How To Apply For CSC (Common Service Center) Online Step By Step in Hindi ?

How To Apply For CSC (Common Service Center) Online ?

आज के इस पोस्ट में हम आपको CSC Center यानी Common Service Center के लिए Online Apply करना सिखाएँगे | ताकि आप घर बैठे बैठे CSC Center खोलकर अपना काम शुरू कर सकें और कुछ पैसे कमा सकें | तो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | दोस्तों यदि आप भारत सरकार के साथ मिलकर कोई व्यवसाय करना चाहते हैं तो इससे अच्छा कोई और तरीका मौजूद नहीं है | क्योंकि सरकार ने पूरे देश में डेढ़ लाख से भी ज़्यादा Common Service Center खोलने की योजना बनाई है | ताकि हमारे देश से बेरोजगारी को ख़त्म किया जा सके और ज़्यादातर लोगों को स्वरोजगार मिल सके |

पूरे देशभर में हजारों लोग इस योजना का लाभ ले चुके हैं और प्रतिमाह 20 से 30 हजार रूपए कमा रहे हैं | अगर आप भी चाहें तो उन लोगों की तरह ही 20 से 30 हजार रूपए प्रतिमाह कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अपना CSC Center खोलना होगा | वैसे तो आप सभी जानते ही होंगे कि इससे पहले हम CSC Center और उसके द्वारा पैसे कमाने से संबंधित पहले ही एक पोस्ट बना चुके हैं | जिसे आप भी चाहें तो पढ़ सकते हैं और CSC Center से संबंधित जानकारी पा सकते हैं |

Common Service Center खोलने के लिए जिन चीज़ों की ज़रुरत पड़ती है, वो हम आपको अपनी उस पोस्ट में बता चुकें हैं | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको CSC Center के लिए ऑनलाइन Apply करना सिखाते हैं |

How To Apply For CSC Center Online -

Common Service Center या CSC Center खोलने के लिए आपको अब कहीं जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह काम आप घर बैठे-बैठे बड़ी आसानी से कर सकते हैं |


इसके लिए आपको केवल एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा | आइए अब देखते हैं कि ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भेजते हैं - 

Steps To Apply For Common Service Center Online -

Step 1. सबसे पहले CSC Registration Portal पर जाएँ और वहाँ जाने के लिए यहाँ पर Click करें - Click Here To Register


Step 2. CSC पोर्टल पर जाने के बाद New VLE Registration के निचे बने Click Here To Register Button पर Click करें |

how to apply for common service centre online

Step 3. अब अपना आधार नंबर डालकर Authentication Type* चुनें और फिर Captcha Code डालकर उसे Submit करें |

how to apply for csc center online

Step 4. इसके बाद Generate OTP पर Click करें और फिर OTP Enter करके Validate OTP Button पर Click करें |

how to apply csc center online

आपका मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस दोनों आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होने चाहिए अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा |


Step 5. अब आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल्स दिखेंगी और साथ मे एक फॉर्म भी दिखाई देगा जिसे आपको भरना होगा |


Step 6.  फॉर्म में आपको CSC और अपनी कुछ डिटेल्स भरनी होंगी और फिर Continue Button पर Click करना होगा |


Step 7. इसके बाद आपको अपनी बैंकिंग डिटेल्स भरनी होंगी और फिर दोबारा से Continue Button पर Click करना होगा |


Step 8. साथ ही साथ आपको यहाँ अपने Pan Card और एक Cancelled Cheque की Copy भी Upload करनी होगी |

यहाँ Pan Card और Cancelled Cheque का Size 100 KB से कम होना चाहिए, अन्यथा वह Upload नहीं होंगे |


Step 9. अब आपको अपने CSC Center की बाहरी-आंतरिक फोटो को Upload करना होगा, जोकि Geo Tagged होनी चाहिए |

Geo Tag Photos बनाने के लिए हमारे इस वाले पोस्ट को ज़रूर पढ़ें - How To Make Geo Tag Image Online ?


Step 10. अब अपने Infrastructure से संबंधित कुछ डिटेल्स भरें और फिर Internet Provider को Select करके Agree & Submit पर Click करें |


Infrastructure Details में आपको जो Details भरनी है, वो कुछ इस प्रकार है -
1.) No. Of Computers.
2.) No. Of Employees. 
3.) Computer Peripherals/ Accessories.
4.) Biometric Device. (If Available)
5.) Other Devices.
6.) Services. 

Step 11. अब आपको एक Application Reference Number मिलेगा, जिससे आप अपने Status को Check कर पाएँगे |

इसके अलावा आपका Application Reference Number आपकी Registered Email Id और मोबाइल नंबर पर भी भेज दिया जाएगा | अपना Application Status Check करने के लिए इस लिंक पर Click करें - Click Here To Check Your Application Status.

Application Approve होने के बाद आपको CSC Center खोलने का Licence मिल जाएगा और फिर आप अपना काम शुरू कर पाएँगे | इसके अलावा दोस्तों अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ भी संपर्क कर सकते हैं -

Toll Free Number: 1800 3000 3468
Email: helpdesk@csc.gov.in

इसी के साथ दोस्तों हमारी यह पोस्ट यहीं पर समाप्त होती है और हमें उम्मीद है कि आपको यह बहुत पसंद आई होगी |

उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे कि - How To Apply/ Register For CSC (Common Service Center) Online.

इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -

1.) जानें CSC Centre (Common Service Center) क्या है और आप इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

2.) UIDAI ने बच्चों के लिए जारी किया 'बाल आधार' कार्ड, जानें कैसे बनेगा और क्या है खासियत !

3.) How To Reset Axis Bank Internet Banking Login Password Step By Step in Hindi ?

4.) जल्द ही बदल जाएगा आपका मोबाइल नंबर, 1 जुलाई से 13 अंकों के साथ आएगा नया नंबर !

5.) नहीं चुका पा रहे हैं बैंक लोन या क्रेडिट कार्ड का बिल तो अब टेंशन फ्री रहें, बस करें यह काम !
No comments :

No comments :

Post a Comment

You Can Write Your Problem Here