How To Pay Water Bill Online Through Google Tez UPI App Step By Step in Hindi ?

How To Pay Water Bill Online Through Google Tez UPI App ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Google Tez UPI App द्वारा पानी के बिल का भुगतान करना सिखाएँगे | जिससे की आप घर बैठे - बैठे अपने पानी के बिल का भुगतान कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जिस तरह से दोस्तों Tez App द्वारा बिजली के बिल का भुगतान किया जाता है | ठीक उसी तरह से आप पानी के बिल का भुगतान भी कर सकते हैं | कोई भी व्यक्ति आसानी से Tez App को इस्तेमाल करके अपने पानी के बिल का भुगतान कर सकता है |

उदहारण के तौर पर आज के इस पोस्ट में हम आपको Tez App द्वारा UJS (Uttarakhand Jal Sansthan) के Water Bill को Online Pay करके दिखाएँगे | Google Tez App द्वारा Online Water Bill Payment करने के लिए पहले आपको उसमें अपना Provider Account Link करना होता है | Provider Account को Tez App में Link करने के बाद ही आप Bill Payment कर सकते हैं | 

Tez App द्वारा कोई भी Bill Payment करने पर आपको Coupon दिए जाते हैं, जिसमें आप 1000 रूपए तक का ईनाम जीत सकते हैं | Tez UPI App Google द्वारा बना गई एक बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन है, जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है | यदि आप Tez App के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो हमारी इस वाली पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - What is Google Tez App and How To Use Google Tez App in Hindi ?


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Google Tez UPI App द्वारा पानी के बिल का भुगतान करना सिखाते हैं |

How To Pay Water Bill Online Through Google Tez UPI App -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Tez App को Open करके New Icon पर Click करना होगा |

how to pay water bill online in uttarakhand through tez

Step 2. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Pay Your Bills Option पर Click करना होगा |

how to pay water bill in tez app

Step 3. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Uttarakhand Jal Sansthan (UJS) Option पर Click करना होगा |

how to pay water bill by tez app



Step 4. अगली स्क्रीन में आपको Get Started पर Click करके Tez App में अपने UJS Account को Link करना होगा |

how to pay water bill online through tez upi app

Step 5. अब आपको अपने Bill Number के Last 7 Digits Enter करके Forward Arrow पर Click करना होगा |

how to pay water bill by phone

Step 6. अब अपना UJS Account Tez App में Link करने के लिए आपको Link Account Button पर Click करना होगा |

how to pay water bill online from tez app

Step 7. अब अगली स्क्रीन में आपको अपना Bill का Amount, Due Date, Bill Number आदि दिखेगा |

how to pay for water bill online via tez app

अपना Bill Number, Amount, आदि सारी चीज़ें Confirm करने के बाद आपको Pay Bill Button पर Click करना होगा |


Step 8. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Bill Payment करने के लिए Proceed To Pay Button पर Click करना होगा |

how to pay water bill online in tez app

Step 9. अगली स्क्रीन में आपको अपना UPI PIN Enter करके Check (Tick) Icon पर Click करना होगा |

how to pay water bill online on tez app

जो UPI PIN आपने Google Tez App में Register करते समय बनाया था, कृपया उसी UPI PIN का यहाँ इस्तेमाल करें |

Step 10. सही UPI PIN Enter करने के बाद आपके पानी के बिल (Water Bill) का भुगतान हो जाएगा |

how to pay your water bill via tez app

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से Tez App द्वारा अपने पानी के बिल (Water Bill) का भुगतान कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं कि अब आप समझ गए होंगे - How To Pay Your Water Bill Online Through Google Tez UPI App.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





1 comment :

1 comment :

  1. Hats off to your presence of mind..I really enjoyed reading your blog. I really appreciate your information which you shared with us.
    Quoting & Invoicing Software

    ReplyDelete

You Can Write Your Problem Here