What is Digital Locker And How To Use Digital Locker in Hindi - Full Information.
What is Digital Locker And How To Use Digital Locker in Hindi ?
दोस्तों आज का यह पोस्ट आप सभी लोगों के लिए पढ़ना बहुत ज़रूरी है, फिर चाहे आप कोई Student हों, कोई Businessman हों या फिर कोई आम आदमी ही क्यों ना हो | क्योंकि इसमें आज हम आपको Digital Locker के बारे में बताएँगे कि यह क्या होता है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और इसे इस्तेमाल करने के क्या फायदे हैं | तो दोस्तों यदि आप भारत सरकार के इस Digital Locker के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | क्योंकि इसे पढ़ने के बाद ही आप Digital Locker के बारे में सारी जानकारी जान पाएँगे |
आमतौर पर दोस्तों जब भी हमें अपने दस्तावेजों की कहीं पर ज़रुरत पड़ती है तो हमें अपने दस्तावेजों को वहाँ ले जाना पड़ता है | लेकिन अब Digital Locker के आने से हमें अपने दस्तावेजों को कहीं ले जाने की कोई ज़रुरत नहीं है क्योंकि अब आप उन्हें अपने मोबाइल पर कहीं पर भी आसानी से ले जा सकते हैं | अपने Digital Locker में आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म प्रमाण पत्र, आदि जैसे ज़रूरी दस्तावेजों को रख सकते हैं | तथा ज़रुरत पड़ने पर हम उन्हें कभी भी, कहीं से भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
Digital India को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने इस Digital Locker सुविधा को Launch किया है | जिसे भारत का कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और अपने ज़रूरी दस्तावेज़ इसमें अपलोड कर सकता है | भारत सरकार की सेवाओं का लाभ उठाने और मुफ्त में एक पर्सनल क्लाउड स्टोरेज सर्विस उपलब्ध कराने के लिए ही DigiLocker को लॉन्च किया गया है |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको भारत सरकार के इस Digital Locker यानी DigiLocker के बारे में बताना शुरू करते हैं |
Digital India को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने इस Digital Locker सुविधा को Launch किया है | जिसे भारत का कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और अपने ज़रूरी दस्तावेज़ इसमें अपलोड कर सकता है | भारत सरकार की सेवाओं का लाभ उठाने और मुफ्त में एक पर्सनल क्लाउड स्टोरेज सर्विस उपलब्ध कराने के लिए ही DigiLocker को लॉन्च किया गया है |
तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको भारत सरकार के इस Digital Locker यानी DigiLocker के बारे में बताना शुरू करते हैं |
What is Digital Locker/ DigiLocker in Hindi -
DigiLocker या Digital Locker भारत सरकार द्वारा दी गई एक ऐसी सुविधा है, जिसके तहत आप अपने ज़रूरी दस्तावेजों को भारत सरकार के पर्सनल क्लाउड स्टोरेज में रख सकते हैं | इसमें आपको अपने ज़रूरी दस्तावेजों को रखने के लिए 1 GB का स्पेस दिया जाता है | जहाँ आप अपने ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि को रख सकते हैं | भारत सरकार द्वारा आपको यह सुविधा फ्री में मुहैया कराई जाती है और इसे कोई भी व्यक्ति इस्तेमाल कर सकता है |
भारत सरकार द्वारा दिए गए इस Digital Locker में अपने दस्तावेज़ रखना बिलकुल सुरक्षित है और उनका कोई व्यक्ति गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है | इसमें आप अपने ज़रूरी दस्तावेजों को आसानी से अपलोड और e-Sign (Self Attested) भी कर सकते हैं | यह आपके सभी दस्तावेजों को आपके आधार नंबर के साथ जोड़ दिया जाता है और फिर आप उन्हें Authorized Documents की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं |
केवल यही नहीं दोस्तों आप इसमें रखे अपने दस्तावेजों को कभी भी, किसी के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं | जब भी आप किसी सरकारी नौकरी के लिए, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे, तो आपको अपने सभी दस्तावेजों को साथ नही ले जाने की ज़रुरत भी नहीं पड़ेगी | लेकिन दोस्तों भारत सरकार के इस DigiLocker का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना ज़रूरी है |
1.) Aadhaar Based Method - इस Method में आप अपने Aadhaar Card का इस्तेमाल करके DigiLocker में अपना अकाउंट बना सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक होना ज़रूरी है |
2.) Non Aadhaar Based Method - इस Method में आप अपने Mobile Number का इस्तेमाल करके DigiLocker में अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
लेकिन दोस्तों यदि आप DigiLocker की सभी सुविधाओं को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना Aadhaar DigiLocker के साथ Link करना ही होगा |
