How To Pay Your Electricity Bill Online Through Google Tez UPI App in Hindi ?
How To Pay Your Electricity Bill Online Through Google Tez UPI App ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Tez UPI App द्वारा बिजली के बिल का भुगतान करना सिखाएँगे | जिससे की आप घर बैठे - बैठे अपने बिजली के बिल का भुगतान कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जिस तरह से दोस्तों PhonePe App द्वारा बिजली के बिल का भुगतान किया जाता है | ठीक उसी तरह से आप Google Tez App से भी बिजली के बिल का भुगतान कर सकते हैं | कोई भी व्यक्ति आसानी से इस Tez App को इस्तेमाल करके अपने बिजली के बिल का भुगतान कर सकता है |
उदहारण के तौर पर आज के इस पोस्ट में हम आपको Tez App द्वारा UPCL के Electricity Bill को Online Pay करके दिखाएँगे | Google Tez App द्वारा Electricity Bill Payment करने के लिए पहले आपको उसमें अपना Electricity Provider का Account Link करना होता है | Electricity Provider को Tez App में Link करने के बाद ही आप कोई Bill Payment कर सकते हैं |
वर्तमान समय में Tez App द्वारा कोई भी Bill Payment करने पर आपको एक Coupon मिलता है, जिसमें आप 1000 रूपए तक का ईनाम जीत सकते हैं | Google Tez App Google द्वारा बना गई एक बहुत ही अच्छी एप्प है, जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है | दोस्तों यदि आप Tez App के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - What is Google Tez App and How To Use Google Tez App in Hindi ?
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Tez App द्वारा बिजली के बिल का भुगतान करना सिखाते हैं |
How To Pay Electricity Bill Online Through Google Tez UPI App in Hindi -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Tez App को Open करके New Icon पर Click करना होगा |
Step 2. अब इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Pay Your Bills Option पर Click करना होगा |
Step 3. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Uttarakhand Power Corporation Ltd (UPCL) पर Click करना होगा |
Step 4. अगली स्क्रीन में आपको Get Started पर Click करके Tez App में अपने UPCL Account को Add करना होगा |
Step 5. अगले पेज में आपको अपना Service Connection Number डालकर Forward Arrow पर Click करना होगा |
Step 6. अब अपना UPCL Account Tez App में Add करने के लिए आपको Link Account Button पर Click करना होगा |
Step 7. अब अगली स्क्रीन में आपको अपना Bill का Amount, Due Date, Bill Number आदि दिखेगा |
Bill Number, Amount, आदि सारी चीज़ें Confirm करने के बाद आपको Pay Bill Button पर Click करना होगा |
Step 8. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Bill Payment करने के लिए Proceed To Pay Button पर Click करना होगा |
Step 9. अगली स्क्रीन में आपको अपना UPI PIN Enter करके Check (Tick) Icon पर Click करना होगा |
जो UPI PIN आपने Google Tez App में Register करते समय बनाया था, कृपया उसी UPI PIN का यहाँ इस्तेमाल करें |
Step 10. सही UPI PIN Enter करने के बाद आपके बिजली के बिल (Electricity Bill) का भुगतान हो जाएगा |
तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Tez App द्वारा अपने बिजली के बिल (Electricity Bill) का भुगतान कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Pay Electricity Bill Online Through Google Tez UPI App.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here