How To Transfer/ Send Money Online From SBI Without Adding Beneficiary in Hindi ?

How To Transfer/ Send Money Online From SBI Without Adding Beneficiary ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको अपने SBI Account में बिना Beneficiary Add किए Money Transfer करना सिखाएँगे | तो दोस्तों यदि आप यह सीखना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | वैसे आमतौर पर जब भी हमें किसी व्यक्ति को पैसे ट्रान्सफर करने होते हैं, तो पहले उसे हमें Beneficiary के तौर पर अपने अकाउंट में Add करना होता है | तब जाकर हम उस व्यक्ति को ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर पाते हैं | SBI की Net Banking में दो तरह के Beneficiary होते हैं जिसमें से पहला Intra Bank होता है और दूसरा Inter Bank Beneficiary.

Intra Bank Beneficiary को Add करके हम केवल SBI To SBI Account में ही Money Transfer कर सकते हैं | लेकिन Inter Bank Beneficiary को Add करके हम किसी भी Bank Account में Money Transfer कर सकते हैं | इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो बिना Beneficiary को Add किए भी Online Money Transfer कर सकते हैं | SBI ने अपने सभी ग्राहकों को यह सुविधा दी है, जिससे की वे बिना Beneficiary को Add किए Online Money Transfer कर पाएँ |

वर्तमान समय में बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, जिस वजह से हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आप बिना Beneficiary को Add किए ही किसी को भी आसानी से Money Transfer कर पाएँ | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको बिना Beneficiary Add किए Online Money Transfer करना सिखाते हैं |


लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Find / Get CIF Number of SBI Bank Account By 4 Simple Methods ?

How To Transfer/ Send Money Online From SBI Without Adding Beneficiary -

Step 1. सबसे पहले आपको SBI की Net Banking में अपना Username और Password डालकर Login करना होगा |

how to transfer money online sbi without adding beneficiary

Step 2. Net Banking में Login करने के बाद आपको Payments / Transfers Option पर Click करना होगा |

how transfer money in online sbi without adding beneficiary (sbi quick transfer)


Step 3. इसके बाद आपको Quick Links में लिखे Other Requests के ऊपर Mouse का Cursor लाना होगा |

how to transfer money without adding beneficiary in sbi net banking

Step 4. उसके बाद आपको Quick Transfer: Without Beneficiary Addition पर Click करना होगा |

how to transfer money without adding beneficiary sbi

Step 5. अगले पेज में आपको Beneficiary की कुछ Details को भरना होगा और Submit Button पर Click करना होगा |

how to transfer money online without adding beneficiary in sbi

यहाँ पर Details में आपको जो चीज़ें भरनी है, वो कुछ इस प्रकार है -
  • 1.) Beneficiary Name - यहाँ पर उस व्यक्ति का नाम डालें, जिसे आप पैसे भेजने चाहते हैं |
  • 2.) Beneficiary Account Number - यहाँ पर आपको Beneficiary का Bank Account Number डालना होगा | 
  • 3.) Payment Option - यदि Beneficiary का Account SBI में है तो Within SBI को Mark करें और यदि उसका Account किसी दुसरे बैंक में है तो Inter Bank Transfer को Mark करें |
  • 4.) IFSC Details - यहाँ पर आपको Beneficiary के Bank Account का IFSC Code डालना होगा |
  • 5.) Transfer Mode - इसमें आपको IMPS (Immediate Payment Service) को Select करना होगा |
  • 6.) Amount - अब आप जितनी Amount Beneficiary को भेजना चाहते हैं, उस Amount को यहाँ डालें |
  • 7.) Purpose - यहाँ पर आप अपने हिसाब से कोई सा भी Option Select कर लें |
Step 6. अगले पेज में आपको Beneficiary की Details को Verify करके Confirm Button पर Click करना होगा |

how to transfer money online in sbi without adding beneficiary

Beneficiary की Details को Verify और Confirm करते ही आपका पैसा Beneficiary को Transfer हो जाएगा |

Important Note : - Quick Transfer द्वारा आप एक दिन में केवल 10,000 रूपए तक ही ट्रान्सफर कर सकते हैं |

तो इस तरह से आप अपने SBI Account से बिना Beneficiary को Add किए ही Online Money Transfer कर सकते हैं |

उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Transfer/ Send Money Online From SBI Without Adding Beneficiary.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) आप नहीं चुका पा रहे हैं बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड का बिल तो अब टेंशन फ्री रहें, बस करें यह काम !

2.) How To Link Your LPG Customer ID With Your SBI Account Online in Hindi ?

3.) How To Change SBI SMS Alert Language From English To Hindi Online ?

4.) अपने एसबीआई अकाउंट में बिना नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के आधार कार्ड लिंक करें !

5.) How To Activate New SBI ATM Card Online Through SBI Net Banking in Hindi ?
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here