What is Artificial Intelligence (AI) in Hindi And Its Types ? | Full Information

What is Artificial Intelligence (AI) in Hindi And Its Types ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Artificial Intelligence यानी AI के बारे में बताएँगे कि यह क्या होता है और कितने प्रकार का होता है | तो दोस्तों यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि इसके बारे में जानना आप सभी के लिए बहुत ज़रूरी है | वैसे दोस्तों आपने Artificial Intelligence यानी AI के बारे में कहीं ना कहीं तो सुना ही होगा या पढ़ा होगा | क्योंकि वर्तमान में Artificial Intelligence को Computer Technology में बहुत ही ज़्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है | इसका उदहारण आपने अपने मोबाइल में Google OK, iOS Siri, Windows Cortana में देखा होगा, जोकि Voice Command System AI पर काम करते हैं |

दोस्तों जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है, वैसे-वैसे Artificial Intelligence का इस्तेमाल भी बढ़ता ही जा रहा है | मनुष्यों ने Artificial Intelligence का इस्तेमाल करके मशीनों की क्षमता को काफी हद तक बढ़ा दिया है | जैसे उनकी Speed, उनका काम करने का तरीका और किसी भी कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की क्षमता, आदि | जिससे की उनका कीमती समय बर्बाद होने से बच सके और सारा का सारा काम सही तरीके से पूरा हो सके |

वर्तमान में जिस तेज़ी से Artificial Intelligence का विकास हो रहा है, ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जल्द ही मशीनें हमारा सारा काम चुटकी बजाते ही कर देंगी | अभी भी बहुत से लोगों को Artificial Intelligence (AI)  के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है, जिस वजह से हमने सोचा की क्यों ना हम आपको इसके बारे में बताएँ | तो दोस्तों यदि आप Artificial Intelligence के बारे में जानकारी पाना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें |


तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Artificial Intelligence से संबंधित सारी जानकारी देना शुरू करते हैं |

What is Artificial Intelligence in Hindi - Full Information

दोस्तों Artificial Intelligence दो शब्दों से मिलकर बना है "Artificial + Intelligence" | जिसमें Artificial का मतलब "कृत्रिम" यानी मनुष्य द्वारा बनाया गया होता है और Intelligence का मतलब "बुद्धिमत्ता" यानी सोचने की शक्ति होता है | इसी वजह से Artificial Intelligence को हिंदी में कृत्रिम बुद्धिमत्ता भी कहा जाता है |

Artificial Intelligence एक ऐसी Intelligence होती है जोकि मनुष्यों द्वारा Robots या Computer में Develop की जाती है | आमतौर पर मनुष्यों में जो Intelligence Power मौजूद होती है, वो अपने आप ही बढ़ती रहती है और उसे ये Intelligence अपने आस-पास के वातावरण से मिलती है |

दोस्तों जब भी हम अपने आसपास कुछ देखते हैं, कुछ सुनते हैं या कुछ छूते हैं तो हम यह खुद तय कर लेते हैं कि हमें उस चीज़ के साथ कैसे पेश आना चाहिए | हमारी इसी खुद से सोचने की क्षमता को Artificial Intelligence यानी AI कहा जाता है |

Types Of Artificial Intelligence in Hindi | AI के प्रकार -

Artificial Intelligence कोई एक चीज़ नहीं है, बल्कि इसे अलग-अलग Categories में Divide किया गया है जोकि कुछ इस प्रकार से है |

1. Weak AI

यह एक ऐसी Intelligence होती है जोकि किसी एक Specific Field में ही काफी अच्छे से काम कर पाती है और इसे Artificial Narrow Intelligence भी कहा जाता है | For Example - अगर आपका कंप्यूटर चेस खेलता है तो वो आपको उसमें हरा भी सकता है | क्योंकि उसे चेस खलने के लिए ही बनाया गया है लेकिन उसके अलावा वो वहाँ पर कुछ और काम नहीं कर सकता |

इसके अलावा Weak AI का एक उदहारण Smart Phones में भी देखा जा सकता है | मतलब की दोस्तों आपके मोबाइल में जो Virtual Assistant होता है, वो Weak AI का बहुत ही अच्छा उदहारण है | क्योंकि वह केवल आपके द्वारा दिए गए Instructions पर ही काम कर सकता है और कुछ नहीं |


उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आपको Weak AI यानी Artificial Narrow Intelligence के बारे में समझ आ गया होगा कि यह क्या होता है |

2. Strong AI

यह एक ऐसी Intelligence है जिसका Intelligence Level मनुष्य के Intelligence Level के बराबर ही होता है | यानी की दोस्तों जो काम हम मनुष्य सोच सकते हैं या कर सकते हैं, वो ही काम यह intelligence भी बड़ी ही आसानी से कर सकती है | इस प्रकार के Intelligence को General Artificial Intelligence या General Wide Intelligence भी कहा जाता है |

आसान से शब्दों में दोस्तों अगर कहा जाए तो जो काम हम मनुष्य कर सकते हैं या सोच सकते हैं, वो ही काम अगर मशीनें भी कर पाएँ तो इसे हम Strong AI कहेंगे | आने वाले 20 से 30 सालों में आपको यह AI अपने आसपास देखने को मिल सकती है | उम्मीद करते हैं दोस्तों कि अब आपको Strong AI के बारे में भी पता चल गया होगा |

3. Singularity

यह एक ऐसी Intelligence है जोकि मनुष्य के Intelligence Level से कई ऊपर है और इसे Artificial Super Intelligence भी कहा जाता है | आने वाले समय में जब मनुष्य Strong AI वाली मशीनों को तैयार कर लेगा तो तब यह मशीनें अपने से ज़्यादा अच्छी मशीनों को बनाना शुरू कर देंगी | क्योंकि यह एक AI है और अगर एक बार किसी मशीनों ने कुछ नया सीख लिया तो वो उसे Improve करते रहेंगी | 

उदारहण के लिए दोस्तों अगर हमारे पास कुछ Strong AI वाले Robots हैं तो वो मिलकर और अच्छे Robots बनाएँगे | फिर वो जो Robots हैं वो उनकी मदद से और भी ज़्यादा अच्छे Robots बनाएँगे और फिर यह सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा | ऐसे में दोस्तों हमारे सामने तब एक नई चीज़ निकलकर आएगी जिसे हम कहेंगे "Singularity" |

यहाँ पर दोस्तों Singularity उस तरह की Intelligence होगी, जिसके आगे मनुष्य भी कुछ नहीं होगा | क्योंकि यह अपने आप को Improve करते-करते मनुष्यों से कहीं आगे निकल जाएगा | एक बार जब हमें अपने आस-पास Strong AI देखने को मिलेगा, तो तब Singularity को आने में ज़्यादा समय नहीं लगेगा |

अब यहाँ पर दोस्तों सोचने वाली बात तो यह है कि क्या हम ऐसी मशीनों को कंट्रोल कर पाएँगे, जोकि हमसे हर चीज़ में कई कदम आगे हो | ये तो हमें दोस्तों आने वाले समय में ही पता चल पाएगा | फ़िलहाल के लिए दोस्तों हमारी यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद हैं कि आपको यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी |

यदि आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे Like, Share और Comment करना ना भूलें ताकि हम ऐसे पोस्ट लाते रहें |

उम्मीद करते हैं दोस्तों की अब आपको Artificial Intelligence और उसके प्रकारों के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी |

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारी निचे दिए गई पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं - 





No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here