What is ABS (Anti-Lock Braking System) in Hindi And How Does It Works ?

What is ABS (Anti-Lock Braking System) in Hindi And How Does It Works ?

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको ABS यानी Anti-Lock Braking System के बारे में बताएँगे कि क्या होता है और कैसे काम करता है | वर्तमान में दोस्तों Anti-Lock Braking System ज़्यादातर Cars और Bikes में मिलता है और यह आपकी Safety के लिए ज़रूरी भी है | आजकल की पीढ़ी के नौजवानों को तेज़ रफ़्तार में Car या Bike चलाना बहुत पसंद होता है, जिसके चलते रोज़ाना ना जाने कितनी मौते होती हैं |

अब ऐसे में दोस्तों यह Anti-Lock Braking System कुछ हद तक लोगों को Safe रखने में मदद करता है | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको ABS (Anti-Lock Braking System) के बारे में पूरी जानकारी देना शुरू करते हैं |

What is ABS (Anti-Lock Braking System) in Hindi - 

ABS को Anti-Lock Braking System भी कहा जाता है और यह System आपकी Cars या Bikes के Tyre's या Wheels को Lock होने से बचाता है | यह एक ऐसी Vehicle Technology है, जिसकी मदद से हम अचानक होने वाले Accidents को होने से रोक सकते हैं |

वर्तमान में यह यह Automobile Safety System ज़्यादातर Cars और Bikes में मिलता है | अगर आपकी गाड़ी में यह System लगा है तो आप समझिए की आप Safe हैं | क्योंकि इस System से होता यह है कि जब आप अचानक से अपनी गाड़ी के ब्रेक दबाते हैं तो आपकी गाड़ी बहुत जल्दी Dis-Balance नहीं होती है |


जबकि आमतौर पर एक दम ब्रेक लगाने से गाड़ी का Dis-Balance होना जायज़ है और कभी-कभी तो गाड़ी घिसती हुई चली जाती है या पलटी खाने लगती है | ऐसे में Anti-Lock Braking System यानी ABS, इन सबको रोकने में मदद करता है और इसी वजह से यह Anti-Lock Braking System कहलाती है |

चलिए दोस्तों हम आपको इसका एक उदहारण देते हैं, जिससे आपको ABS को समझने में आसानी होगी |

मान लीजिए दोस्तों की आप कोई Car या Bike चला रहे हैं और अचानक से आप कहीं पर ब्रेक लगाते हैं | तो ऐसे में दोस्तों होता क्या कि अचानक ब्रेक लगाने से आपकी Car या Bike के Tyre घूमना बंद कर देते हैं या जाम हो जाते हैं | अब यहाँ पर Tyre के जाम होने से यह मतलब नहीं है कि आपकी Car या Bike वहीँ पर रुक जाएगी |

बल्कि होगा ये कि आपकी गाड़ी वहीँ पर जाम होने की बजाय फिसलती हुई आगे की ओर चली जाएगी | ऐसे में आप अपनी गाड़ी के ऊपर से अपना कंट्रोल खो देंगे और फिर Accident का शिकार हो जाएँगे | यदि आप Car चला रहे होंगे तो आप अपनी Car को Left या Right भी नहीं घुमा पाएँगे |

लेकिन यदि आपकी गाड़ी में Anti-Lock Braking System लगा होगा तो आप ऐसे किसी हादसे से आसानी से बच पाएँगे | क्योंकि ABS में ऐसे कुछ Sensors लगे होते हैं जोकि आपके गाड़ी के पहियों की स्पीड को पता लगाते हैं की वे किस रेट से धीमे हो रहे हैं | अब ऐसे में दोस्तों जिस रेट से आपकी गाड़ी की स्पीड कम होती है, ABS उसी रेट में आपकी गाड़ी के Brakes को कंट्रोल करता है और आपकी गाड़ी को सबसे अच्छे तरीके से रोकता है |


इसकी वजह से आपकी गाड़ी का पहियाँ अचानक से लॉक नहीं होता है और आपका अपनी गाड़ी पर अच्छे से कंट्रोल बना रहता है | अब यहाँ पर दोस्तों आपकी गाड़ी के पहियों में लगे Sensors आपकी गाड़ी के Control Unit को सारा Data भेजते हैं | जिससे की Control Unit आपकी गाड़ी को अच्छे से Manage कर पाता है और आपको Safe रख पाता है |

आसान से शब्दों में कहा जाए तो यहाँ पर आपकी गाड़ी के Brakes को अच्छे से Manage किया जाता है |आमतौर पर जिन गाड़ियों में ABS System लगा होता है वो बिना ABS System वाली गाड़ियों के मुकाबले ज़्यादा सुरक्षित होती है | जिससे आपकी गाड़ी पर आपका कंट्रोल बना रहता है और आप अपनी गाड़ी को Accident होने से पहले ही रोक पाते हैं |

जिन गाड़ियों में यह ABS System नहीं लगा होता है, उन गाड़ियों में यदि एक दम से Brake लगाएँ जाए तो गाड़ी बहुत दूर जाकर रूकती है |

ऐसे काम करता है ABS (Anti-Lock Braking System) -

Anti-Lock Braking System कई Components को मिलाकर बनाया जाता है और यह एक System की तरह ही काम करता है | इसमें लगा Sensor आपकी गाड़ी के पहियों पर लगातार निगरानी बनाए रखता है और उससे मिले Data को Control Unit में भेजता है | यहाँ भेजे जाने वाले Data में आपकी गाड़ी की Speed, Decelerate Rate, आदि जैसी चीज़ें शामिल होती हैं |

अब जब आप अपनी गाड़ी के ब्रेक दबाते हैं तो ABS System यह पता लगाता है कि आपकी गाड़ी का कौन-सा पहियाँ किस तेज़ी से धीमा हो रहा है | इसी Process को Deceleration कहा जाता है और फिर यहाँ से Valve का काम शुरू होता है | जोकि ज़्यादा तेज़ी से धीमे होने वाले पहियें पर Brake के Pressure को कम करता है | इससे सभी पहियों की स्पीड एक जैसी हो जाती है और आप Accident से बच जाते हैं |

ये हैं ABS (Anti-Lock Braking System) के Components -

दोस्तों ABS (Anti-Lock Braking System) में कुल चार Components होते हैं, जोकि इस प्रकार हैं -

1.) Speed Sensor.

2.) Valve.

3.) Electronic Control Unit.

4.) Hydraulic Control Unit.

तो दोस्तों यदि आप अपने आपको और अपने परिवार को किसी दुर्घटना से सुरक्षित रखना चाहते हैं तो ABS (Anti-Lock Braking System) वाली ही गाड़ी ही लें | ताकि आपकी गाड़ी पर आपका हमेशा कंट्रोल बना रहे और आपके साथ-साथ आपका परिवार और दुसरे लोग भी सुरक्षित रहें |

इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे - What is ABS (Anti-Lock Braking System) in Hindi And How Does It Works.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए कुछ पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here