भारत सरकार द्वारा दिए गए इस Digital Locker में अपने दस्तावेज़ रखना बिलकुल सुरक्षित है और उनका कोई व्यक्ति गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है | इसमें आप अपने ज़रूरी दस्तावेजों को आसानी से अपलोड और e-Sign (Self Attested) भी कर सकते हैं | यह आपके सभी दस्तावेजों को आपके आधार नंबर के साथ जोड़ दिया जाता है और फिर आप उन्हें Authorized Documents की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं |
केवल यही नहीं दोस्तों आप इसमें रखे अपने दस्तावेजों को कभी भी, किसी के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं | जब भी आप किसी सरकारी नौकरी के लिए, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करेंगे, तो आपको अपने सभी दस्तावेजों को साथ नही ले जाने की ज़रुरत भी नहीं पड़ेगी | लेकिन दोस्तों भारत सरकार के इस DigiLocker का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना ज़रूरी है |
How To Use Digital Locker/ DigiLocker in Hindi -
DigiLocker को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसमें सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना होता है और अकाउंट बनाने के लिए दो तरीके मौजूद हैं -1.) Aadhaar Based Method - इस Method में आप अपने Aadhaar Card का इस्तेमाल करके DigiLocker में अपना अकाउंट बना सकते हैं | लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में लिंक होना ज़रूरी है |
2.) Non Aadhaar Based Method - इस Method में आप अपने Mobile Number का इस्तेमाल करके DigiLocker में अपना अकाउंट बना सकते हैं और उसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
लेकिन दोस्तों यदि आप DigiLocker की सभी सुविधाओं को इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपना Aadhaar DigiLocker के साथ Link करना ही होगा |
How To Create Account in DigiLocker in Hindi -
आप अपने Mobile पर DigiLocker App का इस्तेमाल करके DigiLocker में अपना Account Create कर सकते हैं | या फिर DigiLocker की Website में जाकर भी आप अपना Account Create कर सकते हैं |
दोनों में Account Create करना बहुत ही आसान है और यह काम कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है |
Steps To Create DigiLocker Account Through DigiLocker Official Website -
Step 1. सबसे पहले DigiLocker की Website में जाकर Signup करने के लिए अपना मोबाइल नंबर डालें और Continue पर Click करें |
Step 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर पर आए हुए One Time Password को डालकर Verify Button पर Click करें |
Step 3. अगली स्क्रीन में अपना Username और Password Set करके Signup Button पर Click करें |
Step 4. अब यदि आप DigiLocker के साथ अपना Aadhaar Link करना चाहते हैं तो Aadhaar Number डालकर Submit करें |
यदि आप अपना Aadhaar Card, DigiLocker के साथ Link नहीं करना चाहते हैं तो Continue Here>> पर Click करें |
Steps To Create DigiLocker Account Through DigiLocker Mobile App -
Step 1. सबसे पहले Playstore से DigiLocker App को install करके Open करने और फिर Sign Up Button पर Click करें |
Step 2. इसके बाद अगली स्क्रीन में अपना Mobile Number डालकर Continue Button पर Click करें |
Step 3. अब अपने Mobile Number पर आए हुए One Time Password को डालकर Verify Button पर Click करें |
Step 4. उसके बाद अपना Username और Password Set करके Confirm करें और SIGNUP Button पर Click करें |
आप चाहें तो DigiLocker में अपना Account Create करने के बाद भी अपने Aadhaar Card को DigiLocker के साथ Link कर सकते हैं |
Important Note :- Account Create करने के लिए अपने Aadhaar Card में दिए गए Mobile Number का ही इस्तेमाल करें |
DigiLocker Information in Hindi -
DigiLocker में Account Create करने के बाद आप इसमें अपने ज़रूरी दस्तावेजों को आसानी से अपलोड करके रख सकते हैं | इसके अलावा आप चाहें तो ऑनलाइन अपने डाक्यूमेंट्स को DigiLocker में खींच भी सकते हैं | यहाँ आप अपने Driving License, Aadhaar Card, Marksheet, आदि जैसे सरकारी दस्तावेजों को सीधे DigiLocker में ला सकते हैं |
वर्तमान में DigiLocker को इस्तेमाल करने वालों की संख्या 94,90,214 है और इसमें लगभग 1,37,61,942 Documents Uploaded हैं | यह एक Secured Cloud Based Storage Platform है, जिस पर हम अपने दस्तावेजों को आसानी से शेयर कर सकते हैं |
एक बार DigiLocker में अपना Account Create करने बाद आपको इसके Features के बारे में खुद बा खुद पता चल जाएगा और फिर आप इसे आसानी से इस्तेमाल कर पाएँगे |
इसी के साथ दोस्तों हमारा यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होता है और हमें उम्मीद है की आपको यह बहुत पसंद आया होगा |
उम्मीद करते हैं की अब आप समझ गए होंगे - What is Digital Locker And How To Use Digital Locker in Hindi.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
DigiLocker से संबंधित ज़्यादा जानकारी जानने के लिए निचे दिए गए विडियो को ज़रूर देखें -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here