अगर बंद हो जाते हैं 'मोबाइल वॉलेट', तो जानिए आपको क्या हो सकते हैं नुकसान !

अगर बंद हो जाते हैं 'मोबाइल वॉलेट', तो जानिए आपको क्या हो सकते हैं नुकसान !

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि आरबीआई के निर्देश अनुसार, सभी e-Wallets में अब e-KYC Complete करना Mandatory हो गया है | फिर चाहे वो PhonePe हो, Paytm हो या फिर कोई और e-Wallet | सभी में 28 Feb 2018 तक e-KYC Complete करनी ज़रूरी है | अब ऐसे में दोस्तों यदि कोई मोबाइल वॉलेट कंपनी अपने उपभोक्ताओं की केवाईसी कराने में नाकाम होती है | तो उपभोक्ता का खाता बंद होने के साथ-साथ मोबाइल वॉलेट भी बंद कर दिया जाएगा |

हाली ही में RBI द्वारा सभी e-Wallets Companies को अपने उपभोक्ताओं की KYC Complete करने को कहा गया था | जिसमें e-Wallet उपभोक्ता अपने Pan Card, Aadhaar Card के ज़रिए KYC Complete कर सकता है | अब ऐसे में e-KYC Complete ना होने पर उपभोक्ता को क्या नुक्सान होगा, यह आप सभी के लिए जानना बहुत ज़रूरी है | इसलिए दोस्तों हम आज आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं, ताकि आपको इस बारे में पता चल सके |

मोबाइल वॉलेट में KYC Complete ना होने पर होगा ये -

यदि कोई उपभोक्ता अपने e-Wallet में KYC को Complete नहीं करता है, तो ऐसे में कंपनी उसका e-Wallet बंद कर देगी | जिसके बाद वह उपभोक्ता फिर अपने e-Wallet के ज़रिए कोई भी Transaction नहीं कर पाएगा | साथ ही साथ अपने e-Wallet से किसी तरह का बिल भी जमा नहीं कर पाएगा | 

हालंकि कोई भी उपभोक्ता बैंकों की UPI Payment Service से यह काम कर सकता है लेकिन बाकी दुसरे काम e-Wallet के ज़रिए नहीं हो सकेंगे |

नहीं निकाल पाएँगे मोबाइल वॉलेट से पैसा -

यदि आप 28 फरवरी तक अपने e-Wallet में e-KYC Complete नहीं करते हैं, तो ऐसे में आपके e-Wallet का पैसा Block हो सकता है | साथ ही साथ आप अपने उस e-Wallet के पैसे को Withdraw भी नहीं कर पाएँगे | इसके अलावा दोस्तों आप अपने Wallet से कोई भी Transaction नहीं कर पाएँगे |


Paytm, PhonePe, Airtel Money, आदि जैसे सभी e-Wallet में अब KYC Complete करना Mandatory है और सभी Users को यह काम 28 फरवरी तक करना है |

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स -

ऐसे में एक्सपर्ट्स कहते हैं कि, e-Wallet बंद होने से सरकार की डिजिटल मुहीम को बहुत बड़ा झटका लग सकता है | साथ ही साथ इससे बाज़ार में फिर से कैश फ्लो भी बढ़ सकता है और फिर ज़्यादातर लोग कैश का ही इस्तेमाल करेंगे |

अब ऐसे में दोस्तों यह ज़रूरी नहीं है कि सभी e-Wallets एक साथ बंद कर दिए जाएँ, लेकिन इससे सरकारी पेमेंट ऐप (BHIM UPI App) को बहुत फायदा होगा | क्योंकि सभी e-Wallets बंद होने के बाद लोग BHIM UPI App को ही ज़्यादा इस्तेमाल करेंगे |

मोबाइल वॉलेट रखते हैं तो कभी ना करें यह गलतियाँ -

वर्तमान समय में ज़्यादातर लोग मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसके ज़रिए कोई भी Transaction करना बहुत ही आसान है | लेकिन उस दौरान उन्हें कुछ सावधानी भी बरतनी चाहिए क्योंकि इससे उनकी मेहनत की कमाई भी डूब सकती है | 

इसलिए दोस्तों सभी लोगों के लिए यह ज़रूरी है कि मोबाइल वॉलेट से Transaction करते समय वह इन बातों का ध्यान रखें - 

