अगर Bitcoins में कर रहे हैं ट्रेड, तो हो जाएँ सावधान क्योंकि अब भारत में नहीं चलेगा Bitcoin !
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि Bitcoin एक Crypto Currency है और यदि आप Bitcoins जैसी Crypto Currency's में Trade करते हैं तो आपको इस ख़बर को ज़रूर पढ़ना चाहिए | क्योंकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि Bitcoins जैसी Virtual Currency अब भारत में मान्य नहीं होगी | साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि ये गैरकानूनी है और इसका कोई लीगल टेंडर भी नहीं है |
पिछले साल Bitcoin की बढ़ती तेज़ी को देखकर कई लोगों ने इसमें अपना निवेश किया क्योंकि तब इस करेंसी का एक कॉइन लगभग 4000 डॉलर से बढ़कर 20000 डॉलर तक हो गई थी | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह भी बताया कि इस जैसी Currency's के बारे में सुझाव देने के लिए एक Expert Group बनाया गया है, जो जल्द ही उन्हें इस बारे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा |
उसी रिपोर्ट के आधार पर ही भारत सरकार इस मामले में अपना कोई फैसला सुनाएगी | रिपोर्ट को पूरी तरह देखने और उसे समझने के बाद ही भारत सरकार किसी मामले पर अपना ठोस कदम उठाएगी | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने आम बजट 2018-19 में बताया है कि भारत में किसी भी Crypto Currency को बिलकुल भी Accept नहीं किया जाएगा |
साथ ही साथ भारत सरकार द्वारा इन सभी Crypto Currency's का विरोध भी किया जाएगा | ताकि भारत में इससे होने वाले करप्शन, काले धंधे, आदि सब गलत चीज़ों को बिलकुल ही बंद किया जा सके | तो दोस्तों यदि आप लोग अभी तक Crypto Currency में Deal या Trade कर रहें हैं, तो आप लो थोडा सावधान हो जाएँ | क्योंकि हो सकता है कि भारत सरकार इसे कभी भी बंद कर सकती है |
वित्त मंत्री अरुण जेटली के इस बड़े फैसले से देश में Bitcoins की कीमत लगातार गिर रही है और आगे भी शायद ऐसे ही गिरती रहेगी | ऐसा पहली बार नहीं होगा क्योंकि पहले भी कई बार Bitcoins की कीमतों में भारी उछाल या गिरावट आई है | इसलिए दोस्तों जितना ज़्यादा हो सके इस ख़बर को शेयर करें, ताकि Bitcoins रखने वालों को इसके बारे में पता चल सके |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो Google पर Bitcoin का Price भी देख सकते हैं और यह अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह कितना निचे और गिरेगा ||
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो Google पर Bitcoin का Price भी देख सकते हैं और यह अंदाज़ा लगा सकते हैं की यह कितना निचे और गिरेगा ||
इसी के साथ दोस्तों हमारी यह ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको यह ख़बर बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको यह ख़बर पसंद आई हो तो इसे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ Share करें और इसमें Like और Comment भी करें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here