी कर पाएँगे |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको बिना Username और Password के अपने Digi Locker Account में Login करना सिखाते हैं |
लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Download Digital Copy of PAN Card in DigiLocker App ?
बिना UserName & Password के DigiLocker में ऐसे Login करें -
Step 1. सबसे पहले आपको DigiLocker की Official Website पर जाकर Sign in Button पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद अगले पेज में आपको अपना Aadhaar Number डालकर Verify Button पर Click करना होगा |
Verify Button पर Click करते ही आपके Aadhaar Card में Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |
Step 3. अब आपको उस OTP को Enter OTP के आगे Type करके Verify OTP Button पर Click करना होगा |
Step 4. OTP Verify करते ही आप अपने Digi Locker Account में Successfully Login हो जाएँगे |
अब यदि आप अपने Username को Recover करना चाहते हैं तो Top Right Side में बने Down Arrow Icon पर Click करें |
Step 5. इसके बाद आपके सामने एक Drop Down Menu खुलेगा, जिसमें आपको Account Settings पर Click करना होगा |
Step 6. Account Settings पर Click करने के बाद अगले पेज में आपको Username के आगे अपनी Userid दिख जाएगी |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Digital Locker And How To Use Digital Locker in Hindi ?
तो इस तरह से आप बिना Userid और Password के DigiLocker में Login कर पाएँगे और अपनी Userid को भी देख पाएँगे |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप बिना UserName & Password के अपने DigiLocker Account में Login कर पाएँगे |
इसके अलावा दोस्तों इससे संबंधित ज़्यादा जानकारी पाने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को भी देख सकते हैं -
Step 6. Account Settings पर Click करने के बाद अगले पेज में आपको Username के आगे अपनी Userid दिख जाएगी |
इसे भी ज़रूर पढ़ें - What is Digital Locker And How To Use Digital Locker in Hindi ?
तो इस तरह से आप बिना Userid और Password के DigiLocker में Login कर पाएँगे और अपनी Userid को भी देख पाएँगे |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप बिना UserName & Password के अपने DigiLocker Account में Login कर पाएँगे |
इसके अलावा दोस्तों इससे संबंधित ज़्यादा जानकारी पाने के लिए आप निचे दिए गए विडियो को भी देख सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here