भारत सरकार की इन मोबाइल ऐप्स को आपको अपने मोबाइल में ज़रूर इनस्टॉल करना चाहिए !
भारत सरकार की इन मोबाइल ऐप्स को आपको जरूर इस्तेमाल करना चाहिए !
नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत सरकार की ऐसी 5 मोबाइल ऐप्स के बारे में बताएँगे, जिन्हें आपको ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए | क्योंकि यह मोबाइल ऐप्स आपके निजी जीवन में बहुत काम आ सकती हैं और इनके द्वारा आप बहुत से काम भी कर पाएँगे | तो दोस्तों यदि आप उन 5 मोबाइल ऐप्स के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि आजकल स्मार्ट फ़ोन का दौर है और वर्तमान में लगभग हर किसी के पास स्मार्ट फ़ोन है | अब ऐसे में बहुत से लोग अपने स्मार्ट फ़ोन में कई मोबाइल ऐप्स को इनस्टॉल करते हैं |
इसे भी पढ़ें :- How to Download Pan Card / e Pan Card
लेकिन उन मोबाइल ऐप्स में से ज़्यादातर फालतू की एप्लीकेशन ही होती है, जो हमारे ज़्यादा कुछ काम नहीं आती है | अब ऐसे में हमें अपने मोबाइल में उन्हीं ऐप्स को रखना चाहिए जो हमारे काम आए | बस इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आप अपने मोबाइल में भारत सरकार की उन 5 मोबाइल ऐप्स को इनस्टॉल करें, जोकि आपके काम आ सकती है | भारत सरकार देश को Digital बनाने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है |
अब ऐसे में हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम उनके द्वारा लॉन्च की गई मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करें और Digital India के सपने को पूरा करें | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन 5 मोबाइल ऐप्स के बारे में बताना शुरू करते हैं |
लेकिन उन मोबाइल ऐप्स में से ज़्यादातर फालतू की एप्लीकेशन ही होती है, जो हमारे ज़्यादा कुछ काम नहीं आती है | अब ऐसे में हमें अपने मोबाइल में उन्हीं ऐप्स को रखना चाहिए जो हमारे काम आए | बस इसी बात को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए अपनी इस पोस्ट को लाएँ हैं | ताकि आप अपने मोबाइल में भारत सरकार की उन 5 मोबाइल ऐप्स को इनस्टॉल करें, जोकि आपके काम आ सकती है | भारत सरकार देश को Digital बनाने के लिए हर मुमकिन कदम उठा रही है |
अब ऐसे में हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम उनके द्वारा लॉन्च की गई मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल करें और Digital India के सपने को पूरा करें | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको उन 5 मोबाइल ऐप्स के बारे में बताना शुरू करते हैं |
Top 5 Government Mobile Apps That You Should Use -
1. Digi-Locker App -
Digi-Locker App भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई एक ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज मोबाइल एप्प है | जिसमें आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, आदि जैसे ज़रूरी दस्तावेजों को रख सकते हैं | तथा ज़रुरत पड़ने पर उन्हें कभी भी, कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Digital India को बढ़ावा देने के लिए और मुफ्त में एक पर्सनल क्लाउड स्टोरेज सर्विस उपलब्ध कराने के लिए ही DigiLocker को लॉन्च किया गया है | भारत सरकार की इस मोबाइल एप्प को आपको ज़रूर इस्तेमाल करना चाहिए |
इसके अलावा यदि आप चाहें तो Digi Locker App से संबंधित निचे दिए गए पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
2. mParivahan Mobile App -
mParivahan App भी भारत सरकार द्वारा ही लॉन्च की गई एक बहुत ही अच्छी मोबाइल एप्प है | इसकी मदद से आप किसी भी वाहन के नम्बर से उसकी सारी Details का पता कर सकते हैं | जैसे - वाहन किसके नाम पर Register है, वाहन कहाँ पर Register किया गया है, वाहन कितने साल पुराना है, आदि |
यदि कभी आप कोई सेकंड हैण्ड वाहन लेते हैं तो यह एप्प आपके बहुत काम आ सकती है | क्योंकि इसके द्वारा आप यह पता लगा सकते हैं कि जिसने आपको वाहन बेचा है वो उसी का है या नहीं | मतलब की इससे आप यह पता लगा सकते हैं वो वाहन चोरी का तो नहीं है |
mParivahan App से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Find Vehicle Owner Name Through Vehicle Number in India ?
3. mAadhaar Mobile App -
mAadhaar मोबाइल एप्प UIDAI (Unique Identification Authority of India) द्वारा लॉन्च की गई एक मोबाइल एप्प है, जिसे भारत ने बनाया है | इस एप्प की मदद से आप अपने स्मार्ट फ़ोन पर ही अपने आधार कार्ड से जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं | साथ ही साथ अपने आधार कार्ड को अपने स्मार्ट फ़ोन में कहीं भी ले जा सकते हैं |
mAadhaar App को इस्तेमाल करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके Aadhaar Card में Registered होना ज़रूरी है, अन्यथा आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे |
mAadhaar App से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - What is m-Aadhaar Application And How To Use m-Aadhaar Application in Hindi ?
4. BHIM Mobile App -
भारत सरकार ने डिजिटल Transactions और Cashless Payment को बढ़ावा देने के लिए 30 दिसम्बर 2016 को BHIM App (भीम ऐप) को लॉन्च किया था | Bhim App के ज़रिए मोबाइल से किसी को भी आसानी से मिनटों में पैसा भेजा जा सकता है या कहीं भी Payment किया जा सकता है |
BHIM App (Bharat Interface For Money) को National Payment Corporation of India (NPCI ) ने बनाया है और यह भी एक बहुत ही अच्छी मोबाइल एप्प है |
दोस्तों यदि आप चाहें तो BHIM App से संबंधित हमारे निचे दिए गए पोस्टों को भी आप पढ़ सकते हैं -
5. TRAI MyCall Mobile App -
TRAI MyCall App Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) द्वारा बनाई गई एक बहुत ही अच्छी मोबाइल एप्प है | इसकी मदद से आप अपनी Calls से संबंधित Problems को भारत सरकार के साथ सीधे शेयर कर सकते हैं | इससे होगा ये की जो TRAI है वो बाद में उन Network Operators के खिलाफ कोई Action लेगी |
दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल की Call Quality से परेशान हैं तो आप इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं | इससे आप Audio Delay, Call Drop, Poor Network, आदि जैसी समस्याओं से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं |
TRAI MyCall App से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How to Share Your Call Quality with Indian Government Using TRAI MyCall App ?
तो दोस्तों ये थी वो 5 भारत सरकार की मोबाइल ऐप्स, जिन्हें आपको अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके इस्तेमाल करना चाहिए !
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है की आपको हमारा यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here