How To Upload High Definition Photos And Videos On Facebook in Hindi ?
How To Upload High Definition Photos And Videos On Facebook in Hindi ?
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको High Definition Quality में Photos और Videos को Facebook में Upload करना सिखाएँगे | जिससे की आपकी Photos और Videos की Quality कम ना हों और आपको उसमें ज़्यादा से ज़्यादा लाइक और कमेंट मिलें | तो दोस्तों यदि आप भी अपनी Upload की गई Photo या Video में ज़्यादा Like और Comment पाना चाहते हैं, तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | ताकि आपको अपनी Photos और Videos की Quality से समझौता ना करना पड़े और आप उन्हें वैसे ही Facebook पर Upload कर सकें |
आजकल हर कोई व्यक्ति Facebook का इस्तेमाल करने लगा है और पूरी दुनियाभर में Facebook के करोड़ों यूजर्स हैं | अब Facebook का इस्तेमाल केवल चैट करने के लिए ही नहीं होता बल्कि इसके ज़रिए लोग नए-नए लोगों से जुड़ते हैं | साथ ही साथ Facebook पर लोग अपनी Photos/ Videos को Upload और Share भी करते हैं, जिसे लाखों लोग देखते हैं | अब ऐसे में यूजर्स में यह उत्सुकता पैदा हो जाती है कि उनकी Photos और Videos में कितने Like और Comment आएँगे |
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि High Qualities वाली Photos और Videos में Normal Quality के मुकाबले ज़्यादा Like और Comments आते हैं | इसलिए यदि आप Facebook में HD Photos और Videos को Upload करते हैं, तो आपको ज़्यादा Like और Comment मिलना तय है | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Facebook में HD Photos और Videos को Upload करना सिखाते हैं |
लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो इसे भी पढ़ सकते हैं - How To Download All Photos From a Facebook Page Or Group at Once ?
How To Upload HD (High Definition) Photos & Videos On Facebook From Mobile -
Step 1. सबसे पहले आपको Mobile में Facebook App को Open करके Top Right Side में बनी 3 Lines पर Click करना होगा |
Step 2. उसके बाद आपको मेनू स्क्रॉल करके सबसे निचे आकर Help & Settings में App Settings पर Click करना होगा |
Step 3. यहाँ App Settings में आपको Photos और Videos को HD में Upload करने का Option दिखाई देगा |
Step 4. अब यदि आप किसी Photo या Video को HD में Upload करना चाहते हैं तो HD Option को ON करना ना भूलें |
उदहारण के लिए हमने यहाँ Facebook App पर Photos और Videos वाले दोनों ही Options को ON किया है |
How To Upload HD (High Definition) Photos & Videos On Computer/ PC -
Step 2. उसके बाद कोई Photo Select करके Open करनी होगी और फिर आपको HD Quality को Mark करना होगा |
HD Quality को Mark करने के बाद आपके द्वारा Upload की जाने वाली सभी Photos High Resolution में ही Upload होंगी |
इस तरह से आप अपने Computer या Mobile से Facebook पर Photos/ Videos को HD Quality में Upload कर सकते हैं |
उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आप समझ गए होंगे - How To Upload High Definition Photos And Videos On Facebook.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here