How To Link Aadhaar Card With BOB Bank Account Through Baroda M-Connect Plus App ?

How To Link Aadhaar Card With Bank Of Baroda Account Online ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Baroda M-Connect Plus App के ज़रिए BOB Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | जिससे की आप घर बैठे-बैठे अपने मोबाइल फ़ोन द्वारा अपने Bank Account में अपने Aadhaar Card को Link कर सकते हैं | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारे इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि 31 मार्च 2018 से पहले-पहले सभी Bank Account Holders को अपने Bank Account के साथ अपने Aadhaar Card को Link करना अनिवार्य है |

यदि आप किसी कारण से 31 मार्च तक यह काम नहीं कर पाते हैं, तो आपका Bank Account बंद भी हो सकता है | वैसे तो ज़्यादातर बैंकों में Aadhaar Card को Link करना बहुत ही आसान है और सभी बैंकों ने यह आसान सी सुविधा अपने Customers को दी है | Bank Of Baroda के ग्राहक अपने Bank Account में दो तरीकों से Aadhaar Card को Link कर सकते हैं | जिसमें से पहला ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ोदा की वेबसाइट के ज़रिए है और दूसरा M-Connect Plus App के ज़रिए |

आज के इस पोस्ट में हम आपको दुसरे तरीके यानी Baroda M-Connect Plus App के ज़रिए अपने BOB Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाएँगे | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Baroda M-Connect Plus App का इस्तेमाल करके अपने Bank Account में Aadhaar Card को Link करना सिखाते हैं |


लेकिन उससे पहले दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं - How To Register And Activate Bank of Baroda M Connect Plus Mobile Banking ?

Link Aadhaar Card With Bank Of Baroda Bank Account Through Baroda M-Connect Plus App

Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Baroda M-Connect Plus App को Update करके उसमें Login करना होगा |

how to link aadhaar with bank of baroda account online

Step 2. M-Connect Plus App में Login करने के बाद आपको Request Services Option पर Click करना होगा |

how to link aadhaar with bank of baroda



Step 3. इसके बाद अगली स्क्रीन में आपको Aadhaar Update(New) यानी 4th Option पर Click करना होगा |

how to link aadhaar with bank of baroda bank account

Step 4. उसके बाद अगली स्क्रीन में आपको सबसे निचे बनें I AGREE Button पर Click करना होगा |

how to link aadhaar card to bank of baroda account online

Step 5. अब आपको अपना 12 Digit का Aadhaar Number डालकर उसे दोबारा से Enter करके Confirm करना होगा |

how to link aadhaar with bank of baroda online

अपना Aadhaar Number डालते ही आपके Registered Mobile Number पर एक One Time Password आएगा |


Step 6. अब अपने Registered Mobile Number पर आए हुए One Time Password को Type करके Confirm करें |

Step 7. सही OTP डालते ही आपका Aadhaar Card आपके Bank Of Baroda Bank Account के साथ Link हो जाएगा |

यदि आपको ऑनलाइन कोई दिक्कत आती है तो आप नज़दीकी शाखा में जाकर अपने आधार की कॉपी जमा करा सकते हैं |

Important Note :- आपके Bank of Baroda Bank Account में Aadhaar Card को Link होने में कुछ समय लग सकता है |

तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Bank Of Baroda Bank Account में Aadhaar Card को Link कर सकते हैं |

अब आप समझ गए होंगे कि - How To Link Aadhaar Card With BOB Account Through Baroda M-Connect Plus App.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here