ऑनलाइन जानें नए भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस कनेक्शन की कीमत - 2018 !

जानें नए भारत गैस, इंडेन गैस और एचपी गैस कनेक्शन के दाम !

नमस्कार दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे कि वर्तमान में नए Bharat, Indane और HP Gas Connection के दाम क्या चल रहा है | क्योंकि आमतौर पर ज़्यादातर लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है और इसकी वजह से वो सही दामों पर गैस कनेक्शन नहीं ले पाते हैं | दोस्तों यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं जिन्हें Bharat, Indane और HP Gas Connection का Price नहीं पता है तो कोई बात नहीं, हम आपको अपनी इस पोस्ट में यह बता देते हैं |

जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि आजकल हर घर में एक या दो एलपीजी गैस कनेक्शन का होना कितना ज़रूरी हो गया है | अब ऐसे में आप ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों ही माध्यमों से नया गैस कनेक्शन ले सकते हैं | लेकिन नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि वर्तमान में नया गैस कनेक्शन कितने का पड़ रहा है | क्योंकि इसी के आधार पर आप अपने लिए नया गैस कनेक्शन ले सकते हैं और मुर्ख बनने से बच सकते हैं |

क्योंकि आजकल कई लोग नया गैस कनेक्शन देने के लिए मोटी रकम वसूल कर रहें हैं और लोगों को मुर्ख बना रहे हैं, जोकि गलत है | इसलिए दोस्तों हमनें सोचा कि क्यों ना हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से वर्तमान में चल रहे नए Bharat, Indane और HP Gas Connection का Price बताएँ |


तो दोस्तों यदि आप नए Bharat, Indane और HP Gas Connection का Price जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |

Price Of New Bharat Gas Connection -

दोस्तों वर्तमान में पुरे भारत में नया Bharat Gas Connection 1450 रूपए Security Deposit देकर लिया जा सकता है और यह अमाउंट गैस कनेक्शन के वापस होने पर आपको लौटा दी जाती है | इसके अतिरिक्त आपको Regulator लेने के लिए 150 रूपए भी देने पड़ते हैं, जोकि Refundable है |

लेकिन Seven North Eastern States में यह नया Bharat Gas Connection आपको केवल 1150 रूपए Security Deposit देकर मिल जाता है | इसके अतिरिक्त इन Seven North Eastern States में Regulator लेने के लिए आपको 100 रूपए देने पड़ते हैं |

Price Of New Indane Gas Connection -

यदि आप वर्तमान में नया Indane Gas Connection लेना चाहते हैं आपको यह 1450 रूपए Security Deposit देकर मिल जाएगा | इसके अलावा आपको Regulator लेने के लिए 150 रूपए भी देने होंगे और यह दोनों अमाउंट Refundable हैं |

इसके अलावा Seven North Eastern States में नए Indane Gas Connection का Price 1150 रूपए है, जोकि Security Deposit के रूप में आपको जमा करने होते हैं | यही नहीं दोस्तों गैस कनेक्शन के साथ Regulator लेने के लिए आपको 100 रूपए भी होंगे |

price of new indane gas connection



दोस्तों यदि आप चाहें तो Indane Gas की Website पर जाकर भी नए Indane Gas Connection का Price देख सकते हैं क्योंकि यह Price हमेशा बदलते रहता है |

Price Of New HP Gas Connection -

दोस्तों Bharat और Indane Gas Connection की तरह ही HP Gas Connection का Price पूरे भारत में 1450 रूपए है और साथ ही साथ Regulator का Price 150 रूपए है | यह दोनों ही अमाउंट आपसे Security Deposit के रूप में ली जाती हैं, जोकि एक Refundable Amount है |

price of new hp gas connection

इसके अलावा दोस्तों इसमें भी आपको Seven North Eastern States में नया HP Gas Connection लेने ले किये 1150 रूपए देने पड़ते है और Regulator लेने के लिए 100 रूपए अलग से लगते हैं |

आप चाहें तो दोस्तों नए गैस कनेक्शन के दाम को Online HP की Official Website पर भी देख सकते हैं |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया, तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम आपके लिए ऐसे पोस्ट लाते रहें |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here