अब हिंदी समेत 15 अन्य भारतीय भाषाओं में बनाएँ अपनी देसी ईमेल-आईडी !
अब हिंदी समेत 15 अन्य भारतीय भाषाओं में बनाएँ अपनी देसी ईमेल-आईडी !
दोस्तों अब वो दिन नहीं रहे जब आपको केवल अंग्रेजी भाषा में ही अपनी ईमेल आईडी बनानी होती थी | क्योंकि अब आप हिंदी समेत अन्य 15 भारतीय भाषाओं में अपनी ईमेल आईडी बना पाएँगे | हाली ही में Microsoft द्वारा यह घोषणा की गई है कि अब लोग हिंदी समेत अन्य 15 भारतीय भाषाओँ में अपनी ईमेल आईडी बना पाएँगे | साथ ही साथ उससे किसी को भी आसानी से ईमेल भेज पाएँगे और रिसीव भी कर पाएँगे |
फिलहाल Microsoft ने यह सेवा केवल Outlook Accounts के लिए शुरू की है | जिसके चलते सभी यूजर्स Outlook में अपनी देसी ईमेल आईडी बना सकते हैं और फिर उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं | ईमेल एड्रेस बनाने के लिए आप www.outlook.com पर जा सकते हैं या Android व् iOS में Outlook App का इस्तेमाल कर सकते हैं | मतलब की आप दोनों ही प्लेटफार्म में आसानी से अपना नया ईमेल एड्रेस बना सकते हैं | Microsoft की यह नई सेवा Office 365, Exchange Online, आदि ईमेल ऐप्स-सर्विसेज पर भी मौजूद है |
इन भाषाओँ में बना पाएँगे अपना नया ईमेल एड्रेस -
Microsoft ने अपने इस नए फीचर को Email Address Internationalization (EAI) के तहत लॉन्च किया है | जिसके चलते अब हिंदी, मराठी, नेपाली, गुजराती, तेलुगु, मैथली, पंजाबी, तमिल, डोगरी, उर्दू, कोंकणी, सिंधी, मणिपुरी, बंगाली और बोडो जैसी भाषाओँ में अपना ईमेल एड्रेस बनाया जा सकता है | इसका मतलब है यह है की दोस्तों अब आप अपनी स्थानीय भाषा में अपना ईमेल एड्रेस बना पाएँगे और साथ ही साथ उसका उसका इस्तेमाल भी कर पाएँगे |
कंपनी द्वारा उसके ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि भारत में बोली जाने वाली 447 भाषाओँ में से अभी तक किसी ने भी टॉप 50 डिजिटल भाषाओँ में अपना स्थान नहीं बनाया है | दुनिया भर में ऑनलाइन ऐसी कई भारतीय भाषाएँ हैं, जो Under-Represented हैं | "नई टेक्नोलॉजी को अपनाने और विकास के लिए कोई भी भाषा रुकावट ना बने" ऐसा Microsoft India के CEO Mritul Patel का कहना है | साथ ही उनका कहना है कि इसके लिए हमने काफी मेहनत भी की है |
भारत को Digital India बनाने की पहल को समर्थन देते हुए Microsoft ने Ministry of Electronics and Information Technology के साथ मिलकर यह काम किया है | सभी भारतीय भाषाओँ को अपने तंत्र में जोड़ने के लिए Microsoft लगातार तमाम कोशिश कर रह रहा है | जिसके चलते Real Time Translation को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही AI भी लाया जा सकता है | अब देखना यह है कि कितने लोग Microsoft के इस नए फीचर का इस्तेमाल करते हैं |
इसी के साथ दोस्तों हमारी ये ख़बर यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको ये ख़बर बहुत पसंद आई होगी |
यदि आपको हमारी ये ख़बर पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें, ताकि हम ऐसी ख़बरें लाते रहें |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here