1.) अपना अकाउंट से लॉग आउट ना करना -

ज़्यादातर लोग एक बार मोबाइल वॉलेट में लॉग इन करने के बाद उसमें लॉग इन ही रहते हैं, जिससे की उन्हें बार बार पासवर्ड ना डालना पड़े | लेकिन वो लोग यह नहीं जानते हैं कि ऐसा करने से उनकी मेहनत की कमाई चोरी भी हो सकती है | 

अब ऐसे में अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल कहीं खो या चोरी हो जाता है तो उसका सारा पैसा कोई और व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है | इसलिए दोस्तों कभी भी अपने मोबाइल वॉलेट को इस्तेमाल करें तो उससे लॉग आउट करना ना भूलें |

2.) अपना लॉग इन पासवर्ड किसी को बताना -

कभी-कभी लोग जल्दबाज़ी में या किसी पर भरोसा करके उसे अपने मोबाइल वॉलेट का पासवर्ड बता देते हैं | लेकिन बाद में उनको इस जल्दबाज़ी और भरोसे से केवल आर्थिक नुक्सान ही पहुँचता है | अब ऐसे में दोस्तों आपके लिए यह ज़रूरी हो जाता है कि आप अपना पासवर्ड किसी को भी ना बताएँ |

3.) मोबाइल वॉलेट ऐप पर लॉक ना लगाना -

काफी लोग अपने मोबाइल को पैटर्न या फिंगरप्रिंट द्वारा लॉक करते हैं लेकिन वो मोबाइल वॉलेट पर लॉक लगाना भूल जाते हैं | अब ऐसे में उनकी यह गलती उनके लिए बहुत भारी साबित हो सकती है और इससे उनको आर्थिक नुक्सान भी पहुँच सकता है |


वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी ऐप्‍स हैं जिनके द्वारा हम अपनी दूसरी ऐप्‍स पर लॉक लगा सकते हैं | इसलिए दोस्तों आपके लिए यह ज़रूरी है कि आप उन ऐप्‍स का इस्तेमाल करें |

4.) ज़यादा पैसे रखना -

अक्सर ज़्यादातर लोग अपने मोबाइल वॉलेट में बहुत ज़्यादा पैसे डाल लेते हैं, जोकि गलत है | क्योंकि फ़ोन खोने या चोरी होने की स्थिति में इससे उन्हें काफी भारी नुक्सान पहुँच सकता है |

इसलिए दोस्तों कभी भी अपने मोबाइल वॉलेट में हद से ज़्यादा पैसे ना रखें क्योंकि ऐसा करने से आपको नुक्सान भी पहुँच सकता है | 

5.) अपना ओटीपी शेयर करना -

अपने मोबाइल वॉलेट द्वारा कोई भी Transaction करते समय अपना OTP (One Time Password) किसी के भी साथ शेयर ना करें | क्योंकि इससे भी आपको काफी भारी आर्थिक नुक्सान पहुँच सकता है | यदि कोई आपसे OTP पूछता है तो उसे वो OTP कभी ना बताएँ |

आजकल सभी मोबाइल वॉलेट कंपनियाँ अपने ग्राहकों को इसके बारे आगाह करती रहती हैं कि वे अपना OTP या पासवर्ड किसी के साथ शेयर ना करें |

6.) मोबाइल वॉलेट में पैसे ऐड करते समय रिफ्रेश या बैक करना -

कई बार लोग अपने मोबाइल में पैसे ऐड करते समय रिफ्रेश या बैक का बटन दबा देते हैं | जिससे उनकी वो Transaction Cancel हो जाती है और उनके बैंक अकाउंट से पैसा कट जाता है | इसलिए कभी भी कोई भी Transaction करते समय उसे रिफ्रेश या बैक ना करें |

यदि कभी आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो तुरंत उस मोबाइल वॉलेट कंपनी को इसके बारे में जानकारी दें, ताकि उन्हें आपकी उस Transaction का पता चल सके |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आया होगा | 

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) जल्द ही बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, 1 जुलाई से 13 अंकों के साथ आएगा नया नंबर !

2.) How To Complete Your KYC For Paytm Account Online Using OTP Method ?

3.) How To Complete Your KYC in PhonePe App For Uninterrupted Wallet Usage ?

4.) How To Open Paytm Payment Bank Account Online Step By Step in Hindi ?

5.) How To Block/ Unblock Paytm Virtual ATM/ Debit Card Online Through Paytm App ?

How to Do PayTm KYC Online in 5 Min Using Mobile Easily (Paytm Wallet को बंद होने से ऐसे बचाएँ )

No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here