How To Do Complete KYC in Freecharge Wallet Online Step By Step in Hindi ?
How To Do Complete KYC in Freecharge Wallet Online ?
आज के इस पोस्ट में हम आपको Freecharge Wallet में अपनी KYC को घर बैठे-बैठे Complete करना सिखाएँगे | दोस्तों यदि आप Freecharge Wallet का इस्तेमाल करते हैं और उसमें KYC Complete करना सीखना चाहते हैं, तो फिर हमारी इस पोस्ट को अंत तक पूरा पढ़ें | जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि आरबीआई द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार सभी e-Wallets में KYC Complete करना अनिवार्य कर दिया गया था | जिसके चलते 28 Feb 2018 तक सभी e-Wallets में KYC Complete करनी ज़रूरी थी क्योंकि उसके बाद कोई भी ग्राहक बिना KYC के अपने e-Wallet को इस्तेमाल नहीं कर सकता था |
लकिन हालही में आरबीआई द्वारा कहा गया है कि कोई भी ग्राहक मिनिमम KYC करके भी अपने e-Wallet को चला सकते हैं | मिनिमम KYC पूरी करने के लिए ग्राहकों को एक वैध पहचान पत्र का नंबर देना होगा | वैध पहचान पत्र में ग्राहक अपनी वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आदि का नंबर दे सकता है | मिनिमम KYC करने पर ग्राहक दस हज़ार रूपए तक का लेन-देन कर सकता है | Freecharge Wallet में भी आप मिनिमम केवाईसी पूरी करके अपने वॉलेट को इस्तेमाल कर सकते हैं |
जिसके लिए आपको अपनी वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आदि में से किसी एक पहचान पत्र का नंबर देना होगा | तब जाकर आपके Freecharge Wallet में आपकी KYC Complete होगी अन्यथा KYC Complete नहीं होगी | तो चलिए दोस्तों अब आपका ज़्यादा समय बर्बाद ना करते हुए हम आपको Freecharge Wallet में KYC को Complete करना सिखाते हैं |
लेकिन उससे पहले यदि आप चाहें तो हमारे इस वाले पोस्ट को पढ़ सकते हैं - How To Do Complete KYC For Oxigen Wallet Online Step By Step in Hindi ?
Steps To Complete Your Full KYC Online in Freecharge Wallet (Upgrade Wallet) -
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Freecharge Wallet को Open करके Popup में आए Update Button पर Click करें |
Step 2. Popup Message ना आने पर Home Screen में बने Update Button पर Click करें |
Step 3. अगली स्क्रीन में आपको Voter ID, Pan Card और Passport में से किसी एक ID Proof को Select करना होगा |
Step 4. इसके बाद अपना नाम (जैसा ID Proof में है) और ID Proof Number डालकर Submit Button पर Click करें |
Step 5. अपना Name और ID Proof Number Submit करते ही आपके Freecharge Wallet में KYC Complete हो जाएगी |
तो इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपने Freecharge Wallet में किसी एक ID Proof से KYC Complete कर सकते है |
उम्मीद करते हैं आप समझ गए होंगे - How To Do Complete KYC in Freecharge Wallet Online Step By Step in Hindi.
इसके अलावा दोस्तों यदि आप चाहें तो हमारे निचे दिए गए पॉपुलर पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं -
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment
You Can Write Your Problem Here